Angry Young Men Review: माथे से पसीना मत हटाइए, तकदीर की लकीरें भी यहीं होती हैं. डॉक्यूमेंट्री के लिए सलीम खान का इंटरव्यू ले रहे टीम से सलीम खान ये लाइन कहते हैं. बॉलीवुड के सबसे दबंग स्टार सलमान खान कहते हैं कि इतने इंटरव्यू दिए हैं लेकिन आज नर्वस हूं क्योंकि बात सलीम खान और जावेद अख्तर की करनी है. कहीं कुछ ऐसा वैसा मुंह से ना निकल जाए, जिनपर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए भी सलमान खान और जावेद अख्तर का पूरा परिवार लग जाए. उनकी कहानी कितनी खास और अहम है ये अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है.


कहानी
एक जमाना था जब राइटर्स को कुछ नहीं समझा जाता है, सब कुछ हीरो होता था.  बचा कुचा क्रेडिट हीरोइन और विलेन को मिलता था. राइटर्स का तो नाम तक क्रेडिट रोल में नहीं दिया जाता था लेकिन सलीम जावेद ने ये तय किया कि अगर क्रेडिट नहीं तो काम नहीं और इस तरह सलीम जावेद ने राइटर्स को इज्जत देने की मुहिम शुरू की. उसका असर ये है कि आज हर किसी को पता है कि राइटिंग में अगर दम होगा तो फिल्म या वेब सीरीज चल जाएगी. आज राइटिंग हीरो है, जो किसी को भी हीरो बना सकती है. ये कहानी उन्हीं सलीम जावेद की है, उनके फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी. कई सुपरस्टार्स को बनाने की कहानी, उनके अलग होने की कहानी, हिंदी सिनेमा में एक क्रांति की कहानी. तीन एपिसोड की इस सीरीज में सलीम जावेद के बारे में तमाम किस्से, तमाम बातें शेयर की गई हैं. जिनमें से कुछ आप जानते हैं और कुछ नहीं लेकिन जो भी हो देखने में मजा आएगा.



कैसी है सीरीज
सिनेमा से अगर इश्क है, सिनेमा अगर दिल में बसता है तो ये सीरीज देखकर मजा आ जाएगा. ये सीरीज आपको बहुत कुछ देकर जाएगी, जिंदगी का फलसफा सिखाकर जाएगी, ऐसा कुछ पढ़ाकर जाएगी जो किताबों और क्लासों में आप नहीं समझ सकते.  ये सीरीज आपको वो देगी जो किसी किताब में नहीं मिलेगा. इतने सारे सितारों को एक साथ लाना और उनसे सलीम जावेद पर बात करना. ये किसी आम इंसान के बस की बात नहीं थी, और यही इस सीरीज की खासियत है कि हर कोई सलीम जावेद के बारे में दिल खोलकर बात कर रहा है. कुछ ऐसा बताने की कोशिश कर रहा है जो अनसुना है, और ये सुनिए, जरूर सुनिए, सीखिए और महसूस कीजिए कामयाबी की उस दास्तान को जो हिंदी सिनेमा का चेहरा बदल गई. 


सीरीज की खासियत
इस सीरीज की खासियत ये है कि इसमें सिनैमैटिक लिबर्टी नहीं है, ये फिक्शन नहीं है, जो है असली है, रियल है, इसमें हंसी भी असली है इमोशन भी असली हैं और आंसू भी असली हैं. इसमें आपको ऐसे ऐसे सितारे बात करते दिख जाएंगी जिनके इंटरव्यू आपको कम दिखते हैं और अगर दिखते हैं तो वो इस अंदाज में कम दिखते हैं. ऐसे ऐसे किस्से सुनने को मिल जाएंगे जिसके बाद आपको उन किस्सों के साथ ये कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि ऐसा सुना था क्योंकि अब आपको पता चल जाएगा कि ये किस्से असली हैं.


कुल मिलाकर ये सीरीज देखी जानी जाहिए और हर हाल में देखी जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Randeep Hooda Net Worth: कम फिल्में करके भी करोड़ों के मालिक हैं रणदीप हुड्डा, नेटवर्थ जान लगेगा झटका