Dream Girl 2 Review: आयुष्मान की ये फिल्म जबरदस्त एंटरटेनर है, हंसी के जबरदस्त डोज के साथ सोशल मैसेज भी मिलेगा
Dream Girl 2 Review: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू.
राज शांडिल्य
आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह
Dream Girl 2 Review In Hindi: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की हर फिल्म देखने के बाद दिमाग में यही आता है कि खुराना साहब कौनसी चक्की का आटा खाते हैं. ड्रीम गर्ल 2 देखने के बाद भी मैंने यही सोचा. एक बार उनसे इंटरव्यू में ये पूछा भी था लेकिन अच्छा एक्टर अपने काम से जवाब देता है और ड्रीम गर्ल 2 से उन्होंने फिर बता दिया है कि उनका अपना जोनर है और उस जोनर के वो बादशाह हैं. ड्रीम गर्ल 2 काफी एंटरटेनिंग है... ये फिल्म देखते हुए आप खूब हंसेंगे. सारी टेंशन भूल जाएंगे और थिएटर से कुछ मैसेज भी लेकर निकलेंगे. यही तो है ना सिनेमा.
कहानी
ये कहानी है मथुरा के एक लड़के करम यानि आयुष्मान की. करम के पिता जगजीत सिंह यानि अन्नू कपूर ने खूब सारा कर्ज लिया हुआ है. करम को परी यानि अनन्या पांडे से प्यार है और परी के पापा ने शादी का दबाव बना रखा है. अब करम करे तो क्या करे तो वो पूजा बन जाता है जो न जाने किस किस की ड्रीम गर्ल है. फिर क्या होता है. ये देखने आपको थिएटर जाना पड़ेगा और थिएटर ही जाइएगा क्योंकि इस ड्रीम गर्ल के साथ डेटिंग का मजा थिएटर में ही आएगा.
कैसी है फिल्म
पहले सीन से ही ये फिल्म मजेदार है, आप बिल्कुल बोर नहीं होते, खूब हंसते हैं. फिल्म अच्छी पेस से आगे बढ़ती है और आप ड्रीम गर्ल की इस दुनिया में गुम हो जाते हैं. अपनी सारी टेंशन भूल जाते हैं. एक के बार एक मजेदार सीन आते हैं और आपको एक सोशल मैसेज भी मिलता है बिना ज्ञान के मजेदार तरीके से.
एक्टिंग
आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो कमाल के एक्टर हैं और उन्हें लेकर को कहा जाता है वो सही कहा जाता है कि उनका अपना अलग जोनर है. ड्रीम गर्ल मैं सिर्फ पूजा की आवाज थी. यहां पूजा दिखती है और बेहद हसीन तरीके से आपका दिल जीत लेती है. अनन्या पांडे अच्छी लगी हैं, उन्होंने अच्छा काम किया है. करम यानि पूजा के पापा के किरदार में अन्नू कपूर शानदार हैं. आयुष्मान और उनकी केमिस्टी गजब की है. परेश रावल के कमाल का काम किया है, राजपाल यादव जबरदस्त हैं. अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, मनजोत सिंह सबका काम अच्छा है.
डायरेक्शन
राज शांडिल्य ने फिल्म को काफी अच्छे से डायरेक्ट किया है. उन्होंने ही फिल्म को नरेश कथूरिया के साथ मिलकर लिखा भी है. हर किरदार के साथ इंसाफ किया गया है. हर किसी को सही जगह दी गई है और फिल्म पर डायरेक्टर की पकड़ साफ नजर आती है. राज ने बताया है कि बिना ज्ञान दिए भी लोगों को अच्छी बातें समझाइ जा सकती हैं.
कुल मिलाकर फिल्म देखने लायक है. गदर 2 और ओएमजी 2 की कामयाबी के बीच ये फिल्म अपनी जगह जरूर बना लेगी.
ये भी पढ़ें: Anupama spoiler: अनुपमा को खाए जा रही पाखी की चिंता, बिजली का बिल देख डिंपी की बढ़ी टेंशन