Damsel Review in Hindi: मुसीबतों का डटकर सामना करती और किसी की परवाह किए बिना अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाली नारी की कहानी आपने पर्दे पर कई बार देखी होगी, लेकिन कभी इस तरह से तो नहीं ही देखी होगी. जैसे नेटफ्लिक्स की फिल्म Damsel (डैम्जल) में दिखाई गई है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म अभी-अभी ही आई है. और आप स्क्रोल करते हुए इस फिल्म पर रुककर ये सोच रहे हैं कि ये फिल्म देखें या नहीं? तो ये रिव्यू आपके लिए ही है. पढ़ लीजिए इससे ये फैसला लेने में आसानी होगी कि फिल्म को टाइम देना चाहिए या नहीं.


कहानी:
कहानी प्योर फैंटेसी वर्ल्ड को बैकग्राउंड में रखकर बुनी गई है. जहां एलोडी (मिली बॉबी ब्राउन) अपने परिवार के साथ खुशी से रह रही है. उसके परिवार में एक छोटी बहन, पिता और सौतेली मां हैं. एलोडी के पिता एक छोटे सी जगह के मुखिया हैं, जिनके ऊपर ये जिम्मेदारी है कि उन्हें अपने लोगों को मौसम की मार की वजह से भूख से मरने से बचाना है. एक तरफ जहां एलोडी अपनी ही धुन में मस्त दुनिया घूमने की चाहत के साथ आने वाले दिनों के खूबसूरत सपने सजा रही है. वहीं मजबूरियों से जूझ रहे उसके पिता उसे एक ऐसी दुनिया में छोड़ आते हैं, जहां सबकुछ खूबसूरत दिखता तो है, लेकिन है नहीं.


एलोडी को शुरुआत में लगता है कि उसे उसके सपनों के राजकुमार का साथ मिलने वाला है. इस दूसरी खूबसूरत लगने वाली दुनिया में राजकुमार के साथ शादी करके एलोडी खुश ही हुई होती है कि उसे वो सब कुछ झेलना पड़ता है जो सालों से बहुत सी महिलाएं झेलती आ रही हैं. जब तक राज खुलता है तब तक देर हो चुकी होती है और राजकुमारी एलोडी खुद को एक अजीब से जानवर के सामने चारे की तरह पाती है. कही दूर पहाड़ों में बनी एक गुफा में वो छटपटा रही है और अपनी जिंदगी को बचाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा, ज्यादा कुछ बता देंगे तो मजा किरकिरा हो जाएगा. इसलिए, कहानी जानने के लिए जरूरी है कि आप फिल्म देख लें.






कैसी है फिल्म?
फिल्म का ट्रेलर देखने पर लगता है कि ये कोई एडवेंचर फैंटेसी मूवी होगी, जो कि है भी. लेकिन सिर्फ इतना ही समझना भूल होगी, क्योंकि ये उसके आगे की चीज है. नॉर्मली सर्वाइवल पर बेस्ड कहानियां सच्ची घटनाओं से प्रेरित या उसके आसपास की होती हैं. लेकिन इस फिल्म में ड्रैगन जैसा दिखने वाला एक अजीब सा जीव है, जिससे बचने की जद्दोजहद में हाथपैर मारती एक महिला दिखती हैं. यूं कहें कि ये पूरी फिल्म महिलाओं की समस्याओं को दिखाने के लिए 'मेटाफर' का इस्तेमाल करती नजर आ रही है. 


फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपने पापा की मजबूरियों की वजह से अपनी इच्छाएं मारने वाली औरत को अपने पति और ससुराल वालों से भी प्रताड़ित होना पड़ता है. सामाजिक दबाव में वो ये सबकुछ सह तो रही होती है, लेकिन अचानक से उसके सामने उन सभी समस्याओं का 'ड्रैगन' रूप सामने आता है. एक अंधेरी गुफा के अंदर फंसी लड़की को खुद को जिंदा रखने और नरभक्षी से बचाने की कोशिश करते हुए जीतती है. कुल मिलाकर फिल्म शानदार दुनिया के सहारे महिलाओं की समस्याओं पर भी लाइट डालती है और इस कमाल के आइडिया के साथ फिल्म धीरे-धीरे बेहतरीन होती जाती है. 


फिल्म में वीएफएक्स और सीजीआई का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. सब कुछ सच और अच्छा लगता है. समुंदर के पार कहीं कोहरे में छुपी खूबसूरत दुनिया के कुछ सीन्स इतने ओरिजनल लगते हैं कि आप न चाहते हुए भी बस उन्हें रुककर देखना चाहेंगे. इसके अलावा, फिल्म के एक्शन, सर्वाइवल की लड़ाई और आग फेंकता ड्रैगन आपको फिल्म में बांधकर रखने वाला है. हालांकि, फिल्म की शुरुआत धीमी है जो कई बार मन भटकाती है. इसलिए, फिल्म के अच्छे पार्ट को देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. 


एक्टिंग
अगर आप नेटफ्लिक्स देखते आए हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि आपने 'स्ट्रेंजर थिंग्स' नहीं देखा होगा. इस सीरीज में इलेवन के किरदार में दिखने वाली बिली बॉबी ब्राउन जितने दमदार रोल में दिखी थीं, वो उतने ही दमदार रोल में इस फिल्म में भी दिखी हैं. उन्होंने इसके पहले शरलॉक होम्स की बहन 'इनोला होम्स' बनकर भी काफी बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया ही था.


अब इस रोल में वो और भी जंची हैं. उनके फिल्म सेलेक्शन और एक्टिंग की सूक्ष्म चीजों को समझने की क्षमता देखकर लगता है कि कुछ ही सालों में वो हॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल होने वाली हैं. इसके अलावा, फिल्म में बाकी के कैरेक्टर्स का बहुत ज्यादा काम है भी नहीं, लेकिन जितना उन्हें करना था उतना उन्होंने किया है. एंजेला बेसेट, रॉबिन राइट और निक रॉबिन्सन ने अपने-अपने पार्ट को बेहतरीन तरीके से पेश किया है.


और पढ़ें: Avatar The Last Airbender Review in Hindi: 100 साल से ज्यादा की उम्र का ये 'एयरबेंडर' अब भी बच्चा है, जो आपको अलग दुनिया की सैर कराएगा