Ishq In The Air Review: इन दिनों गजब हो रहा है,कई ऐसी वेब सीरीज का जमकर प्रमोशन हो रहा है जो देखने लायक नहीं हैं, और कुछ ऐसी वेब सीरीज हैं जो अच्छी हैं लेकिन उनका कोई खास प्रमोशन नहीं है. ऐसी ही एक वेब सीरीज आई है इश्क इन द एयर, ये वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है जिसे आप फ्री में देख सकते हैं. और इसे देखकर आपको पहला वो वाला बॉयफ्रेंड या वो वाली गर्लफ्रेंड याद आ जाएगी, अब ये वो वाला क्या है, ये इस सीरीज को देखकर पता चलेगा. 


कहानी
इंदौर का शर्मिला का लड़का नमन यानि शांतुन महेश्वरी पहली बार फ्लाइट से मुंबई जा रहा है. किस्मत उसे यहां काव्या यानि मेधा राणा से मिलवाती है जो मुंबई में हेयर स्टाइलिस्ट है. दोनों की पर्सनैलिटी अलग है, दोनों का रहन सहन अलग है, फ्लाइट लेट होती है और दोनों को साथ में वक्त मिलता है, और फिर शुरू होती है एक लव स्टोरी. आगे ये लव स्टोरी कहां जाती है, ये आपको खुद देखना होगा, कहानी सिंपल है लेकिन देखकर आप रिलेट करते हैं. आपको इसे देखकर अपनी लव स्टोरी याद आ सकती है.


कैसी है वेब सीरीज
ये काफी रिलेटेबल कहानी है, नमन जैसे लड़के आपको अपने आसपास खूब दिख जाएंगे या फिर हो सकता है आप खुद भी ऐसे हों. काव्या जैसी लड़कियां भी आपको अपने आसपास दिख जाएंगी, इस वेब सीरीज की खासियत है इसका सिंपल होना. चीजें जैसी हैं वैसी ही दिखाई गई हैं, बेवजह ओवर द टॉप जाने की कोशिश नहीं की गई. आजकल का मॉर्डन जमाना भी दिखाया गया है तो छोटे शहरों का सादापन भी. 5 एपिसोड की ये सीरीज बोझ नहीं लगती, हर एपिसोड लगभग 35 मिनट का है और हर एपिसोड में कहानी एकदम सही रफ्तार से आगे बढ़ती है. हम सबने जिंदगी में कभी ना कभी इश्क तो किया ही होता है और ये सीरीज आपको उसी इश्क की याद दिल देगी.


एक्टिंग
शांतुन माहेश्वरी ने काफी अच्छी एक्टिंग की है, वो इस किरदार में काफी सूट किए हैं. कैसे पहली बार प्लेन में बैठकर हवा टाइट होती है, या फिर कैसे पहली बार जब लड़की हाथ पकड़ती है तो माथे पर पसीना आ जाता है. मम्मी पापा से बात मनवाने के लिए दादी मां को मक्खन लगाना हो या फिर पापा की दुकान पर आई गर्लफ्रेंड से इशारों में बात करनी हो. शांतनु ने इस किरदार को अच्छे से निभाया है, उनकी मासूमियत आपका दिल जीत लेती है. मेधा राणा ने मुंबई की लड़की का किरदार परफेक्ट तरीके से प्ले किया है. एक बड़े शहर की लड़की को जब छोटे शहर के लड़के से प्यार होता है तो वो कैसे रिएक्ट करती है. उसके क्या सपने होते हैं, उसके लिए उस लड़के के सपने कितने मायने रखते हैं. मेधा ने इस किरदार को काफी सिंपल और रिलेटेबल तरीके से प्ले किया है और वो आपका दिल जीत लेती हैं. बाकी की सपोर्टिंग कास्ट का काम भी अच्छा है. 


डायरेक्शन
तन्मय रस्तोगी का डायरेक्शन अच्छा है, एक प्रिडिक्टेबल कहानी को उन्होंने रिलेटेबल तरीके से पेश किया है और दो अलग अलग कल्चर और पर्सनैलिटी के लोगों को अच्छे से दिखाया है.


ये भी पढ़ें: War 2: ऋतिक रोशन ने वॉर 2 के सेट से शेयर की तस्वीर, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किया ऐसा कमेंट