Main Atal Hoon Review: अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को करीब से दिखाती इस फिल्म की जान पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग है
Main Atal Hoon Review: फिल्म 'मैं अटल हूं' पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को करीब से दिखाती है. पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में शानदार काम किया है.
रवि जाधव
पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा
Main Atal Hoon Review: अटल बिहारी वाजपेयी, वो राजनेता जिनका विपक्ष भी मुरीद था..उनका किरदार निभाना अपने करियर को रिस्क में डालने वाला काम हो सकता था लेकिन पंकज त्रिपाठी ने ये किया और शिद्दत से वाजपेयी जी का किरदार निभाया. ट्रेलर देखकर भले ऐसा लगा रहा था कि वो पंकज त्रिपाठी ज्यादा लग रहे हैं लेकिन फिल्म देख लगा कि वो पंकज त्रिपाठी अटल जी ज्यादा लग रहे हैं
कहानी
ये अटल जी की जिंदगी की कहानी है.उनके बचपन से लेकर पीएम बनने तक का सफर लेकिन सिर्फ राजनीतिक सफर नहीं, निजी जीवन भी.एक इंसान के तौर पर,एक कवि के तौर पर, एक दोस्त के तौर पर कैसे थे अटल जी. ये फिल्म इस कहानी को दिखाती है और अच्छे से दिखाती है.
कैसी है फिल्म
अटल जी जैसे राजनेता के बारे में आज की जेनरेशन को शायद कम पता होगा ऐसे में ये फिल्म उनके लिए एक दस्तावेज हो सकती है हालांकि उन्हें जानने वालों के लिए शायद इसमें कुछ नया नहीं होगा. कुछ कम ही होगा लेकिन तब भी ये फिल्म देखने लायक है.अटल जी की कहानी को अच्छे से दिखाया गया है.उनके जीवन के कई पहलुओं को छुआ गया है. इतिहास की कई अहम घटनाओं के जरिए अटली जी की कहानी सधे हुए तरीक से दिखाने की अच्छी कोशिश की गई है. फिल्म कहीं भी बोरिंग नहीं लगती. कहीं भी खींची हुई नहीं लगती. आपको एंटरटेन भी करती है और कई जगह इमोशनल भी. कई जगह आप अटल जी के की शख्यित के फिर से दीवाने हो जाते हैं.
एक्टिंग
पंकज त्रिपाठी इस फिल्म की जान हैं. उन्होंने कमाल का काम किया है. अटल जी जैसी शख्सियत का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण है.थोड़ा सा गड़बड़ हुई कि उनके चाहने वाले हल्ला कर देंगे. अटल जी का हर अंदाज पंकज त्रिपाठी ने सधे हुए तरीके से पेश किया है. उनकी कविताएं हों या उनका भाषण. एक छोटी सी बच्ची जब लंच के लिए बुलाती है तो किस तरह से वो उसे पहले मना करते हैं और फिर हां. ये सीन कमाल का है. पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा इम्प्रेस करते हैं.जो अटल जी के पिता के किरदार में हैं. इसके लिए सपोर्टिंग कास्ट ठीक ठाक है.
डायरेक्शन
रवि जाधव का डायरेक्शन अच्छा है.उन्होंने फिल्म को दिलचस्प बनाने की पूरी कोशिश की है और वो इसमें कामयाब भी हुए हैं. राजनीतिक घटनाओं को जिस तरह से पेश किया गया है वो बोरिंग नहीं लगती और कहानी दिल को छूती भी है.
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक अच्छा है. फिल्म के फील के हिसाब से फिट बैठता है
कमी
अटल जी के बारे में जानने वालों को लगेगा कि ये सब उन्हें पता था वैसे भी इतनी बड़ी शख्सित की जिंदगी को एक फिल्म में समेटना मुश्किल है लेकिन ये कोशिश अच्छी है. कुल मिलाकर ये फिल्म देखने लायक है परिवार के साथ बेझिझक देखिए.