Pyar Hai Toh Hai Review : Karan Hariharan और Paanie Kashyap की इस स्वीट लव स्टोरी में कुछ नया भले ना हो लेकिन एक फ्रेशनेस और ताजगी है
Pyar Hai Toh Hai: एक्टर करन हरिहरन और पानी कश्यप की फिल्म 'प्यार है तो है' एक सिंपल और स्वीट लव स्टोरी है. जिसमें दोनों की काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
Pradeep Choudhary
Karan Hariharan, Paani Kashyap
Pyar Hai Toh Hai Review: इन दिनों बड़े सारे स्टार किड्स लॉन्च हो रहे हैं....कई बड़े हो हल्ले के साथ आते हैं तो कई शांति से..ऐसा ही एक स्टारकिड और लॉन्च हुआ है. ये हैं मशहूर और कमाल के सिंगर हरिहरन के बेटे करन हरिहरन. उनके साथ नई हीरोइन पानी कश्यप को भी लॉन्च किया गया है. उनकी ये फिल्म मसाला फिल्मों की भीड़ के बीच एक स्वीट सी लव स्टोरी है. जिसमें एक ताजगी है,एक फ्रेश जोड़ी है और काफी सारी स्वीटनेस है.अक्सर ऐसी फिल्मों की बात नहीं होती लेकिन जब कंटेंट अच्छा हो तो बात होनी चाहिए
कहानी
ये कहानी है करन हरिहरन यानि अरमान और पानी कश्यप यानि निम्मो की है. दोनों बचपन के दोस्त हैं. अरमान निम्मो से प्यार करता है. लेकिन निम्मो को किसी और से प्यार हो जाता है. जब अरमान उससे अपने प्यार का इजहार करने आता है तब उसे ये बात पता चलती है तो उसका दिल टूट जाता है. फिर क्या होता है. क्या अरमान का प्यार जीतता है.क्या उसे निम्मो मिल पाती है. बस यही है फिल्म की कहानी जो बहुत नई तो नहीं है लेकिन ये नई जोड़ी अपने अंदाज से उसे प्यारा बना देती है.
एक्टिंग
करन हरिहरन के पिता बड़े सिंगर हैं. ऐसे में उनपर भी नेपोजिट्म का इल्जाम लग सकता है. लेकिन फिल्म में करन ने काफी अच्छा काम किया है. अरमान के किरदार में वो एक नयापन, एक फ्रेशनेस ले आते हैं. वो जिस तरह से प्यार में शिद्दत दिखाते हैं. आपको कोई बार उसपर तरस भी आएगा और उनसे प्यार भी होता है. यही उनके किरदार की खासियत है. कुल मिलाकर करन ने अच्छा काम किया है. पानी कश्यप भी न्यूकमर हैं. उनके साथ एक स्टार किड लॉन्च हुआ लेकिन पानी ने इसका प्रेशर लिए बिना अच्छा काम किया है. वो लगी भी खूबसूरत हैं. उनमें एक चार्म है जो दर्शक स्क्रीन पर महसूस करता है और उन्हें देखकर आपको लगता है कि एक प्रोमिसिंग एक्ट्रेस को देख रहे हैं.
कैसी है फिल्म
इस फिल्म की कहानी कोई महान नहीं है. आपको कहानी का अंदाजा लग जाता है.लेकिन फिल्म जिस तरह से सिंपल तरीके से बनाई गई है वो आपके दिल को छू जाती है.एक साफ सुथऱी फिल्म जिसे आप फैमिली के साथ देख सकते हैं. करन और पानी की केमिस्ट्री इस फिल्म को देखने की एक बड़ी वजह है. इस फिल्म को देखते हुए आप एक राहत सी महसूस करते हैं और अगर आपने कभी किसी से इश्क किया है तो उस शिद्दत को भी आप जरूर महसूस करेंगे.
डायरेक्शन
प्रदीप चौधरी का डायरेक्शन अच्छा है. हालांकि स्क्रीनप्ले और बेहतर हो सकता था. नए सितारों से उन्होंने अच्छा काम करवाया है. इसके लिए प्रदीप को क्रेडिट देना पड़ेगा. कुल मिलकर एक नई जोड़ी देखने के लिए आप थिएटर जा सकते हैं. लव स्टोरी देखने के शौकीन हैं तो फिल्म आपको अच्छी लगेगी.
ये भी पढ़ें-
जब इमरान हाशमी के साथ इंटीमेट सीन करते हुए बहक गई थीं ये हसीना, कट बोलने के बावजूद करती रहीं किस