एक्सप्लोरर
Article 370 Review: यामी गौतम को इस तरह कभी नहीं देखा, ये शानदार Film जरूर देखिएगा
Article 370 Review: यामी गौतम ने आर्टिकल 370 में बेहद दमदार एक्टिंग की है. वहीं फिल्म भी काफी शानदार है. ये फिल्म कश्मीर और Article 370 को बेहतर तरीके से समझा पाती है.

यामी गौतम की आर्टिक 370 है शानदार फिल्म
Source : saregama_official
Director
आदित्य जांभले
Starring
यामी गौतम, अरुण गोविल, प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर , राज जुत्शी
Platform
थिएटर
Article 370 Review: कुछ फिल्में अच्छी होती हैं. कुछ बहुत अच्छी और कुछ उससे आगे की, ये तीसरे टाइप की है. यामी गौतम को इस फिल्म में देखकर मजा आ गया. ये बेहतरीन कमबैक है. कश्मीर पर पहले भी कई फिल्में बनीं हैं लेकिन Article 370 कमाल है. एक्शन और इमोशन को फिल्म में बखूबी तारीके से बैलेंस किया गया है. ये ऐसी फिल्म है जिसे जरूर देखा जाना चाहिए
कहानी
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकीं हैं जो देश के इतिहास को बताती हैं लेकिन Article 370 उन फिल्मों में से है जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था. यामी गौतम के काम ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. फिल्म में दिखाया गया है किस तरह Article 370 को हटाया गया और किन मुश्किलों से सरकार को गुजरना पड़ा था. इस फिल्म में यामी गौतम कश्मीरी अंदाज में नजर आई हैं. फिल्म की शुरूआत कश्मीर के सुन्दर घाटी से की गई है और फिर कहानी एक अच्छी पेस से आगे बढ़ती है.ये फिल्म उनके लिए है जो Article 370 को असल मायनों में समझना चाहते हैं और उस समय के हालातों को जानना चाहते हैं.फिल्म में अरूण गोविल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किरदार में काफी अच्छे लग रहे हैं. साथ ही जब आप फिल्म देखेंगे तो कश्मीर और Article 370 को बेहतर तरीके से जान पाएंगे.
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बन चुकीं हैं जो देश के इतिहास को बताती हैं लेकिन Article 370 उन फिल्मों में से है जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था. यामी गौतम के काम ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं. फिल्म में दिखाया गया है किस तरह Article 370 को हटाया गया और किन मुश्किलों से सरकार को गुजरना पड़ा था. इस फिल्म में यामी गौतम कश्मीरी अंदाज में नजर आई हैं. फिल्म की शुरूआत कश्मीर के सुन्दर घाटी से की गई है और फिर कहानी एक अच्छी पेस से आगे बढ़ती है.ये फिल्म उनके लिए है जो Article 370 को असल मायनों में समझना चाहते हैं और उस समय के हालातों को जानना चाहते हैं.फिल्म में अरूण गोविल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किरदार में काफी अच्छे लग रहे हैं. साथ ही जब आप फिल्म देखेंगे तो कश्मीर और Article 370 को बेहतर तरीके से जान पाएंगे.
एक्टिंग
यामी गौतम ने शानदार काम किया है पूरी फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको जोड़े रखा. यामी का ये एक्शन मोड आपके मन में अलग छाप छोड़ देगा. वहीं अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री का रोल निभाया है और वो अपने आप में काबिले तारीफ है. साथ ही सपोर्टिंग रोल में प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी ने अच्छा काम किया है. इस फिल्म का हर एक किरदार अपने आप में शानदार है.
यामी गौतम ने शानदार काम किया है पूरी फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको जोड़े रखा. यामी का ये एक्शन मोड आपके मन में अलग छाप छोड़ देगा. वहीं अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री का रोल निभाया है और वो अपने आप में काबिले तारीफ है. साथ ही सपोर्टिंग रोल में प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी ने अच्छा काम किया है. इस फिल्म का हर एक किरदार अपने आप में शानदार है.
डायरेक्शन
फिल्म Article 370 को आदित्य जांभले ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के जरिए जो कहना चाहते थे वो भी अच्छे से बताया गया है. फिल्म पर उनकी पकड़ नजर आती है और इस फिल्म को हाल की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाएगा और इसकी वजह कमाल का डायरेक्शन भी है. कुल मिलाकर ये फिल्म मिस मत कीजियेगा
फिल्म Article 370 को आदित्य जांभले ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के जरिए जो कहना चाहते थे वो भी अच्छे से बताया गया है. फिल्म पर उनकी पकड़ नजर आती है और इस फिल्म को हाल की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाएगा और इसकी वजह कमाल का डायरेक्शन भी है. कुल मिलाकर ये फिल्म मिस मत कीजियेगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion