Sidharth Malhotra Mission Majnu: देशभक्ति एक ऐसा मसाला है जिसे फिल्ममेकर सालों साल से फिल्मों में इस्तेमाल करते आए हैं. अगर देश भक्ति की अलख ठीक से जला दी जाए तो फिल्म लोगों के दिलों को छू ही जाती है. ऐसे ही कुछ अनोखी कहानी है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू. फिल्म मिशन मजनू 20 जनवरी यानी आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.


कहानी- नाम से ही पता चल रहा है कि फिल्म में हीरो का एक मिशन होगा और मिशन क्या है ये फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है. पाकिस्तान 1971 का युद्ध हारने के बाद न्यूक्लियर बम बना रहा है और हिंदुस्तान को उसके इस मिशन को नाकाम करना है. अब जाहिर है ये काम तो हीरो ही करेगा.तो पाकिस्तान में दर्जी बनकर रह रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा पर ये जिम्मा आता है जो जाहिर है पूरा होता है. सिद्धार्थ पाकिस्तान में एक नेत्रहीन लडकी रश्मिका मंदाना से शादी कर लेते हैं. ये मिशन कैसे पूरा होता है और फिर रश्मिका का क्या होता है. इसके लिए आप नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म देख सकते हैं.


एक्टिंग- सिद्धार्थ मल्होत्रा शेरशाह से अपनी एक्टिंग का लोह मनवा चुके हैं..यहां भी वो एक कदम आगे निकले हैं..एक दर्जी और एजेंट के रोल में सिद्धार्थ बिल्कुल फिट हैं. कॉमेडी से लेकर एक्शन और इमोशन तक में सिद्धार्थ परफेक्ट हैं. रश्मिका ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो देख नहीं सकती. रश्मिका काफी प्यारी लगी हैं और एक्टिंग भी उन्होंने सधी हुई की है. कुमुद मिश्रा भी एजेंट के किरदार में हैं और उनकी एक्टिंग भी जबरदस्त है. शारिब हाशमी ने भी शानदार एक्टिंग की है 


शांतुन बागची का डायरेक्शन अच्छा है. फिल्म तेजी से मुद्दे पर आ जाती है और कहीं ढीली नहीं पड़ती है. इस फिल्म को सबसे बड़ा फायदा 26 जनवरी के आसपास रिलीज होने का मिलेगा. देशभक्ति का रंग इस फिल्म में जिस तरह से पिरोया गया है उससे फिल्म को फायदा जरूर होगा. फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है. केतन सोढा का म्यूजिक दिल को छूता है. रब्बा जानदा और माटी को मां कहते हैं गाने फिल्म में जब आते हैं तो दिल को छूते हैं. अगर सिद्धार्थ और रश्मिका के फैन हैं तो ये फिल्म जरूर पसंद आएगी और अगर देश भक्ति से जुड़ी फिल्में अच्छी लगती हैं तो ये फिल्म देखनी बनती है 


यह भी पढ़ें- Chhatriwali Review: सेक्स ऐजुकेशन की अनोखी दास्तां है 'छत्तरीवाली', यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू