एक्सप्लोरर
Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच
Selfiee Review: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'सेल्फी' आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म फैमिली एंटरटेनर है लेकिन साथ ही ये वन टाइम वॉच ही है.
![Akshay Kumar Emraan Hashmi Selfiee Review Film is a family entertainer but a one time watch Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/24/151b44c50cc6458aba4cb1dee21fbe0c1677216235076209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वन टाइम वॉच है अक्षय-इमरान की फिल्म 'सेल्फी'
Source : Instagram
सेल्फी
कॉमेडी-ड्रामा
Director
राज मेहता
Starring
अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पैंटी, नुसरत भरूचा
Selfiee Review: अक्षय कुमार फिर लौट आए है एक और रीमेक के साथ. अक्षय ने इस बार मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक किया है. इस बार साथ में इमरान हाशमी भी हैं. बॉलीवुड से लगातार लोग कुछ नया डिमांड कर रहे हैं ऐसे में क्या ये 'सेल्फी' वायरल होगी यानी लोगों को पसंद आएगी?
कहानी
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के गाने से जो फिल्म में भी एक सुपरस्टार विजय कुमार का रोल प्ले करे हैं.वहीं दूसरी तरह उनका सबसे फैन इमरान हाशमी एक RTO ऑफिसर ओम प्रकाश अग्रवाल का किरदार निभा रहे हैं. ओम प्रकाश अग्रवाल अपने फेवरेट स्टार विजय की हर फिल्म को देखता है और उसका बेटा भी विजय का बहुत बड़ा फैन होता है. एक दिन खबर आती है कि सुपरस्टार विजय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग भोपाल में करने के लिए आ रहे हैं, जिसे सुनकर ओम प्रकाश खुशी से झूम उठते हैं. उसका और उसके बेटे का बस एक ही सपना होता है कि वो बस विजय के साथ एक 'सेल्फी' लें. हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद यह मुमकिन तो नहीं हो पाता लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने सपने में भी नही सोचा होगा.
फिल्म की कहानी की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के गाने से जो फिल्म में भी एक सुपरस्टार विजय कुमार का रोल प्ले करे हैं.वहीं दूसरी तरह उनका सबसे फैन इमरान हाशमी एक RTO ऑफिसर ओम प्रकाश अग्रवाल का किरदार निभा रहे हैं. ओम प्रकाश अग्रवाल अपने फेवरेट स्टार विजय की हर फिल्म को देखता है और उसका बेटा भी विजय का बहुत बड़ा फैन होता है. एक दिन खबर आती है कि सुपरस्टार विजय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग भोपाल में करने के लिए आ रहे हैं, जिसे सुनकर ओम प्रकाश खुशी से झूम उठते हैं. उसका और उसके बेटे का बस एक ही सपना होता है कि वो बस विजय के साथ एक 'सेल्फी' लें. हालांकि, लाख कोशिशों के बावजूद यह मुमकिन तो नहीं हो पाता लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने सपने में भी नही सोचा होगा.
दरअसल, होता यूं है कि विजय को एक सीन की शूटिंग के लिए उसे ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है, लेकिन पता चलता है कि उनका लाइसेंस खो जाता है. ऐसे में जब वो ओम प्रकाश के पास लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस जाते हैं तो मीडिया उनका पहले से ही इंतजार कर रही होती है. ऐसे में उन्हें लगता है कि मीडिया को ओम प्रकाश ने जानबूझ कर पब्लिसिटी के लिए बुलाया है ताकि उनका मीडिया में नाम खराब हो जाए. इसके बाद आता है कहानी में ट्विस्ट जिसे देखने के लिए आपको सिनेमा घरों तक पहुंचना पड़ेगा.
एक्टिंग
जिस तरह से अक्षय कुमार रियल लाइफ में एक स्टार है, उन्होंने फिल्म में भी अपने स्टारडम को कायम रखा है. हमेशा की तरह इस बार भी इमरान हाशमी ने अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया है. एक पुलिस अफसर के किरदार में वो अच्छे लगे हैं.वहीं, नुसरत और डायना ने भी ठीक काम किया है. मृणाल का रोल भले ही छोटा हो लेकिन वह भी अपने किरादर में खूब जमी हैं.
जिस तरह से अक्षय कुमार रियल लाइफ में एक स्टार है, उन्होंने फिल्म में भी अपने स्टारडम को कायम रखा है. हमेशा की तरह इस बार भी इमरान हाशमी ने अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया है. एक पुलिस अफसर के किरदार में वो अच्छे लगे हैं.वहीं, नुसरत और डायना ने भी ठीक काम किया है. मृणाल का रोल भले ही छोटा हो लेकिन वह भी अपने किरादर में खूब जमी हैं.
म्यूजिक
'सेल्फी' के गाने भले ही रीमेक हैं, लेकिन इसके बावजूद गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. पार्टी थीम्स के गानों ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. म्यूजिक कंपोजर ने गानों को आज के समय के स्टाइल से रीमेक किया है, जो काफी शानदार है.
'सेल्फी' के गाने भले ही रीमेक हैं, लेकिन इसके बावजूद गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. पार्टी थीम्स के गानों ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. म्यूजिक कंपोजर ने गानों को आज के समय के स्टाइल से रीमेक किया है, जो काफी शानदार है.
निर्देशन
राज मेहता ने अपनी पिछली फिल्मों 'जुग-जुग जियो' और 'गुड न्यूज' की तरह ही इस फिल्म में भी उन्होंने भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाया है. राज ने फिल्म में एक फैन और सुपरस्टार के बीच के रिश्ते को बखूबी दर्शाया है. इस फिल्म में भी राज का डायरेक्शन अच्छा है.
राज मेहता ने अपनी पिछली फिल्मों 'जुग-जुग जियो' और 'गुड न्यूज' की तरह ही इस फिल्म में भी उन्होंने भरपूर कॉमेडी का तड़का लगाया है. राज ने फिल्म में एक फैन और सुपरस्टार के बीच के रिश्ते को बखूबी दर्शाया है. इस फिल्म में भी राज का डायरेक्शन अच्छा है.
कुल मिलाकर फिल्म एक बार देखने लायक है.यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है.अगर आपको फिल्म एंजॉय करनी है तो ज्यादा उम्मीदें लेकर न जाएं. इसे एक मसाला मूवी की तरह देखें और अपनी फैमिली के साथ फिल्म को एंजॉय करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)