(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Major Review: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की ये कहानी जरूर देखनी चाहिए, Adivi Sesh हिला देंगे, Prakash Raj रुला देंगे, Saiee Manjrekar जीत लेंगी दिल
Major Review In Hindi: मेजर में मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता बने प्रकाश राज का एक डायलॉग है कि संदीप की कहानी वो नहीं है कि वो कैसे शहीद हुए. ये तो वो कहानी है कि वो कैसे जिए.
शशि किरण तिक्का
अदिवि शेष, प्रकाश राज, रेवती,शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर
Adivi Sesh Saiee Manjrekar Major Review In Hindi: ये कहानी है मुंबई में 26/11 को हुए आतंकवादी हमले में देश के लिए शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Sandeep Unnikrishnan) की. लेकिन कहानी सिर्फ उनकी शहीदी की नहीं है, उनके जिंदगी की है, उनके माता पिता की है, उनके प्यार की है, उनके जज्बातों की है. कहानी में मेजर संदीप की जिंदगी को दिखाया गया है, सिर्फ 26/11 पर ही फोकस नहीं किया. इस फिल्म को देखने के बाद आपको मेजर संदीप की जिंदगी को करीब से देखने समझने का मौका मिलता. क्या आप जानते हैं कि एक फौजी किन हालातों से गुजरता है..जब वो आतंकियों से जंग लड़ रहा होता है. उस दौरान वो सिर्फ एक मोर्चे पर नहीं लड़ रहा होता. कई मोर्चों पर लड़ रहा होता है, और उसके साथ उसका परिवार भी एक जंग
लड़ रहा होता है.
एक्टिंग - मुझे इस फिल्म में कोई एक्टर दिखा ही नहीं. दिखे तो मेजर संदीप और उनका परिवार. लगा ही नहीं कि ये कोई किरदार हैं.ऐसा लगा जैसे असल जिंदगी के लोग पर्दे पर अपनी जिंदगी की कहानी बयां कर रहे हैं. Adivi Sesh ने मेजर संदीप के किरदार को निभाया नहीं है जिया है. शेष इतने कमाल के लगते हैं, इतने नेचुरल लगते हैं कि आपको उनसे प्यार हो जाता है. मेजर संदीप की जवानी से लेकर आर्मी में आने तक के दिन और फिर दुश्मनों से लोहा लेने के सीन. हर फ्रेम में शेष मेजर संदीप लगे हैं और इस फिल्म के बाद शेष के स्टारडम में गजब का इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें:- Pran: पान की दुकान पर प्राण को मिला था पहली फिल्म का ऑफर, पिता से छुपकर की थी शूटिंग
अभी वो साउथ में पॉपुलर हैं लेकिन इसके बाद वो हिंदी बेल्ट में बड़े स्टार बनेंगे. Saiee Manjrekar ने अपने किरदार को बड़े खूबसूरत और नेचुरल तरीके से निभाया है और दबंग 3 के बाद एक बार फिर लग गया है कि ये एक्ट्रेस कमाल की हैं. उम्मीद है इस फिल्म के बाद इनके टैलेंट का सही इस्तेमाल होगा. मेजर संदीप के पिता के किरदार में प्रकाश राज आपको हिला डालते हैं, रुला डालते हैं. एक शहीद का पिता अपने बेटे की कहानी जब सुनाता है तो कलेजा कांप जाता है. मेजर संदीप की मां के किरदरा में रेवती का काम जबरदस्त है.
एक सीन में जब मेजर के शहीद होने के बाद ये दोनों मां बाप मिलते हैं और रोते हैं तो आप उनके साथ रोते हैं. Sobhita dhulipala ने प्रमोदा का किरदार निभाया है जो ताज होटल में फंस जाती हैं और अपनी जान से ज्यादा उन्हें एक अनजान बच्ची का जान की परवाह है.उन्होंने भी कमाल का काम किया है. हर किरदार ने अपने किरदार को जिया है.
डायरेक्शन- Sashi Kiran Tikka ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. वो साउथ के काफी अच्छे डायरेक्टर हैं और इस फिल्म के बाद उनकी डिमांड बढ़नी तय है. फिल्म को कैसे डायरेक्ट किया जाता है ये बहुत से लोग उनसे सीख सकते हैं. कहानी को किस तरह से कहा जाता है. इसमें sashi की मास्टरी दिखती है. कहीं फिल्म खींची हुई नहीं
लगती. कहीं आपका कनेक्शन नहीं टूटता.आप बस फिल्म को महसूस करते जाता है. एक सीन में बारिश में बस में रोमांटिक सीन दिखाया गया है.और वो देखकर लगता है कि ऐसे भी रोमांटिक सीन शूट हो सकते हैं.
क्यों देखें- ये हमारे हीरो की कहानी है. मेजर संदी उन्नीकृष्णन की कहानी है.तो पहले वजह तो ये है कि आपको इसक फिल्म को देखना चाहिए. दूसरा ये फिल्म नहीं एक इमोशन है. एक जज्बात है. इसे महसूस कीजिए, और अगर सिनेमा से प्यार करते हैं तो अच्छी फिल्मों को देखना और उन्हें आगे बढ़ाना आपकी जिम्मेदारी तो उसे पूरा कीजिए और जरूर देखिए
मेजर...