Kaam Chalu Hai Review: राजपाल यादव की ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होनी चाहिए थी, शानदार एक्टिंग और अहम मुद्दे का बेहतरीन कॉम्बिनेशन
Kaam Chalu Hai Review: राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है जी5 पर रिलीज हो गई. फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिए रिव्यू.
पलाश मुच्छल
राजपाल यादव, जिया मानेक, कुरांगी नागराज
जी5
Kaam Chalu Hai Review: राजपाल यादव ने एक बात साबित करदी है की वो अगर हंसा-हंसाकर आपके पेट में दर्द कर सकते हैं तो रुला-रुलाकर भी आपकी आंखें नम कर सकते हैं. और इस चीज का प्रमाण है उनकी फिल्म काम चालू है. सच्ची घटना पर आधारित ये फिल्म आपको बहुत ही मामूली सी चीजों पर विचार करने के लिए मजबूर कर देगी.
कहानी
एक छोटे से परिवार की ये कहानी है. जिसमें माता-पिता और उनकी बेटी है जिसे वो एक बहुत बड़ी क्रिकेटर बनाना चाहते हैं लेकिन माता-पिता का ये सपना खराब होता है उनके जीवन में आए एक गढ्ढे से. ये असलियत में हुआ सड़क का एक गढ्ढा है जो इस परिवार की नियति पूरी तरह बदल देता है. हमारे देश में आतंकवादी हमलों से ज्यादा लोग सड़क पर हुए गढ्ढों (Potholes) से मारे जाते हैं. फिल्म ऐसी ही एक सच्ची घटना को दर्शाती है. जिनके साथ वाकई में सड़क के एक गड्ढे की वजह से ये हादसा हुआ था उनका असली नाम मनोज पटेल है और ये कहानी उनकी और उनके परिवार की ही है.
कैसी है फिल्म
काम चालू है किसी भी बड़ी बजट और ज्यादा प्रमोशन वाली फिल्म से लाख गुना बेहतर है. ये फिल्म आपको एक पिता-बेटी के अनोखे रिश्ते का अहसास दिलाती है इसके साथ ही आपको ये सोचने पर मजबूर कर देती है की सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों को इंसाफ कब, कैसे और कहां मिलता है, मिलता है भी या नहीं. फिल्म के कुछ सीन आपको थोड़े खिंचे हुए लग सकते हैं लेकिन वो सीन्स इमोशन्स से इतने भरपूर हैं की वो आपको झकझोरकर रख देंगे. जब फिल्म खत्म होगी तो आपकी आखें भरी हुई होंगी और आपके दिमाग में होंगे अनगिनत सवाल. हालांकि जिस सोशल एक्टिविस्ट पर ये फिल्म आधारित है उनके संघर्षों को थोड़ा और बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता था. ताकि इस राष्ट्रीय चिंता के मुद्दे पर और रौशनी डल पाती.
एक्टिंग
फिल्म में राजपाल यादव हैं जो मनोज पाटिल का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही उनकी पत्नी का किरदार किया है जिया मानेक ने और इन दोनों की बेटी का रोल किया है चाइल्ड आर्टिस्ट कुरांगी नागराज ने. आपको घंटो तक हंसान वाले राजपाल यादव इस बार अपनी इस फिल्म से आपको रुला जाएंगे और आप यही सोचेंगे की क्या ये वही राजपाल यादव हैं जो अक्सर स्क्रीन पर कॉमेडी रोल में दिखाई देते हैं. जिया मानेक को जितना रोल मिला है उन्होंने बखूबी निभाया है. इसके साथ ही कुरांगी नागराज की एक्टिंग भी शानदार है.
डायरेक्शन
काम चालू है का डायरेक्शन किया है पलाश मुच्छल ने. पलाश ने अमिताभ बच्चन स्टारर 'भूतनाथ रिटर्न्स' और जॉन अब्राहम की 'ढिश्कियाऊं' का भी डायरेक्शन किया था. लेकिन जब आप जी5 पर रिलीज हुई काम चालू है देखेंगे तो ऐसा महसूस करेंगे की आप इन किरदारों के साथ वाकई में सीन में मौजूद हैं. फिल्म में 2 गाने हैं. और ये फिल्म एक बाहर दिख रही शांति के साथ दिमाग में चल रहे शोर का एहसास दिलाती है.
ये भी पढ़ें: फायरिंग की घटना के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सलमान खान, हाई सिक्योरिटी से लैस दिखे 'भाईजान'