एक्सप्लोरर
Govinda Naam Mera Review: मसाला एंटरटेनर है ये फिल्म, Vicky, कियारा और भूमि का दिखेगा नया अंदाज
Govinda Naam Mera Review: 'गोविंदा नाम मेरा' में पहली बार विक्की, कियारा और भूमि के साथ नजर आ रहे हैं. ये एक मसाला एंटरटेनर फिल्म है और दिमाग फ्रिज में रख दीजिएगा तभी फिल्म का मजा आ पाएगा.
![Govinda Naam Mera Review Released on Disney Plus Hot Star Vicky Kaushal, Kiara Advani and Bhumi Pednekar will be seen in new style Govinda Naam Mera Review: मसाला एंटरटेनर है ये फिल्म, Vicky, कियारा और भूमि का दिखेगा नया अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/6ebf85e965c6606ba56af6410c6145a41671164094118209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा नाम मेरा ओटीटी पर रिलीज (इंस्टाग्राम/ vickykaushal09)
गोविंदा नाम मेरा
मसाला एंटरटेनर
Director
शशांक खैतान
Starring
विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर
Govinda Naam Mera Review: कुछ फिल्में सिर्फ औऱ सिर्फ टाइम पास और एंटरटेनमेंट के लिए होती हैं.उन्हें देखते हुए दिमाग घर पर रख देना चाहिए और अगर घर पर ओटीटी पर फिल्म देख रहे हों तो दिमाग फ्रिज में रख दीजिएगा, तभी फिल्म का मजा ले पाएंगे. 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) भी ऐसी ही फिल्म है.एक हल्की फुल्की टाइम पास मसाला एंटरटटेनर.
कहानी
ये कहानी है गोविंदा यानि विक्की कौशल की है जो एक डांसर है. पत्नी गौरी यानि भूमि पेडनेकर से उसकी बनती नहीं है औऱ उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है सुक्कू यानि कियारा आडवाणी .गोविंदा का अपने बंगले के लिए अपने सौतेले भाई से झगड़ा चल रहा है. दोनों को ये करोड़ों का बंगला चाहिए. इसी बीच गर्लफ्रेंड और पत्नी के बीच फंसे गोविंदा की पत्नी का मर्डर हो जाता है.किसने किया ये मर्डर? किसे मिलेगा बंगला? क्या होगा आगे? इसके लिए आप हॉटस्टार पर ये फिल्म देख सकते हैं
ये कहानी है गोविंदा यानि विक्की कौशल की है जो एक डांसर है. पत्नी गौरी यानि भूमि पेडनेकर से उसकी बनती नहीं है औऱ उसकी एक गर्लफ्रेंड भी है सुक्कू यानि कियारा आडवाणी .गोविंदा का अपने बंगले के लिए अपने सौतेले भाई से झगड़ा चल रहा है. दोनों को ये करोड़ों का बंगला चाहिए. इसी बीच गर्लफ्रेंड और पत्नी के बीच फंसे गोविंदा की पत्नी का मर्डर हो जाता है.किसने किया ये मर्डर? किसे मिलेगा बंगला? क्या होगा आगे? इसके लिए आप हॉटस्टार पर ये फिल्म देख सकते हैं
एक्टिंग
गोविंदा के किरदार में विक्की कौशल खूब जमे है.पंजाबी मुंडे ने मराठी लड़के के किरदार को बड़े अच्छे तरीके से निभाया है. विक्की ने इस किरदार की बॉडी लैंग्वेज को अच्छे से पकड़ा है, वो आपको कहीं कहीं खूब हंसाते भी हैं और कहीं काफी बेचारे भी लगते हैं. ये विक्की का सबसे अलग तरह का किरदार है और इसे उन्होंने अच्छे से निभाया है. वहीं कियारा ने विक्की की गर्लफ्रेंड का किरदार अच्छे से प्ले किया है. उनके किरदार में नेगेटिव शेड्स भी आते हैं और यहां भी वो जमी हैं. विक्की की डांटने वाली पत्नी के किरदार में भूमि थोड़ा ओवर द टॉप लगती हैं. लेकिन ये किरदार ही ऐसा है. उन्हें देखकर भी मजा आता है. विक्की की मां के किरदार में रेणुका शहाणे ने कमाल का काम किया है. एक ऐसी मां का किरदार जिसे लकवा मार गया है और वो व्हील चेयर पर है.इस कैरेक्ट में रेणुका खूब जमी हैं और अपनी इमेज से हटकर उन्होने ये काम किया है.
गोविंदा के किरदार में विक्की कौशल खूब जमे है.पंजाबी मुंडे ने मराठी लड़के के किरदार को बड़े अच्छे तरीके से निभाया है. विक्की ने इस किरदार की बॉडी लैंग्वेज को अच्छे से पकड़ा है, वो आपको कहीं कहीं खूब हंसाते भी हैं और कहीं काफी बेचारे भी लगते हैं. ये विक्की का सबसे अलग तरह का किरदार है और इसे उन्होंने अच्छे से निभाया है. वहीं कियारा ने विक्की की गर्लफ्रेंड का किरदार अच्छे से प्ले किया है. उनके किरदार में नेगेटिव शेड्स भी आते हैं और यहां भी वो जमी हैं. विक्की की डांटने वाली पत्नी के किरदार में भूमि थोड़ा ओवर द टॉप लगती हैं. लेकिन ये किरदार ही ऐसा है. उन्हें देखकर भी मजा आता है. विक्की की मां के किरदार में रेणुका शहाणे ने कमाल का काम किया है. एक ऐसी मां का किरदार जिसे लकवा मार गया है और वो व्हील चेयर पर है.इस कैरेक्ट में रेणुका खूब जमी हैं और अपनी इमेज से हटकर उन्होने ये काम किया है.
डायरेक्शन
फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. शशांक का डायरेक्शन अच्छा है. फिल्म अच्छी पेस से आगे बढ़ती है. ट्विस्ट भी आते हैं. आप हंसते भी हैं लेकिन आपको कहीं ना कहीं ये 70 और 80 के दशक की फिल्मों वाला फील देती है. चोर पुलिस और आपस में उलझते किरदार.
फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. शशांक का डायरेक्शन अच्छा है. फिल्म अच्छी पेस से आगे बढ़ती है. ट्विस्ट भी आते हैं. आप हंसते भी हैं लेकिन आपको कहीं ना कहीं ये 70 और 80 के दशक की फिल्मों वाला फील देती है. चोर पुलिस और आपस में उलझते किरदार.
ये कोई ग्रेट फिल्म नहीं है. इसमें आपको कुछ ऐसा नया नहीं मिलेगा कि आप हैरान हो जाएंगे लेकिन अगर टाइम पास के लिए एंटरटेन होना चाहते हैं तो आप ये फिल्म देख सकते हैं. अगर विक्की कौशल, कियारा और भूमि के फैन हैं तो आपको मजा आएगा. बाकी जो लोग फिल्में बस एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं.ये फिल्म उन्हें पसंद आएगी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)