एक्सप्लोरर
Advertisement
Chor Nikal Ke Bhaga Review: ट्विस्ट और टर्न से भरी कहानी जबरदस्त एंटरटेन करती है, यामी गौतम और सनी कौशल की एक्टिंग जबरदस्त
Chor Nikal Ke Bhaga Review: यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म 'चोर निकल के भागा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये फिल्म ट्विस्ट और टर्न से भरी है और एंटरटेनमेंट का फुल डोज देती है.
चोर निकल के भागा
सस्पेंस-थ्रिलर
Director
अजय सिंह
Starring
यामी गौतम, सनी कौशल, शरद केलकर
Chor Nikal Ke Bhaga Review: इन दिनों ओटीटी पर खूब कंटेट आ रहा है. कुछ खराब, कुछ अच्छा और कुछ सरप्राइजिंग. 'चोर निकल के भागा' ऐसी ही एक फिल्म है.काफी कम पब्लिसिटी के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये फिल्म सरप्राइज करती है.इसके ट्विस्ट एंड टर्न आपको खूब एंटरटेन करते हैं.ये ऐसी फिल्म है जिससे शायद उम्मीद कम थी और ये उससे ज्यादा डिलीवर करती है.
कहानी
एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक पैसेंजर के बीच मोहब्बत हो जाती है फिर वो पैसेंजर फ्लाइट अटेंडेंट को अपनी एक मजबूरी बताता है और दोनों फ्लाइट में एक बड़ी हीरों की चोरी करने के लिए राजी हो जाते हैं.लेकिन फिर फ्लाइट हाइजैक हो जाती है.कौन करता है फ्लाइट को हाइजैक? क्या ये चोरी कर पाते हैं? इसके बाद क्या होता है? यही कहानी है और इस कहानी को देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.
एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक पैसेंजर के बीच मोहब्बत हो जाती है फिर वो पैसेंजर फ्लाइट अटेंडेंट को अपनी एक मजबूरी बताता है और दोनों फ्लाइट में एक बड़ी हीरों की चोरी करने के लिए राजी हो जाते हैं.लेकिन फिर फ्लाइट हाइजैक हो जाती है.कौन करता है फ्लाइट को हाइजैक? क्या ये चोरी कर पाते हैं? इसके बाद क्या होता है? यही कहानी है और इस कहानी को देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.
कैसी है फिल्म
ये फिल्म जबरदस्त तरीके से एंटरटेन करती है.एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न आते हैंऔर ऐसा कुछ नहीं होता जिसका अंदाजा आप पहले से लगा सकें.हर बार कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद आपको नहीं होती.आप सोचते हैं कि ये एक हाइजैक है लेकिन उसमें भी एक ट्विस्ट निकलता है और एक के बाद एक आने वाले ये ट्विस्ट आपको फिल्म से बांधें रखते हैं.हर थोड़ी देर में फिल्म आपको चौंकाती है. खास बात ये है कि फिल्म करीब दो घंटे की है और बहुत तेजी से आगे बढ़ती है. कहीं बोर नहीं करती. कहीं आपको नहीं लगता कि ये सीन हट जाता या ये सीन क्यों डाला गया.फिल्म में गाने भी नहीं है और ये फिल्म के मूड को सूट भी नहीं करते और इस वजह से भी फिल्म की पेस जबरदस्त रहती है.
ये फिल्म जबरदस्त तरीके से एंटरटेन करती है.एक के बाद एक ट्विस्ट एंड टर्न आते हैंऔर ऐसा कुछ नहीं होता जिसका अंदाजा आप पहले से लगा सकें.हर बार कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद आपको नहीं होती.आप सोचते हैं कि ये एक हाइजैक है लेकिन उसमें भी एक ट्विस्ट निकलता है और एक के बाद एक आने वाले ये ट्विस्ट आपको फिल्म से बांधें रखते हैं.हर थोड़ी देर में फिल्म आपको चौंकाती है. खास बात ये है कि फिल्म करीब दो घंटे की है और बहुत तेजी से आगे बढ़ती है. कहीं बोर नहीं करती. कहीं आपको नहीं लगता कि ये सीन हट जाता या ये सीन क्यों डाला गया.फिल्म में गाने भी नहीं है और ये फिल्म के मूड को सूट भी नहीं करते और इस वजह से भी फिल्म की पेस जबरदस्त रहती है.
एक्टिंग
यामी गौतम ने फ्लाइट अटेंडेंट के किरदार में कमाल का काम किया है लेकिन यामी यहां आपको सरप्राइज करती हैं जैसा कि वो अपनी पिछली कुछ फिल्मों से करती आ रही हैं.उनका कैरेक्टर शेड्स बदलता है और हर शेड में उनके एक्स्पेशन कमाल के लगते हैं.सनी कौशल ने जबरदस्त काम किया है.सनी का कैरेक्टर भी शेड्स बदलता है और सनी ने जिस तरह से इस किरदार को निभाया है उससे लगता है कि वो काफी मंझे हुए एक्टर है और काफी फिल्में कर चुके हैं.शरद केलकर ने भी शानदार एक्टिंग की है वो एक इंवेस्टिगेंटिंग ऑफिसर के किरदार में हैं और उनकी पूछताछ को देखकर यही लगता है कि ये सच में कोई ऑफिसर ही पूछताछ कर रहा है.
यामी गौतम ने फ्लाइट अटेंडेंट के किरदार में कमाल का काम किया है लेकिन यामी यहां आपको सरप्राइज करती हैं जैसा कि वो अपनी पिछली कुछ फिल्मों से करती आ रही हैं.उनका कैरेक्टर शेड्स बदलता है और हर शेड में उनके एक्स्पेशन कमाल के लगते हैं.सनी कौशल ने जबरदस्त काम किया है.सनी का कैरेक्टर भी शेड्स बदलता है और सनी ने जिस तरह से इस किरदार को निभाया है उससे लगता है कि वो काफी मंझे हुए एक्टर है और काफी फिल्में कर चुके हैं.शरद केलकर ने भी शानदार एक्टिंग की है वो एक इंवेस्टिगेंटिंग ऑफिसर के किरदार में हैं और उनकी पूछताछ को देखकर यही लगता है कि ये सच में कोई ऑफिसर ही पूछताछ कर रहा है.
डायरेक्शन
अजय सिंह का डायरेक्शन अच्छा है. फिल्म में उन्होंने पकड़ बनाए रखी है.ज्यादातर कहानी एक प्लेन में फिल्माई गई है लेकिन तब भी आपको बोरियत नहीं होती.कहानी सधे हुए तरीके से ट्विस्ट एंड टर्न के साथ आगे बढ़ती है.
अजय सिंह का डायरेक्शन अच्छा है. फिल्म में उन्होंने पकड़ बनाए रखी है.ज्यादातर कहानी एक प्लेन में फिल्माई गई है लेकिन तब भी आपको बोरियत नहीं होती.कहानी सधे हुए तरीके से ट्विस्ट एंड टर्न के साथ आगे बढ़ती है.
कुल मिलकर ये एक मजेदार फिल्म है और एक ऐसी फिल्म है जिससे शायद उम्मीद कम थी और जिसका प्रमोशन कम हुआ लेकिन ओटीटी पर अगर कुछ अच्छा कंटेंट आता है तो लोगों तक पहुंच ही जाता है.उम्मीद है इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन