Maharaja Review: अच्छी फिल्में अगर आप बनाते हैं तो वो लोगों तक पहुंच ही जाती हैं, फिर आप उन्हें प्रमोट करें या ना करें, कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग जब एक दूसरे से कहते हैं ना कि फिल्म अच्छी है तो उससे बड़ा प्रमोशन कुछ नहीं होता, ऐसा ही नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म महाराजा के साथ हो रहा है, लोग फिल्म को देख रहे हैं और दूसरों से कह रहे हैं कि भाई जरूर देखना, साल की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है, यकीन मानिए ये फिल्म अगर आपने देख ली ना तो सो नहीं पाएंगे, ये फिल्म आपके साथ रहेगी.
कहानी- महाराजा यानि विजय सेतुपति एक सैलून में काम करते हैं, एक घर में ट्रक घुस आता है जिससे उसकी पत्नी की जान जा चुकी है, और बच्ची की जान बच जाती है क्योंकि बच्ची को एक कूड़े का डिब्बा कवर कर लेता है, एक दिन लक्ष्मी की चोरी हो जाती है, और फिर महाराजा पुलिस के चक्कर काटता है, कौन है लक्ष्मी, क्यों महाराजा लक्ष्मी के चोरी होने से परेशान है, क्या होता है आगे, यही इस फिल्म का सस्पेंस है जो किसी हाल में बताया नहीं जा सकता और आपको ये देखना ही होगा.
एक्टिंग - विजय सेतुपति ने महाराजा के किरदार में जान डाल दी है, उनकी एक्टिंग को एक मास्टरक्लास की तरह लिया जा सकता है कि एक्टिंग कैसे की जाती है, जहां शांत रहना है वहां क्या एक्सप्रेशन होगा और जहां रौद्र रूप दिखाना है वहां क्या एक्सप्रेशन होगा, इसमें विजय के कई शेड्स दिखते हैं. हर किसी में वो बस कमाल काम कर गए हैं.
अनुराग कश्पय अच्छे डायरेक्टर हैं ये हम सब जानते हैं लेकिन आजकल वो एक्टिंग में बवाल काटे हुए हैं, यहां सेल्वम के किरदार में उन्होंने ऐसा काम किया है कि आपको उनसे नफरत हो जाएगी, इतनी शानदार एक्टिंग, रोल नेगेटिव है और अनुराग ने बता दिया है कि भाई सिनेमा को एक नया विलेन मिल गया है, आसिफा के रोल में ममता मोहनदास जबरदस्त हैं, बाकी के सारे किरदारों ने शानदार एक्टिंग की है.
डायरेक्शन - निथिलन स्वामिनाथन ने ये फिल्म डायरेक्ट की है और क्या कमाल का डायरेक्शन है, कहां किस सीन को कितना रखना है इसका अच्छे से ख्याल रखा गया है, कही भी फिल्म ढीली नहीं पड़ती है, एक के बाद एक ट्विस्ट आते हैं जो आपको एंटरटेन करते हैं और ऐसा क्लाइमैक्स जो हिला डालता है.
यह भी पढ़ें: स्टार जिससे अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के स्टारडम को था खतरा! एक फैसले ने बदल दी किस्मत, पहचाना क्या?