Almost Pyaar with DJ Mohabbat Review: इश्क मोहब्बत प्यार.... फिल्म वालों का फेवरेट टॉपिक है. ना जाने इस पर कितनी फिल्में बनी हैं. लेकिन जब अनुराग कश्यप मोहब्बत की बात करेंगे तो बात अलग होगी और ये फिल्म अलग है और दिल को छू जाती है. 


कहानी
'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' में दो कहानियां साथ साथ चलती हैं.  दोनों में मासूम मोहब्बत दिखाई गई है. फिल्म में अलाया एफ और करण मेहता का डबल रोल है. फिल्म में एक कहानी डलहौजी की है जिसमें अलाया एफ ने अमृता और करण मेहता ने याकूब का किरदार निभाया है. मामला लव जेहाद तक पहुंच जाता है. हालांकि ऐसा कुछ होता नहीं बस उनके खुद के परिवार वाले इसे लव जेहाद मामला बना देते हैं. अमृता और याकूब दोनों घर से मासूमियत में भाग जाते हैं न तो उनका कोई शादी का इरादा होता है और ना ही वो किसी गलत इरादे के चलते भागते हैं. दूसरी कहानी लंदन की है. जिसमें अलाया एफ, आयशा और करण मेहता, हरमीत के किरदार में हैं. आखिर इन दोनों कहानियों में क्या कनेक्शन है यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. दोनो कहानियों को डीजे मोहब्बत यानी विकी कौशल जोड़ते हैं. 


एक्टिंग
आलाया ने शानदार काम किया है. वो फिल्म की जान हैं और alaya को देखकर लगता है की talent का नेपोटिज्म से कोई लेना देना नहीं है. Karan Mehta का काम जबरदस्त है. डेब्यू film से ही karan ने खुद को साबित कर दिया है. विकी कौशल ने भी अच्छी एक्टिंग की है


डायरेक्शन
अनुराग कश्यप ने हिंदी सिनेमा को अलग तरह की फिल्में दी हैं. उनका अपना स्टाइल है और फैन बेस है.  यहां भी वो अपना काम शानदार तरीके से कर गए हैं .अनुराग का डायरेक्शन और उनका कहानी कहने का तरीका दिल को छूता है.   


म्यूजिक
म्यूजिक सिचुएशन के हिसाब से  काफी अच्छा है.  फिल्म की पेस बनाए रखता है.  ये फिल्म अनुराग कश्यप का सिनेमा है और उनके फैंस के दिल को छुएगी. ये फिल्म सीख भी देती है की कुछ बेकार के मुद्दों पर बात और बवाल दोनों बंद कर देने चाहिए.  ये फिल्म देखिए. निराश नहीं होंगे 


ये भी पढ़ें:-K Viswanath Death: डायरेक्टर K Viswanath का निधन, अनिल कपूर, JR NTR समेत इन सेलेब्स दी श्रद्धांजलि