Panchkriti- Five Elements: हम अक्सर कहते हैं कि कंटेट इज किंग और फिल्म अच्छी होगी तो चलेगी लेकिन कई बार अच्छी फिल्में आती हैं और उनमें कोई बड़ा सुपरस्टार नहीं होता तो उनके बारे में लोगों को पता तक नहीं चलता. ऐसी ही एक फिल्म आई है Panchkriti- Five Elements...इन दिनों ‘गदर 2’ ने काफी गदर काटा हुआ है..OMG 2 को भी लोग देख रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म के बारे में भी जान लीजिए क्योंकि अच्छे सिनेमा का शौक रखते हैं तो ये फिल्म देख सकते हैं.


कहानी -  फिल्म का नाम ही है Panchkriti और इसमें पांच अलग अलग कहानियां दिखाई गई हैं. कहानियों के नाम भी अजीबोगरीब हैं...खोपड़ी, परछाई, सुआटा, अम्मा और चपेटा...ये सारी कहानियां बुंदेलखंड के चंदेरी शहर की हैं.हर कहानी के नाम से ही पता चल रहा है कि इनमें हॉरर का डोज भी है...ये कहानियां किस तरह से एक दूसरे से जुड़ी हैं और कैसे अलग हैं, और क्या संदेश देती हैं. इसके बारे में ज्यादा नहीं लिखा जा सकता. इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.


कैसी है फिल्म - एक शब्द में कहें तो ये फिल्म अच्छी है...इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश है तो महिलाओं के सशक्तिकरण की भी बात की गई है ..स्वच्छ भारत अभियान पर भी फिल्म में मनोरंजक तरीक से बात की गई है...गांवों के रीति रिवाज...रंग ढंग...कल्चर को बड़े अच्छे से फिल्म में दिखाया गया है...पांचों कहानियां में आपकी दिलचस्पी बनी रहती है लेकिन एक दो कहानियों में दिलचस्पी का लेवल ज्यादा हो जाता है..ऐसा बाकी कहानियों में भी होता तो और मजा आता ...हालांकि स्क्रीन प्ले और राइटिंग को और बेहतर किया जाता तो ये अच्छी नहीं शानदार फिल्म हो सकती थी...


एक्टिंग - बृजेंद्र काला ने फिल्म में शानदार एक्टिंग की है. वो वैसे भी हर रोल में फिट बैठते हैं. यहां भी वो अपना काम बखूबी करते हैं. उमेश बाजपाई का काम भी अच्छा है. माही सोनी और तन्मय चतुर्वेदी की एक्टिंग भी अच्छी है . इनके अलावा बाकी के किरदारों ने भी ठीकठाक काम किया है


डायरेक्शन - संजय भार्गव का डायरेक्शन ठीक है लेकिन उन्हें स्क्रीनप्ले और राइटिंग पर और काम करना चाहिए था. अगर वो ऐसा करते तो फिल्म में और मजा आता.


म्यूजिक - बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक है लेकिन म्यूजिक कुछ खास नहीं है


कुल मिलाकर ऐसी फिल्में देखी जानी चाहिए क्योंकि ये हमारे गांव की बात करती हैं..हमारी संस्कृति की बात करती हैं और कुछ जरूरी संदेश भी देती हैं


यह भी पढ़ें-


Mai Hoo Naa में सुष्मिता सेन की एंट्री ऐसे नहीं थी स्क्रिप्टेड, शाहरुख ने किया था ये बदलाव! फिर इस वजह से फराह खान ने मांगी थी एक्ट्रेस से माफी