Half Love Half Arranged Review: हाफ ही अच्छी है अमेजन मिनी टीवी की ये वेब सीरीज, पढ़िए फिर भी क्यों देखी जा सकती है
Half Love Half Arranged Review: वेब सीरीज का क्रेज लोगों को सिर चढ़कर बोलता है. अमेजन मिनी टीवी पर मानवी और करण की सीरीज रिलीज हुई है.
![Half Love Half Arranged Review maanvi gagroo karan wahi web series review in hindi Half Love Half Arranged Review: हाफ ही अच्छी है अमेजन मिनी टीवी की ये वेब सीरीज, पढ़िए फिर भी क्यों देखी जा सकती है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/13/5dd0dfca41f56038bbabbc22a5ba373c1697177048470355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिमरप्रीत सिंह
मानवी गगरु, करण वाही, सुप्रिया शुक्ला
Half Love Half Arranged Review: ओटीटी पर इन दिनों कंटेंट की बाढ़ आई हुई है. हर रोज ही कोई ना कोई वेब सीरीज या फिल्म आ जाती है. ऐसे में ओटीटी वालों के पास भी कंटेंट की कमी हो गई है. अमेजन मिनी टीवी कुछ नए तरह का कंटेट बना रहा है. उनकी एक और वेब सीरीज आई है. Half Love Half Arranged जैसा कि इसके नाम से ही लगता है कि कहानी क्या होगी. वैसी ही ये सीरीज भी है हाफ अच्छी और हाफ ठीक ठाक .
कहानी
ये कहानी है डॉक्टर रिया की जो की एक गायनॉकोलोजिस्ट हैं और वो बहुत ही प्लानिंग के साथ अपनी जिंदगी जीती हैं. किस उम्र में क्या करना है उसने अपने रूम की वॉल पर सब लिखा हुआ है. उसका एक बॉयफ्रेंड है जो उसे धोखा दे देता है और वो भी तब जब वो उसके प्रपोजल का इंतजार कर रही होती है. यहीं से कहानी इंटरस्टिंग होती है जब उसे अगले छह महीने में शादी करनी है क्योंकि वो 30 साल की हो रही है और अब उसे लड़का नहीं मिल रहा. फिर वो अपनी बुआ की मदद लेती हैं जो राजौरी गार्डन की प्रोफेशनल मैच मेकर है. अब यहीं वो मिलती है कई लड़कों से पर क्या उसकी शादी हो पाती है अगर होती है तो क्या अरेंज्ड मैरिज होती है या लव कम अरेंज्ड, ये तो आपको ये शो देखने के बाद ही पता चलेगा. ये शो रिलीज हुआ है अमेज़न मिनी टीवी पर. इसके 6 एपिसोड्स हैं और हर एपीसोड 20 - 22 मिनट का है यानि एपिसोड ज्यादा लंबे नहीं है.
कैसी है वेब सीरीज
इस सीरीज में लीड रोल में हैं मानवी गागरू और करण वाही. जो कि काफी फ्रेश पेयर है. शो की कई चीज़ें अच्छी हैं आप उनसे खुद को जोड़ पाते हैं. डॉक्टर रिया की फैमिली काफी दिलचस्प है उनके साथ वाले सीन बहुत अच्छे हैं, यहां अच्छे से दिखाया गया है कि हमारे पेरेंट्स के टाइम में और हमारे टाइम में कितना फर्क आ गया है. खासतौर पर लड़का और लड़की की सोच में. कई अच्छे मैसेज भी दिए गए हैं कि लड़की की उम्र अगर बढ़ रही है तो ऐसा नहीं कि किसी से भी शादी करवा दोंगे. मानवी के अपनी प्रेग्नेंट बेस्ट फ्रेंड्स के साथ के सीन्स अच्छे हैं. वैसे तो ये रोमांटिक शो है लेकिन कुछ खास इंटीमेट सीन्स नहीं हैं तो फैमिली के साथ आराम से देख सकते हैं.
क्या कमी है. इसमें कई ट्विस्ट्स भी हैं लेकिन कई सीन्स आपको खींचे हुए लगते हैं. कई जगह कहानी के बीच में कई और कहानियां डाली गई हैं जो ज्यादा रियल नहीं लगती. ऐसा लगता है कि इनकी जरूरत नहीं थी. म्यूजिक बिलकुल अच्छा नहीं है. कई जगह म्यूजिक सीन्स के साथ जा ही नहीं रहा और वो सीन को ख़राब कर देता है. लास्ट एपिसोड अच्छा है लेकिन एंडिंग नहीं, ऐसा लगता है कि अगला सीजन लाने के लिए एंडिंग पर ध्यान ही नहीं दिया गया. एंडिंग बिल्कुल असरदार नहीं है.
एक्टिंग
मानवी ने डॉक्टर रिया के किरदार में अच्छा काम किया है. वो काफी रियल लग रही हैं. करण ने भी अच्छी एक्टिंग की है लेकिन ऐसा लगता है इस शो में और भी कुछ हो सकता था जिससे ऐसे अच्छे एक्टर्स को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाता. फैमिली की कास्टिंग भी अच्छी है और सबने अच्छा काम किया है.
कुल मिलाकर ये एक onetime watch शो जिससे आप ज़्यादा उम्मीद मत रखिएगा. हां एक फ्रेश जोड़ी देखनी है और करने को कुछ नहीं है तो टाइम पास के लिए इस शो को देख सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)