एक्सप्लोरर
Advertisement
Panchayat 3 Review: खूब एंटरटेन करेगी Jitendra Kumar की सीरीज 'पंचायत 3', तीसरी बार भी दिल जीत लेंगे फुलेरा गांव के लोग
Panchayat Season 3 Review: अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत सीजन 3 आ गया है. फिर जीतेंद्र फुलेरा गांव के सचिव के तौर पर दिखाई दिए हैं. वहीं फुलेरा गांव के लोग भी आपको खूब एंटरटेन करने वाले हैं.
Director
दीपक कुमार मिश्रा
Starring
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका
Platform
अमेजन प्राइम वीडियो
Panchayat Season 3 Review: आज के दौर में जब अलग अलग तरह का कंटेंट बन रहा है. AI आ गया है, तमाम तरह के विजुअल इफेक्ट्स आ गए हैं, थिएटर, लैपटॉप और मोबाइल की स्क्रीन पर ऐसा ऐसा कुछ होने लगा है जो सोचा भी नहीं जा सकता. ऐसे दौर में 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज का बनना ही हैरान करता है और बनने के बाद इसका दिल जीत लेना और भी हैरानी में डाल देता है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर पंचायत सीजन 3 आ गया है. करीब 35 से 40 मिनट के ये 8 एपिसोड एक बार फिर आपको फुलेरा गांव ले जाते हैं और वो एहसास कराते हैं जो शायद हम महसूस करना बंद कर चुके हैं.
पंचायत सीजन 3 कहानी
इस बार भी पंचायत सीजन 3 कहानी फुलेरा गांव की है, सचिव जी का ट्रांसफर रुक गया है या कहें कि रुकवा दिया गया है. फुलेरा पूर्व और पश्चिम को ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों पर विवाद होता है. विधायक और गांववालों के बीच टकराव होता है और सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ती है. प्रह्लाद जिंदगी में आगे बढ़ते हैं और इनकी कहानी के साथ साथ हम भी आगे बढ़ते हैं और सोचते हैं कि हम जिंदगी में कितना आगे बढ़ चुके हैं, कितना भाग चुके हैं. थोड़ा थमना चाहिए, रुकना चाहिए, गांव की ये कहानी महसूस करनी चाहिए.
इस बार भी पंचायत सीजन 3 कहानी फुलेरा गांव की है, सचिव जी का ट्रांसफर रुक गया है या कहें कि रुकवा दिया गया है. फुलेरा पूर्व और पश्चिम को ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों पर विवाद होता है. विधायक और गांववालों के बीच टकराव होता है और सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ती है. प्रह्लाद जिंदगी में आगे बढ़ते हैं और इनकी कहानी के साथ साथ हम भी आगे बढ़ते हैं और सोचते हैं कि हम जिंदगी में कितना आगे बढ़ चुके हैं, कितना भाग चुके हैं. थोड़ा थमना चाहिए, रुकना चाहिए, गांव की ये कहानी महसूस करनी चाहिए.
कैसी है पंचायत सीजन 3 वेब सीरीज?
पंचायत सीजन 3 सीरीज को देखने के बाद आपका अपने गांव जाने का मन करेगा और अगर आपका कोई गांव नहीं है तो किसी यार दोस्त के ही गांव जाने का मन कर जाएगा. पहले दो सीजन की तरह ही ये सीरीज आपको खुद से जोड़ लेती है, आपको काफी कुछ महसूस कराती है, मुफ्त का मकान लेने के लिए भी एक बेटा अपन बूढ़ी मां से लड़कर उसे घर से निकाल नहीं पा रहा ताकि उसे वो मकान मिल सके.
पंचायत सीजन 3 सीरीज को देखने के बाद आपका अपने गांव जाने का मन करेगा और अगर आपका कोई गांव नहीं है तो किसी यार दोस्त के ही गांव जाने का मन कर जाएगा. पहले दो सीजन की तरह ही ये सीरीज आपको खुद से जोड़ लेती है, आपको काफी कुछ महसूस कराती है, मुफ्त का मकान लेने के लिए भी एक बेटा अपन बूढ़ी मां से लड़कर उसे घर से निकाल नहीं पा रहा ताकि उसे वो मकान मिल सके.
गांव के लिए प्रह्लाद फौरन अपने बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए ले आते हैं जबकि आज कोई 5 रुपए नहीं देता. प्रह्लाद का विकास से ये कहना कि तू अपने बेटे की पढ़ाई की चिंता मत कर, आपको बताता है कि इंसानियत और मासूमियत दोनों जिंदा हैं. ये वेब सीरीज आपको अहसास दिलाती है कि शहरों में जिंदगी भले काफी आगे भाग गई हो लेकिन जिस सुकून की तलाश ये बड़े शहरवाले करते हैं वो गांव में ही मिलता है,.
