(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adipurush Movie Review: प्रभास की इस खराब VFX वाली मॉर्डन रामायण का उद्धार प्रभु श्रीराम ही कर सकते हैं
Adipurush Review: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसा है रिव्यू.
ओम राउत
कृति सेनन, प्रभास, सनी सिंह, देवदत्त नागे, सैफ अली खान
Adipurush Movie Review In Hindi: हे राम और जय श्रीराम...ये फिल्म देखते हुए दो ही बातें दिमाग में आती हैं. हे राम इसलिए कि राम के नाम पर ये क्या बना डाला और जय श्री राम इसलिए क्योंकि राम नाम के सहारे ही आप इस फिल्म को झेल पाते हैं. मन में ये भी सवाल आता है कि क्या इसे यू सर्टिफिकेट इसलिए दिया गया कि दर्शक थिएटर के बाहर से ही यू टर्न ले लें. दिमाग में तो ये भी आता है कि हनुमान जी इस फिल्म की सारी रील्स को वहीं छोड़ आइए जहां से आप संजीवनी लाए थे.
जब इस फिल्म का टीजर आया था तो उसे काफी ट्रोल किया गया था. फिर कहा गया कि 600 करोड़ खर्च करके वीएफएक्स को ठीक किया गया है. फिर ट्रेलर आया जो ठीक था लेकिन फिल्म के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है.
कहानी
इस फिल्म की कहानी सबको पता है. श्रीराम की कहानी लेकिन यहां कहानी में कई चीजें बताई नहीं गई तो कई अधूरी छोड़ दी गई हैं और जिस तरह से ये कहानी बताई गई है वो आपको उस तरह से नहीं बांध पाती जैसा कि रामानंद सागर की रामायण का एक एपिसोड भी बांध लेता था.
कैसी है फिल्म
शुरुआत में फिल्म कुछ खास नहीं लगती. आप फिल्म से जुड़ते नहीं हैं लेकिन हनुमान जी की एंट्री के साथ फिल्म थोड़ी सी कनेक्ट करती है लेकिन इतनी नहीं जितनी आप रामायण सीरियल से कनेक्ट कर पाए थे. कोई भी किरदार आपसे उस तरह से नहीं जुड़ पाता जैसी आप उम्मीद करते हैं और खराब वीएफएक्स फिल्म का मजा और खराब कर देते हैं. अगर इतने करोड़ खर्च करके ऐसे ग्राफिक्स बने हैं तो हैरानी होती है कि रामानंद सागर ने उस दौर में कैसे इतने कमाल के ग्राफिक्स बना डाले थे. कुछ डायलॉग जिस तरह से बोले गए हैं वो आपको हैरान कर देते हैं. फिल्म में आस्था वाला एंगल ही गायब कर दिया गया है. युद्ध के सीन ऐसे लग रहे हैं जैसे zombies लड़ रहे हों. यहां शायद हॉलीवुड टच देने की कोशिश की गई है लेकिन बॉलीवुड टच ही गायब हो गया है. आपको पूरी फिल्म में बस श्रीराम का नाम सुनना अच्छा लगता है और कुछ नहीं.
एक्टिंग
प्रभास ट्रेलर में श्रीराम जैसे नहीं लगे थे. यहां भी शुरुआत में नहीं लगते लेकिन धीरे धीरे वो ठीक लगने लगते हैं. कृति सेनन अच्छी लगी हैं. लक्ष्मण के रोल में सनी सिंह ठीक हैं. रावण के रोल में सैफ कुछ खास इम्प्रेस नहीं करते. जिस तरह से रणवीर सिंह ने खिलजी का किरदार निभाया था. वैसी उम्मीद सैफ से थी लेकिन उन्होंने निराश किया. हुनमान जी के रोल में देवदत्त नागे ने अच्छा काम किया है.
म्यूजिक
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है. अजय अतुल ने इस डिपार्टमेंट में अच्छा काम किया है बीच बीच में जो चौपाइयां आती हैं वही आपको फिल्म झेलने की ताकत देती हैं. लेकिन बीच में श्रीराम और सीताजी पर फिल्माया गया एक गाना बचकाना लगता है.
अगर आप बच्चों को रामायाण के बारे में बताना चाहते हैं तो ये फिल्म दिखा सकते हैं..क्योंकि बच्चे आजकल के रील्स के जमाने में पूरे सीरियल्स तो देखेंगे नहीं लेकिन इस फिल्म को दिखाने के साथ आपको उनको पूरी जानकारी भी देनी होगी.
ये भी पढ़ें: Adipurush Release Live: 'आदिपुरुष' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, प्रभास-कृति की फिल्म को देखने सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़