एक्सप्लोरर
Advertisement
Bade Miyan Chote Miyan Review: अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती और पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए देख लीजिए, अच्छा एक्शन लेकिन घिसी पिटी कहानी
Bade Miyan Chote Miyan Review: अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने ईद पर फैंस को तोहफा दे दिया है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जानिए कैसी है फिल्म.
Director
अली अब्बास जफर
Starring
अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर
Platform
सिनेमाघर
Bade Miyan Chote Miyan Review: दूध मांगोगे तो खीर देंगे, लेकिन अच्छी कहानी मांगोगे तो चीर देंगे...अक्षय कुमार देंगे, टाइगर श्रॉफ देंगे, साउथ में कमाई करने के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन भी देंगे, विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भी देंगे,अच्छी लोकेशन,अच्छा एक्शन सब देंगे लेकिन अच्छी कहानी खुद ढूंढ लेना, ये फिल्म अच्छी है, बहुत लोगों को पंसद भी आएगी खासतौर पर अक्षय टाइगर और पृथ्वीराज के फैंस को लेकिन फिल्म में कई कमियां भी रह गई
कहानी
अब कहानी के बारे में क्या ही कहें..बड़े मियां और छोटे मियां हैं जो जाहिर है हीरो हैं तो आर्मी के टॉप सोल्जर तो होंगे ही और देश खतरे में है तो यही बचाएंगे, पृथ्वरीराज सुकुमारन विलेन हैं और वो देश के दुश्मन क्यों हैं ये आपको फिल्म शुरू होते ही पता चल जाता है, और बड़े और छोटे कैसे देश को बचाते हैं यही कहानी है, शुक्र ये है कि यहां पाकिस्तान को वैसे इस्तेमाल नहीं किया गया जैसे हर फिल्म में किया जाता है, वैसे यहां चीन का भी जिक्र है. अब जाहिर हैं हीरो दो हैं तो सामने भी दो देश हैं पाकिस्तान और चीन, बाकी कहानी में ऐसा कुछ नहीं जो बताया जा सके या स्पॉयरल दिया जा सके
कैसी है फिल्म
ये एक ठीक ठाक फिल्म है. ना बहुत अच्छी ना बुरी, फिल्म एक एक्शन सीक्वेंस से शुरू होती है, फिर खूब सारा एक्शन आता है, अक्षय और टाइगर के बीच की केमिस्ट्री अच्छी दिखती है, मानुषी छिल्लर एक्शन करती हुई अच्छी लगती हैं, फिल्म शूट काफी ग्रैंड तरीके से की गई है, कई एक्शन सीक्वेंस हैरतअंगेज हैं, देखकर मजा आता है लेकिन फिल्म कहानी में मार खा जाती है, कुछ नया नहीं है. आप आराम से कहानी का अंदाजा लगा लेते हैं, कई डायलॉग पर हंसी इसलिए आती है कि वो अच्छे हैं और कई पर हंसी इसलिए आती है कि वो काफी खराब है, लेकिन फिर वही घिसे पिटे डायलॉग सुनने को मिलते हैं, अक्षय टाइगर और पृथ्वीराज के फैंस को फिल्म अच्छी लगेगी क्योंकि ये तीनों जमकर एक्शन करते हैं और हीरोपंती दिखाते हैं, लेकिन अगर कुछ या देखने चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है, अगर एक मसाला एंटरटेनर देखना चाहते हैं तो देख सकते हैं
एक्टिंग
अक्षय कुमार काफी वक्त बाद एक्शन अवतार में दिखे हैं और जमे हैं, उन्हें एक्शन करते देख अच्छा लगता है, मजा आता है, टाइगर श्रॉफ को भी एक्शन करते देखे मजा आता है, ये उनका जोनर है और यहां वो जमे हैं, अक्षय के साथ उनकी केमिस्ट्री अच्छी लगती हैं, मानुषी छिल्लर शानदार लगती हैं, वो एक्शन अवतार में खूब जमी हैं. उन्हें एक्शन करते हैं देख ज्यादा मजा आता है, दो गोट लाइफ के बाद हालांकि पृथ्वीराज सुकुमारन को इस रोल में देखकर मजा नहीं आता लेकिन वो फिल्म में एक नई जान लाते हैं, अलाया एफ का काम भी अच्छा है, रोनित रॉय की एक्टिंग अच्छी है
डायरेक्शन
अली अब्बास जफर का डायरेक्शन एवरेज है, स्क्रीनप्ले पर उन्हें और मेहनत करनी चाहिए थी, उनके पास स्टार पावर थी लेकिन कहानी वो उस हिसाब से बुन नहीं पाए, शूट जितना शानदार था कहानी में अगर उस हिसाब से ट्विस्ट एंड टर्न डाले जाते तो और मजा आता, फिल्म में जबरदस्ती तकनीकी शब्द ठूसे गए हैं जो अच्छे नहीं लगते हैं.
कुल मिलाकर ये फिल्म एक मसाला एंटरटेनर है जिसे देखना हो तो दिमाग फ्रिज में रखकर जाएं लेकिन इसकी स्टार पावर और एक्शन की वजह से फिल्म को 3 स्टार दिए जा सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion