Jogira Sara Ra Ra Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की ये फिल्म जुगाड़ पर है लेकिन एंटरटेनमेंट का ही फुल जुगाड़ नहीं कर पाती
Jogira Sara Ra Ra Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म जोगीरा सारा रा रा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू पढ़ लें.
![Jogira Sara Ra Ra movie Review nawazuddin siddiqui neha sharma movie review in hindi Jogira Sara Ra Ra Review: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की ये फिल्म जुगाड़ पर है लेकिन एंटरटेनमेंट का ही फुल जुगाड़ नहीं कर पाती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/88ce0458b18f9a9c9e64e148f9add43c1685085549406355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुषाण नंदी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीवना वहाब
Jogira Sara Ra Ra Review: नवाज कमाल के एक्टर हैं..जो करते हैं मजा आ जाता है. यही सोचकर आप उनकी हर फिल्म देखते हैं. इसे भी मैंने यही सोच कर देखा लेकिन इस बार नवाज ने तो कहीं ना कहीं अपना काम किया लेकिन इस फिल्म का डायरेक्शन जुगाड़ू ही लगता है. कहानी को ठीक से पेश नहीं किया गया..कहीं कहीं हंसी आ जाएगी लेकिन बस आ जाएगी.
कहानी
ये कहानी है जोगी यानि नवाजुद्दीन सिद्दीक की जो एक नंबर का जुगाड़ू है और उसका काम है शादियां कराना. जोगी को नेहा शर्मा यानि डिंपल चौबे की शादी करानी है लेकिन फिर वो डिंपल के कहने पर ही शादी कैंसल करने का जुगाड़ करता है .आगे क्या होता है. बस यही कहानी है और ट्रेलर में आप ये देख भी चुके हैं.
एक्टिंग
नवाज हंसाने की कोशिश करते हैं.पूरी कोशिश करते हैं..हंसाते भी हैं लेकिन इतना नहीं कि आप टिकट खरीदकर उन्हें देखने जाएंगे. फिल्म में बीच बीच में हंसी आती है. अब वो बात और है कि उस वक्त आप बोर होकर बाहर ना चले गए हों. नवाज ने किरदार के साथ इंसाफ करने की कोशिश तो की है लेकिन नवाज को हम इससे बहुत बेहतर किरदारों में देख चुके हैं तो ऐसा लगता है कि डायरेक्टर ने उन्हें वेस्ट कर दिया. नेहा शर्मा अच्छी लगती हैं. उनका किरदार भी ठीक है. एक्टिंग भी ठीक है लेकिन कहानी में ज्यादा स्कोप नहीं था तो जो उनसे हो पाया उन्होंने कर दिया. संजय मिश्रा की एक्टिंग अच्छी है. मिमोह चक्रवर्ती का काम बेहतरीन है.
डायरेक्शन
कुषाण नंदी का डायरेक्शन काफी एवरेज है.ऐसा लगता है जैसे उन्होंने जुगाड़ से ही डायरेक्शन किया है. वो कहानी को बिल्कुल बांध नहीं पाते.और ये कहानी काफी ज्यादा बोर करती है.उन्हें फिल्म को पेश करने का बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए था.
कैसी है फिल्म
शुरुआत होते ही आपको पता चलने लगता है कि आगे क्या होगा.ऐसा कुछ नहीं होता जो आपको हैरान करने. ऐसा लगता है कि पूरी कहानी तो हम ट्रेलर में देख ही चुके हैं. बीच बीच में हंसी आती है तो लगता है कि इससे अच्छा तो यू ट्यूब के वीडियो ही देख लिए होते. यहां टाइम बर्बाद करने की क्या ही जरूरत थी.
ये भी पढ़ें: TMKOC की 'मिसेज सोढ़ी' ने असित मोदी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- 'अब कानून अपना काम करेगा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)