(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Call Me Bae Review: अनन्या पांडे की इस वेब सीरीज को पूरा देखने वालों को अवॉर्ड दिया जाना चाहिए, लेती है सब्र का तगड़ा इम्तिहान
Call Me Bae Review: अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' अमेजन प्राइम पर आ चुकी हैं. सीरीज देखने की सोच रहे हैं, तो एक बार ये रिव्यू पढ़ लीजिए. हो सकता है टाइम बच जाए.
कॉलिन डी'कुन्हा
अनन्या पांडे, वीर दास, वरुण सूद, गुरफतेह पीरजादा
Amazon Prime
Call Me Bae Review: आपकी मजबूरी जहां शुरू होती है वहां तक पहुंचना ही तो हमारा सपना है, इस वेब सीरीज में एक गार्ड 'Bae' यानी अनन्या पांडे से ये कहता है, और मेरा ये सवाल है कि क्या मजबूरी थी जो 8 एपिसोड की ये सीरीज बनाई गई और वो भी एक एपिसोड 35 से 40 मिनट का. इस सीरीज को मजबूरी में झेलना पड़ा ताकि जनता का वक्त बचाया जा सके
कहानी- बेला चौधरी यानी 'Bae' एक अमीर बिजनेसमैन की बीवी है, लेकिन अचानक एक दिन सड़क पर आ जाती है, फिर वो एक न्यूज चैनल में इंटर्न बन जाती है और एक स्टोरी के पीछे पड़ती है, फिर क्या होता है, क्या वो उस स्टोरी को पूरा कर पाती है, क्या उसे अपनी अमीरी वाली जिंदगी फिर मिलती है, इस कहानी को अगर आप 8 एपिसोड में देखना चाहते हैं तो आपकी हिम्मत को सलाम है, अमेजम प्राइम वीडियो पर देख लीजिएगा.
कैसी है वेब सीरीज- इस सीरीज को देखकर लगा कि इसका नाम कॉल मी बकवास या कॉल मी बोरिंग होना चाहिए था. 8 एपिसोड इतने ज्यादा हो जाते हैं कि झेले नहीं जाते. कुछ इस तरह के सीन दिखाए जाते हैं कि आपको लगता है कि ये तो भाई ज्यादा हो गया. स्क्रीनप्ले बहुत ज्यादा खराब है.
वेब सीरीज को अगर 4 एपिसोड में निपटा दिया जाता तो ये अच्छी सीरीज बन सकती थी लेकिन इसे बेवजह खींचा गया है और कहानी भी कुछ ऐसी खास नहीं है जो आपको चौंका सके. तो अगर बिल्कुल ही खाली टाइम हो और इस रिव्यू को पढ़ने के बाद भी हिम्मत हो तो देख लीजिएगा
एक्टिंग- अनन्या पांडे की एक्टिंग ठीक है, कई जगह वो कुछ ऐसे पंच मारती हैं जो मजेदार लगते हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है. कमजोर राइटिंग के आगे वो कुछ नहीं कर पातीं. वीर दास ने एक न्यूज एंकर के तौर पर ओवर द टॉप एक्टिंग की है और कहीं-कहीं लगता है कि ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया भाई. गुरफतेह पीरजादा का काम अच्छा है, वरुण सूद अच्छे लगे हैं, एक्टिंग बाकी सबने भी ठीक की है लेकिन इस सीरीज की राइटिंग काफी कमजोर पड़ गई.
डायरेक्शन- इशिता मोइत्रा ने इस सीरीज को क्रिएट किया है और कॉलिन डी'कुन्हा ने डायरेक्ट किया है और ये लोग अपना काम ठीक से नहीं कर पाए, इन्हें सीरीज की राइटिंग पर और काम करना चाहिए था. सीरीज मुद्दे पर आने में बहुत ज्यादा वक्त ले लेती है और तब तक दर्शक की दिलचस्पी खत्म हो चुकी होती है और उसका सब्र जवाब दे चुका होता है.
कुल मिलाकर ये सीरीज आपका टाइम पास भी नहीं करती तो अगर आप देखना चाहें तो अपने रिस्क पर देख लीजिएगा बाकी थिएटर तो है नहीं कि बाहर आ जाएंगे तो पैसे वेस्ट होंगे. अमेजन पर तो और भी अच्छे शो हैं वो देख लीजिएगा.