Neeyat Review In Hindi: विद्या बालन ने अपना एक ऐसा नाम बना लिया है कि फिल्में उनके नाम पर चलती हैं. बिना किसी हीरो को चलती हैं और दर्शकों को लगता है कि अगर फिल्म में विद्या बालन हैं तो वो कुछ तो अलग और नया करेंगी. चार साल बाद विद्या थिएटर में लौटी हैं और इस बार भी विद्या ने ऐसा ही किया है. इस फिल्म को विद्या बालन, डायरेक्टर अनु मेनन और प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा की हिट तिकड़ी ने बनाया है जो शकुंतला देवी जैसी फिल्म बना चुके हैं.
कहानी
ये कहानी है एक मर्डर की. बिजनेसमैन आशीष कपूर यानि राम कपूर अपने करीबी दोस्तों को अपने बर्थडे की पार्टी में बुलाते हैं. ये पार्टी स्कॉटलैंड में समंदर किनारे बने एक विला में है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जो आशीष कपूर का मर्डर हो जाता है. सीबीआई अफसर बनी विद्या बालन यानि मीरा राव इसकी जांच करती हैं. फिर क्या होता है...ये तो आपको थिएटर जाकर देखना होगा क्योंकि मर्डर मिस्ट्री में इससे ज्यादा चीजें नहीं बताई जा सकती.
एक्टिंग
विद्या की एक्टिंग हमेशा की तरह अच्छी है. उन्होंने किरदार को अलग तरीके से निभाने की कोशिश की है. ये जासूस हीरोगीरी दिखाता है लेकिन अलग तरीके से. विद्या ने इसे अपने स्टाइल में निभाया है और हर बार की तरह उनके फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आएगा और विद्या के लिए तो ये फिल्म देखी ही जा सकती है. राम कपूर का काम ठीकठाक है. राहुल बोस का किरदार ऐसा लगता है जैसे ओवर एक्टिंग कर रहे हैं. नीरज काबी, दीपानिता शर्मा, शहाना गोस्वामी, निकी अनेजा, शशांक अरोड़ा सबने अपने अपने किरदार में अच्छा काम किया है. फेमस यू ट्यूबर प्राजक्ता कोली भी इस फिल्म में एक्टिंग करती दिखी हैं और उनका काम भी अच्छा है.
कैसी है फिल्म
ये फिल्म आपको कुछ जगह हॉलीवुड की जासूसी फिल्मों वाला फील देती है. कुछ कुछ सीन्स में फिल्म काफी अच्छी लगती है. कहीं कहीं कहानी कसी हुई लगती है तो कहीं कहीं लगता है कि मामला ढीला है. स्क्रीनप्ले और कहानी पर और मेहनत की जानी चाहिए थी. कुछ कुछ चीजें बचकानी सी भी लगती हैं लेकिन कुल मिलाकर ये फिल्म ऐसी है कि इसे आप एक बार तो देख सकते हैं और विद्या बालन के लिए तो ये फिल्म जरूर देखनी जानी चाहिए.
म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक एवरेज है और इसे और बेहतर किया जा सकता था.
कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि विद्या बालन के लिए थिएटर चले जाइए.
ये भी पढ़ें: