Murder Mubarak Review: एंटरटेनमेंट मुबारक, नेटफ्लिक्स की ये फिल्म आपको एक अलग दुनिया में जाकर एंटरटेन करती है
Murder Mubarak Review: करिश्मा कपूर, सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी की फिल्म मर्डर मुबारक आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. अगर आप इसे देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू.
होमी अजदानिया
सारा अली खान, करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, डिंपल कपाड़िया
ओटीटी प्लेटफॉर्म
Murder Mubarak Review: मर्डर...किसी भी फिल्म में हो जाए तो सबको लगता है थ्रिल आ ही जाएगा, किसने मर्डर किया, सब अंदाजा लगाने लगते हैं. ऐसी फिल्में सबको ब्योमकेश बख्शी बना देती हैं, ऐसी ही एक फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई है, यहां मर्डर करके मुबारक कहा जा रहा है, नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एंड तक नहीं पता चल पाता कि मर्डर किसने किया है
कहानी
एक क्लब है, दिल्ली रॉयल क्लब, यहां अमीर नहीं, भयंकर वाले अमीर आते हैं, करोड़ों रुपए की मेंबरशिप और उसपर भी 20 साल की वेटिंग, यहां आने वाले लोग ऐसा दिखावा करते हैं, ऐसा दिखावा करते हैं कि बस बड़े से बड़ा फेंकू भी शरमा जाए, इसी क्लब में एक मर्डर हो जाता है, एक जिम ट्रेनर का और फिर पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुट जाती है कि मर्डर किसने किया है, क्लब के लोगों को मर्डर से कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें तो इस बात की चिंता है कि श्रदांजलि के लिए जो फोटो सोशन मीडिया पर डाली है वो परफेक्ट है या नहीं, ये एक अलग ही दुनिया लगती है, इसमें लव स्टोरी है, सेक्स है, जलन है, छल है, कपट है..वो सब है जो एक थ्रिलर फिल्म में होना चाहिए..इससे ज्यादा कहानी बताना ज्यादती होगी तो फिल्म देख डालिए.
कैसी है फिल्म
ये फिल्म शुरू से ही मुद्दे पर आ जाती है, पहले सीन से फिल्म एक दिलचस्पी जगाती है, मर्डर की तफ्तीश के साथ-साथ क्लब में आने वाले लोगों को चेहरे से मास्क जब उतरते हैं तो आपको जिंदगी का एक अलग ही रंग दिखता है, आपको समझ आता है कि लोग कितना दिखावा करते हैं, लोग जो दिखाते हैं वैसे नहीं हैं, यहां आपको हर थोड़ी देर में जिंदगी का एक अलग रंग दिखता है और आप उससे रिलेट करते हैं, मर्डर की तफ्तीश साथ साथ चलती है और आपको समझ ही नहीं आता कि मर्डर किया किसने है, एंड तक सस्पेंस बना रहता है और ये इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है.
एक्टिंग
इस फिल्म में इतने एक्टर हैं कि आप गिनते गिनते थक जाते हैं, पंकज त्रिपाठी ने एसीपी के किरदार को अपने ही तरीके से निभाया है, वो हर किसी को जी कहकर बुलाते हैं, और यहां वो पंकज त्रिपाठी है लगे हैं लेकिन खूब जमे हैं, सारा अली खान की एक्टिंग अच्छी है, उनकी एक अलग शेड दिखता है जो चौंकाता भी है, विजय वर्मा को स्पेस कम दिया गया है और वो ठीक है, इससे काफी बेहतर काम वो कर चुके हैं, करिश्मा कपूर कमाल की लगी हैं और उनका कैरेक्टर भी गजब है, उन्हें देखकर मजा आता है, संजय कपूर महाराजा के किरदार में खूब जमे हैं, डिंपल कपाड़िया का एक अलग ही रंग दिखता है जो अच्छा लगता है, टिस्क चोपड़ा का काम जबरदस्त है, कुल मिलाकर एक्टिंग के मामले में सारे कलाकारों ने शानदार काम किया है.
डायरेक्शन
होमी अदजानिया का डायरेक्शन काफी अच्छा है, फिल्म पर उनकी पकड़ साफ नजर आती है,मिस्ट्री के लिए जो दिलचस्पी क्रिएट होनी चाहिए वो उसे क्रिएट करने में कामयाब रहे हैं, इतने सारे कलाकारों से उन्होंने जिस तरह से काम लिया है वो भी अपने आप में कमाल है.
कुल मिलकर एक अच्छी मिस्ट्री फिल्म देखनी है तो जरूर देखिए ये फिल्म.