(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
An action hero Review: Ayushmann Khurrana और जयदीप की एक्टिंग दमदार, मगर कमजोर है कहानी
An action hero Review: एन एक्शन हीरो में आयुष्मान खुराना ने मानव के किरादर में अच्छी एक्टिंग की है. वो इस रोल में जमे हैं. वहीं जयदीप की एक्टिंग इस फिल्म की जान है. कहानी के मामले में फिल्म कमजोर है.
अनिरुद्ध अय्यर
आयुष्मान खुराना, जयदीप अहलावत
An action hero Review: आयुष्मान खुराना की जब कोई फिल्म आती है तो एक अलग उम्मीद होती है क्योंकि उन्होंने अपनी इमेज ही ऐसी बना ली है. इस बार वो एक्शन कर रहे हैं तो लगा कि इस बार कुछ नया होगा. ऊपर से जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर साथ हों तो लगा कि कुछ बवाल तो होगा ही लेकिन बवाल कुछ ज्यादा ही हो गया. जो शायद आपका हाजमा भी खराब कर सकता है.
कहानी
ये कहानी है मानव नाम के सुपरस्टार की जो हरियाणा में शूटिंग कर रहा है. जिस इलाके में शूटिंग हो रही है वहां के निगम पार्षद जयदीप अहलावत यानि भूरा के भाई विकी को मानव के साथ फोटो खिंचवानी है. कई घंटे इंतजार के बाद मानव फोटो खिंचवाने आते हैं लेकिन फोटो खिंच नहीं पाती और फिर मानव वहां से यूके निकल जाता है. विकी मानव के पीछे जाता है. विकी का कत्ल हो जाता है और फिर भूरा मानव के पीछे लग जाता है. कुछ और लोग भी मानव के पीछे लग जाते हैं. यूके की पुलिस क्यों भूरा के पीछे लग जाती है और आप कहानी के पीछे लग जाते हैं या लगने की कोशिश करते हैं. लेकिन लग नहीं पाते. इसके बाद कहानी कहां जाती है इसको आपको थिएटर में आकर ही पकड़ना होगा. ट्विस्ट भी आते हैं टर्न भी आते हैं लेकिन कहीं ना कहीं वो बचकाने भी लगते हैं.
एक्टिंग
आयुष्मान खुराना ने मानव के किरादर में अच्छी एक्टिंग की है. वो इस रोल में जमे हैं. ये किरदार उनकी बाकी फिल्मों से अलग है और आपको आयुष्मान को स्क्रीन पर देखकर मजा आता है. वहीं भूरा के किरदार में जयदीप अहलावत ने जान डाल दी है. जब वो हरियाणवी में डायलॉग बोलते हैं तो खूब तालियां बजती हैं. जयदीप की एक्टिंग इस फिल्म की जान है. एक्टिंग के मामले में फिल्म अच्छी है लेकिन कहानी के मामले में उतनी अच्छी नहीं है. अनिरुद्ध अय्यर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. पहला हाफ देखकर लगता है कि आगे और मजा आएगा लेकिन सेकेंड हाफ में लगता है कि कहानी कहां से कहां आ गई. पहले हाफ में कॉमेडी का तड़का भी अच्छा खासा है और आप खूब हंसते हैं लेकिन सेकेंड हाफ में ऐसा नहीं होता. ये फिल्म टुकड़ों में अच्छी है और पूरी तरह से आपको बांध नहीं पाती एंडिंग में आपको लगता है कि ये एक्शन हीरो तो केजीएफ के रॉकी भाई का पायरेटिड वर्जन है
फिल्म में मलाइका अरोड़ा खान और नोरा फतेही का गाना भी है लेकिन वो कोई वजह नहीं कि आप थिएटर जाएं आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की शानदार एक्टिंग के लिए आप ये फिल्म जरूर देख सकते हैं
रेटिंग -5 में से 3 स्टार
ये भी पढ़ें: -India Lockdown Review: कोरोना के दर्द को बखूबी बयां करती है मधुर भंडारकर की ये फिल्म, फिर से याद आ जाएगा लॉकडाउन