Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म की जान हैं विद्या बालन-माधुरी दीक्षित, खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त एंटरटेन करती है फिल्म
Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू.
अनीज बज्मी
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, राजपाल यादव
सिनेमाघर
Bhool Bhulaiyaa 3 Review: कार्तिक आर्यन एक बार फिर लौट आए हैं अपनी सबसे कामयाब फ्रेचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट यानि भूल भुलैया 3 के साथ. ये फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. इस बार रूह बाबा के साथ-साथ माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी हैं और फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ एक अच्छा मैसेज भी देती है. फिल्म शुरू होने पर लगा कि जैसे फिल्म बनाने से पहले स्क्रिप्ट के बारे में मेकर्स भूल ही गए लेकिन फिर लगा कि उन्हें स्क्रिप्ट कहां रखी है याद आ गया और फिल्म पटरी पर लौटी और फिर तो ये फिल्म काफी एंटरटेन करती है.
कहानी
2007 से लोगों के दिमाग में एक नाम बैठा हुआ है और वो है मंजुलिका. अब 2024 में भी मंजुलिका की ही कहानी आगे बढ़ती नजर आ रही है. 150-200 साल पहले बंगाल के किसी राजा ने अपनी बेटी मंजुलिका को जिंदा जलाकर मार डाला. लेकिन मंजुलिका कभी मरी ही नहीं यानि की उसकी आत्मा अब भी जिंदा है और उसको उसी राजमहल में एक दरवाजो के पीछे बंद करके रखा गया है. अब 2024 में भूतों को भगाने वाला रूह बाबा इस महल में आता है. इसका मकसद है मंजुलिका की आत्मा को हमेशा के लिए नष्ट करना ताकि राजमहल को बेचे जाने में आसानी हो. लेकिन कहानी आगे बढ़ती है तो मंजुलिका के साथ-साथ उसकी बहन अंजुलिका और भाई देबेंद्र भी सामने आ जाते हैं. अब रूह बाबा इन सबका सामना कैसे करेगा यही फिल्म की कहानी है. इन सबके बीच में रूह बाबा को राजघराने की ही एक लड़की से प्यार भी हो जाता है.
कैसी है फिल्म
फिल्म की शुरुआत इतनी खराब है कि लगता है शायद मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट लिखना ही भूल गए थे. मतलब कुछ भी चल रहा होता है, कुछ समझ नहीं आता, जबरदस्त हंसाने की कोशिश इरिटेट करती है. लेकिन फिर माधुरी दीक्षित की एंट्री के साथ फिल्म में जान लौटती है और सेकेंड हाफ में फिल्म काफी एंटरटेन करती है. विद्या और माधुरी फिल्म में एक नई जान डाल देते हैं, हालांकि कॉमेडी फिल्म में ज्यादा मजेदार नहीं है. कॉमिक पंच हल्के हैं लेकिन फिल्म का ट्विस्ट और मैसेज आपको एंटरटेन करता है. आपको लगता है कि कार्तिक वही कर रहे हैं जो पिछली बाली भूल भुलैया में कर चुके हैं लेकिन फिर कार्तिक चौंकाते हैं और फिल्म एक एंटरटेनिंग नोट पर खत्म होती है.
एक्टिंग
कार्तिक आर्यन की एक्टिंग अच्छी है लेकिन कहीं-कहीं ऐसा नजर आता है कि वो अब भी अक्षय कुमार की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन एंड तक आते आते वो ये शिकायत दूर कर देते हैं, हालांकि कार्तिक पर काफी मीम भी बनने वाले हैं और ये बात भी सही है कि हर कामयाब चीज के मीम बनते हैं. माधुरी दीक्षित फिल्म में कमाल की लगी हैं, आज भी उनका स्क्रीन प्रेंजेंस गजब का है. उनकी एक्टिंग भी कमाल है. विद्या कमाल की एक्ट्रेस हैं और यहां एक बार फिर ये साबित होता है. माधुरी के आगे वो कहीं कम नहीं लगीं. तृप्ति डिमरी का काम एवरेज है, ऐसा लग रहा है कि वो अब ज्यादा काम करने के चक्कर में कैरेक्टर में घुस नहीं रही हैं. विजय राज का काम अच्छा है. संजय मिश्रा, राजपाल यादव और अश्वनी खलसेकर की तिकड़ी वो मजा नहीं दे पाती जिसकी उम्मीद थी. छोटा पंडित राजपाल यादव निराश ही करते हैं.
डायरेक्शन
भूल भुलैया 3 का डायरेक्शन किया है अनीज बज्मी ने. अनीज ने इस फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट भी डायरेक्ट किया था. डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म के फर्स्ट हाफ पर उन्हें और काम करने की जरूरत थी. सेकेंड हाफ में फिल्म संभलती है लेकिन दर्शक पैसा पूरा देता है तो उसे एंटरटेनमेंट भी पूरा चाहिए.
कुल मिलाकर ये फिल्म दीवाली पर फैमिली के साथ देखी जा सकती है.