पंचायत सीजन 3 सीरीज की कहानी बिल्कुल किसी कविता की तरह आगे बढ़ती है. एक ऐसी रफ्तार से जो ना तेज ना ज्यादा धीमी बस आप इसके साथ चलते जाते हैं और बड़े सिंपल से सीन आपको काफी कुछ महसूस करा जाते हैं, सिखा जाते हैं, कुछ दे जाते हैं. जब ये वेब सीरीज खत्म होती है तो आपको लगता है यार जिंदगी में गांववाले जीते हैं हम तो जिंदगी काट रहे .
एक्टिंग
'पंचायत 3' की जान इसकी राइटिंग और एक्टर्स हैं, इस बार भी हर एक एक्टर ने कमाल किया है. सचिव के रोल में जीतेंद्र कुमार फिर से लाजवाब हैं, वो फुलेरा गांव वापस आकर खुश भी होते हैं और यहां की दिक्कतों से परेशान भी, रिंकी से इश्क भी करते हैं और उन्हें पढ़ाई भी करनी है, हर एक्सप्रेशन में वो लाजवाब हैं. प्रधान जी के किरदार में रघुबीर यादव की एक्टिंग बेमिसाल है, वो ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग को आप रिव्यू कर ही नहीं सकते. हर बार कमाल का काम करते हैं.
'पंचायत 3' की जान इसकी राइटिंग और एक्टर्स हैं, इस बार भी हर एक एक्टर ने कमाल किया है. सचिव के रोल में जीतेंद्र कुमार फिर से लाजवाब हैं, वो फुलेरा गांव वापस आकर खुश भी होते हैं और यहां की दिक्कतों से परेशान भी, रिंकी से इश्क भी करते हैं और उन्हें पढ़ाई भी करनी है, हर एक्सप्रेशन में वो लाजवाब हैं. प्रधान जी के किरदार में रघुबीर यादव की एक्टिंग बेमिसाल है, वो ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग को आप रिव्यू कर ही नहीं सकते. हर बार कमाल का काम करते हैं.
नीना गुप्ता का काम शानदार है, सोशल मीडिया पर अक्सर बड़े मॉर्डन अंदाज में नजर आने वाली नीना गुप्ता यहां सिंपल सी साड़ी में दिल जीत ले जाती हैं. प्रह्लाद के किरदार में फैसल मलिक का काम जबरदस्त है, बेटे के जाने के बाद एक बाप पर क्या बीतती है, ये फैसल आपको अच्छे से महसूस करा देते हैं. विकास के किरदार में चंदन रॉय ने फिर से कमाल का काम किया है. रिंकी के किरदार में सान्विका कमाल लगती हैं, उनका सिंपल और सहज अंदाज दिल जीत लेता है.
बनराकस यानि भूषण के किरदार में दुर्गेश कुमार जबरदस्त हैं, वो गजब तरीके से पाला पलटते हैं और हर बार उनके एक्सप्रेशन कमाल होते हैं. बिनोद के किरदार में अशोक पाठक एक बार फिर कमाल कर जाते हैं. अब तो वो कांस तक जा चुके हैं और यहां उन्हें देखकर ये बात समझ आती है कि ये एक्टर वहां तक कैसे पहुंचा. विधायक जी बने पंकज झा जबरदस्त हैं, वो इस गांव में फसाद की पूरी जड़ हैं और इस किरदार को उन्होंने बड़ी मजबूती से निभाया है. क्रांति देवी के किरदार में सुनीता राजवर ने शानदार काम किया है.
राइटिंग और डायरेक्शन
चंदन कुमार ने इस सीरीज को लिखा है और दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, इस वेब सीरीज की बड़ी खासियत इसकी राइटिंग और डायरेक्शन है. कहीं ये खींची हुई नहीं लगती, कहीं ये ओवर द टॉप नहीं लगती, सिंपल सी चीजों को सिंपल तरीके से लिखा और पेश किया गया है. कहीं पर भी आपको डायरेक्टर की पकड़ ढीली नजर नहीं आती, हर किरदार को अहमियत दी गई है और इसलिए ये वेब सीरीज आपका दिल जीत ले जाती है.
चंदन कुमार ने इस सीरीज को लिखा है और दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, इस वेब सीरीज की बड़ी खासियत इसकी राइटिंग और डायरेक्शन है. कहीं ये खींची हुई नहीं लगती, कहीं ये ओवर द टॉप नहीं लगती, सिंपल सी चीजों को सिंपल तरीके से लिखा और पेश किया गया है. कहीं पर भी आपको डायरेक्टर की पकड़ ढीली नजर नहीं आती, हर किरदार को अहमियत दी गई है और इसलिए ये वेब सीरीज आपका दिल जीत ले जाती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट