Call My Agent Bollywood Review: बॉलीवुड में कैसे होते हैं सितारों और एजेंटों के रिश्ते, सीरीज देख कर बढ़ेगी आपकी नॉलेज
बॉलीवुड सितारों का काम संभालने वालों की अपनी कोई जिंदगी नहीं होती. मगर तब भी उठते हैं उनकी पर्सनल लाइफ में तूफान. बहुत कुछ बताती है यह वेब सीरीज फिल्म इंडस्ट्री के बारे में.

शाद अली
रजत कपूर, आहना कुमरा, सोनी राजदान, आयुष मेहरा, राधिका सेठ, अनुष्का सावने, सुचित्रा पिल्लई
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेबसीरीज, कॉल माई एजेंट बॉलीवुड हमारी फिल्म इंडस्ट्री का नया चेहरा दिखाती है. उस बॉलीवुड का चेहरा, जहां 99 फीसदी लोग नाकाम होते हैं और पूरी जिंदगी रोते हैं. सीरीज शुरुआती मिनटों में ही बता है कि जो एक फीसदी लोग बॉलीवुड में सफल होते हैं वे अपनी कहानियां बना-बना के, बेच-बेच के दुनिया को बेवकूफ बनाते हैं. और लोग उनकी बातों को सच भी मान लेते हैं! बॉलीवुड एक बेकार जगह है. जंगल है. यहां या तो शिकार करो या शिकार हो जाओ. मगर इस क्रूर दुनिया के पीछे भी एक दुनिया है. एजेंसियों, एजेंटों और मैनेजरों की दुनिया. ये लोग सितारों को मैनेज करते हैं. एंडोर्समेंट, कॉन्ट्रैक्ट और फिल्में दिलाते हैं. इन्हें मैनेज करने का 10 परसेंट लेते हैं और खुद को स्टार मेकर्स कहलाना पसंद करते हैं.
करीब पौन-पौन घंटे की छह कड़ियों वाले कॉल माई एजेंट बॉलीवुड का यह पहला सीजन है. जो फ्रेंच सीरीज डिक्स पोर सेंट (टेन परसेंट) का हिंदी रूपांतरण है. कहानी बॉलीवुड सितारों को मैनेज करने वाले एजेंसी, आर्ट में काम करने वाले एजेंटों की है. सौम्यजीत दासगुप्ता उर्फ शोमू (टीनू आनंद) आर्ट का मालिक है. अचानक उसकी मौत के बाद सवाल उठता है कि आर्ट को कैसे बचाएं क्योंकि सितारों को संभालने के लिए कॉरपोरेट एजेंसियां तेजी से उभर रही हैं. बाजार में प्रतिस्पर्धा बहुत है. कई ऐक्टर नाखुश होकर एजेंसी छोड़ रहे हैं. उस पर शोमू की पत्नी भी आर्ट को बेचना चाहती है. मोंटी बहल (रजत कपूर) और ट्रीजा मैथ्यू (सोनी राजदान) आर्ट के सीनियर एजेंट हैं जबकि अमार अहमद (आहना कुमरा) और मेहरशाद सोडावाला (आयुष मेहरा) उनके जूनियर हैं. तभी अमार की असिस्टेंट के रूप में निया (राधिका सेठ) की एंट्री होती है. आर्ट में भी बहुत सारी वित्तीय गड़बड़ियां हैं. सरकारी ऑडिट अफसर जसलीन (अनुष्का सावने) आर्ट के खाते खंगाल रही है. आर्ट की इस हालत के बीच किरदारों की निजी जिंदगियों की उठा-पटक यहां है. साथ में सितारों-निर्देशकों के काम संभालने की बाजीगरी भी.
सीरीज को रीयल लुक देने के लिए यहां बॉलीवुड सितारों को लिया गया है, मगर यहां आपको वही चेहरे नजर आएंगे जिनकी चमक फीकी है. दीया मिर्जा, लारा दत्ता, जैकी श्रॉफ, नंदिता दास, अक्षरा हासन, सारिका, इला अरुण, लिलेट दुबे से लेकर अली फजल और ऋचा चड्ढा तक. तिग्मांशु धूलिया-टीनू आनंद जैसे डायरेक्टर-ऐक्टर और निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान भी मेहमान भूमिका में हैं. निश्चित यह चेहरे इस सीरीज को देखने की वजह नहीं हैं.
कॉल माई एजेंट बॉलीवुड की टोन मुख्य रूप से कॉमिक है. लेकिन कुछ बातें गंभीर ट्रैक पर चलती हैं. जिनमें मोंटी-निया का सबसे छुपा रिश्ता और अमार-जसलीन की लेस्बियन रिलेशनशिप. नेटफ्लिक्स जैसे ग्लोबल ओटीटी के साथ भारतीय दर्शकों को लिहाफ में छुपी कहानियां खुले में देखे को तैयार रहना चाहिए. इस सीरीज में किसी भारतीय सीरीज में लेस्बियन किरदारों की अब तक की यह संभवतः सबसे लंबी और बोल्ड कहानी है. सीरीज यह स्थापित करती है कि बॉलीवुड सितारों के पास उनके टैलेंट के अलावा एक और जो बड़ी चीज होती, वह है उनका अहंकार. वे लगातार एक-दूसरे से टकराते हैं. सितारों के डर भी यह सीरीज सामने लाती है.
आर्ट में काम करने वालों की जिंदगी के बीच यहां बॉलीवुड के चेहरे अपनी कहानियों के साथ अलग-अलग एपिसोड में आते हैं. लेकिन एक भी ट्रेक चमकदार नहीं है, जो आपको चौंका दे. ज्यादातर मामला ठंडा-कूल है. सीरीज में जो दो किरदार वाकई गर्मी पैदा करते हैं, वह रजत कपूर और आहना कुमरा हैं. दोनों का अभिनय शानदार है और उनके परिश्रम से सीरीज में जान बनी रहती है. हालांकि इस मामले में उन्हें कथा-पटकथा का भी साथ मिला है. सोनी राजदान यहां सीनियर एजेंट की भूमिका में सिर्फ चेहरा दिखाने को हैं. आयुष मेहरा और राधिका सेठ ने अपनी भूमिकाओं को किरदार की जरूरत के हिसाब से निभाया है. वे प्रभावित करते हैं.
कॉल माई एजेंट बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एजेंटों की भूमिका के बारे में बात जरूर करती है मगर इसमें गहराई नहीं है. ज्यादातर सतही है. बॉलीवुड की भाषा अंग्रेजी है, इसलिए यहां भी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी संवाद हैं. दुनिया में पहचान बना चुकी सीरीज के रूपांतरण में निर्देशक शाद अली और उनके लेखक कुछ अलग कर पाए हैं, यहां महसूस नहीं होता. यह शायद वह भी जानते हैं. इस पूरी टीम की आशा अगले सीजन पर टिकी है क्योंकि अंत में आर्ट के किरदार एक-दूसरे से विदा लेते हुए कहते हैं कि यह हमारा इंटरवेल हुआ है और उम्मीद है कि सेकंड पार्ट सुपर हिट होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

