Khel Khel Mein Review: फॉर्म में लौट आए अक्षय कुमार, मजा आएगा मोबाइल की दुनिया का ये सच देखकर
Khel Khel Mein Review: अक्षय कुमार की 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म 'खेल-खेल में' का रिव्यू आ गया है. आइए जानते हैं कि फिल्म कैसी है और इसे कितनी रेटिंग मिली है.
Mudassar Aziz
Akshay Kumar, Taapsee Pannu, Ammy Virk, Aditya Seal, Pragya Jaiswal, Vaani Kapoor
Khel Khel Mein Review: आजकल हमारी दुनिया मोबाइल में समा गई है, एक शख्स के जो राज मोबाइल में होते हैं वो शायद ही किसी को पता हों, ये मोबाइल क्या-क्या पंगे करवा सकता है, ये मोबाइल इस्तेमाल करने वाला हर शख्स जानता है, ये फिल्म मोबाइल के यही राज खोलती है और बताती है कि अगर हमारे आसपास के लोगों को मोबाइल खुल जाएं तो क्या क्या हो सकता है.
कहानी- ये इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्टैंजर्स का रीमेक है, कुछ दोस्त एक शादी पर मिलते हैं और एक गेम खेलते हैं, गेम ये है कि उनके मोबाइल पर जो भी कॉल या मैसेज आएगा उसे कोई दूसरा देखेगा, और फिर शुरू होता है वो खेल जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होती, ऐसे ऐसे राज खुलते हैं कि हंगामा हो जाता है, बवाल हो जाता है और हमें ये समझ आता है कि मोबाइल ने जिंदगी में क्या क्लेश मचाया हुआ है, कहानी इससे ज्यादा नहीं बताई जा सकती है, थिएटर जाकर देखिए
कैसी है फिल्म- ये एक मजेदार फिल्म है जिसे आप खूब एन्जॉय करेंगे. फिल्म में कॉमेडी कमाल की है. हर एक्टर अपने किरदार में फिट है और सबकी कॉमिग टाइमिंग अच्छी है. अक्षय, तापसी और एमी विर्क ने तो कमाल ही कर दिया है. फिल्म आपको कहीं बोर नहीं करती. आप फिल्म देखते हुए काफी एंटरटेन होते हैं, और आपको ये डर भी सताता है कि कहीं आपका मोबाइल किसी के हाथ लग गया तो क्या होगा? अगर आपके मोबाइल में कुछ ऐसे राज हैं तो ये फिल्म ये भी बताती है कि हर कोई अपनी जगह सही है और अपनी जगह गलत. लेकिन जिस एक काम के लिए ये फिल्म बनाई गई है यानि कि एंटरटेनमेंट, उसमे ये फिल्म पूरी तरह से कामयाब होती है.
एक्टिंग- अक्षय कुमार ने शानदार काम किया है. वो लगे भी काफी हैंडमस हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी अच्छी है. अक्षय ने इस फिल्म से अपनी हेराफेरी और हाउसफुल जैसी कॉमेडी की याद दिल दी है. तापसी पन्नू ने शानदार काम किया है और एक बार फिर दिखा दिया है कि वो आज की तारीख में सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. एमी विर्क का काम भी काफी अच्छा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग आपको काफी अच्छी लगेगी, वाणी कपूर की एक्टिंग भी काफी अच्छी है. फरदीन खान का काम अच्छा है. प्रज्ञा जायसवाल ने भी अच्छा काम किया है. आदित्य सील भी अपने रोल में जमे हैं.
डायरेक्शन - मुदस्सर अजीज का डायरेक्शन अच्छा है. एक अच्छे डायरेक्टर की ये खासियत होती है कि वो एक्टर्स की भीड़ के बीच भी हर किसी से अच्छा काम करवा लेता है और मुदस्सर इसमें माहिर खिलाड़ी साबित हुए हैं. फिल्म पर उनकी पकड़ नजर आती हैं. वो जो दिखाना चाहते थे वो अच्छे से दिखा पाए हैं.
कुल मिलाकर ये एक अच्छी कॉमेडी फिल्म है जो आपको खूब एंटरटेन करेगी और अक्षय कुमार के फैन हैं तो किसी हाल में मिस मत कीजिएगा.
रेटिंग- 3.5 स्टार्स.
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी पर धोखाधड़ी का आरोप, डांसर के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें क्या है मामला