Gumraah Movie Review: एक और रीमेक...जी हां एक और रीमेक लेकिन ये बताइए क्या आपने ओरजिनल वाली देखी है? अक्सर जवाब होता है नहीं तो फिर रीमेक से दिक्कत कैसी? हां, ये दिक्कत हो सकती है कि कुछ नया क्यों नहीं करते लेकिन अगर हिंदी दर्शकों ने ओरिजनल वाली ज्यादा नहीं देखी और कहानी अच्छी है तो रीमेक में भी उतनी दिक्कत नही होनी चाहिए जैसी आजकल बॉलीवुड की हर छोटी बड़ी चीज से लोगों को होती है. गुमराह तमिल फिल्म THANDAM का रीमेक है. तेलुगू में ये फिल्म RED के नाम से बन चुकी है यानि साउथ वाले खुद इसका रीमेक बना चुके हैं और अब बॉलीवुड ने बनाया है. 


कहानी
एक मर्डर हो जाता है. पुलिस इसमें आदित्य रॉय कपूर को पकड़ती है. एसीपी रोनित रॉय की पहले से उससे दुश्मनी है और वो उसे फंसाना चाहता है लेकिन फिर आदित्य रॉय कपूर की शक्ल का एक और शख्स पकड़ा जाता है और केस उलझ जाता है. किसने मर्डर किया. इन्हीं दोनों में से किसी ने या फिर किसी तीसरे ने? यही कहानी है जो आपको थिएटर में देखनी पड़ेगी. इससे ज्यादा Spoiler हो जाएगा. 

 

कैसी है फिल्म
शुरुआत ठीक ठाक है. मर्डर का सीन हिला डालता है लेकिन फिर फिल्म ढीली पड़ जाती है. आप बोर होने लगते हैं और फर्स्ट हाफ खत्म हो जाता है लेकिन फिर सेकेंड हाफ में फिल्म गजब कर देती है जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं. आप बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा पाते कि क्या होगा? एक के बाद एक ऐसे ट्विस्ट आते हैं जो हैरान करते हैं और आप सीट से हिल नहीं पाते और क्लाइमैक्स आपको चौंकाता है. अगर फर्स्ट हाफ थोड़ा और बेहतर होता तो ये फिल्म शानदार हो सकती थी. 

 

एक्टिंग
आदित्य रॉय कपूर डबल रोल में हैं और दोनों रोल्स में उन्होंने अच्छा काम किया है. दोनों में अलग शेड्स हैं और उन्होंने दोनों शेड्स को बखूबी दिखाया है. मृणाल ठाकुर पुलिसवाली बनी हैं और गजब की लगी हैं. उनकी एक्टिंग भी कमाल है.उन्हें पुलिसवाली के अवतार में देखकर मजा आ जाता है. रोनित रॉय ने एसीपी के किरदार में शानदार एक्टिंग की है. 

 

डायरेक्शन
vardhan ketkar का डायरेक्शन अच्छा है लेकिन फर्स्ट हाफ पर और मेहनत की जरूरत थी. कुछ ट्विस्ट वहां भी डाले जाने चाहिए थे. लेकिन सेकेंड हाफ में डायरेक्शन कमाल है. एक सेकेंड के लिए आप पलक नही झपकाते है.

 

म्यूजिक
ketan sodha का म्यूजिक ठीकठाक है. ऐसी फिल्म में ज्यादा गाने होने ही नहीं चाहिए लेकिन फिर भी डाले गए हैं जो बहुत एवरेज हैं.ऐसा कोई गाना नहीं जो आपको याद रहे. कुल मिलाकर अगर क्राइम थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म देख सकते हैं.