Brahmastra Review: शानदार VFX के लिए देख सकते हैं रणबीर-आलिया की फिल्म, कुछ ऐसा दिखेगा जो पहले बॉलीवुड में नहीं दिखा
Brahmastra Review: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने जाने से पहले जान लीजिए इसका रिव्यू.
अयान मुखर्जी
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन
Brahmastra Review: जब किसी फिल्म की रिलीज से पहले उसके वीएफएक्स के ही ज्यादा चर्चे हों तो आपकी उम्मीदें बढ़ जाती हैं. ब्रह्मास्त्र के साथ ऐसा ही हुआ. हर जगह फिल्म से जुड़े लोगों ने बोला कि इसे बनाने में बहुत साल लगे. ग्राफिक्स पर बहुत काम हुआ. ऐसे ग्राफिक्स देखे नहीं होंगे लेकिन क्या वाकई ऐसा है? इस फिल्म के ग्राफिक्स फिल्म की जान है. आपको कुछ ऐसा दिखता है जो पर्दे पर पहले कभी नहीं दिखा लेकिन ऐसा बीच बीच में होता है. कई बार तो इतनी आग दिखती है कि लगता है भाई फिल्म ही फूंक दोगे क्या लेकिन फिर कुछ ऐसा नजर आ जाता है कि आप चौंक जाते हैं. फिल्म को बनाने में जितनी मेहनत की बात कही गई है वो कहीं ना कहीं नजर आती है.
कहानी
ये कहानी है रणबीर कपूर यानि शिवा की जिसे आग जलाती नहीं है. उसे सपने में कुछ अजीब सी चीजें दिखती हैं और फिर पता चलता है कि ब्रह्मास्त्र है जो तीन हिस्सें में बंटा है और उसे उनको जोड़ना है और ना जाने क्या करना है और वो क्या करता है. सच में यही कहानी है जो समझ नहीं आती. आपको कई बार पता नहीं चलता कि ये कौनसा अस्त्र कहां से आया और कहां चला गया और कई बार आपको बोरियत अस्त्र भी आकर लगता है. कन्फ्यूजन अस्त्र भी लगता है. एक सीन में आलिया-रणबीर से कहती हैं कौन हो तुम. फिर रणबीर कहते हैं क्या हो तुम. आपको भी इस फिल्म के दौरान कई बार ऐसा लगता है. फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले पर और मेहनत करने की जरूरत थी.
एक्टिंग
रणबीर कपूर ठीक लगे. इससे बेहतर वो पहले भी कर चुके हैं. आलिया भट्ट अच्छी लगी हैं. उनकी एक्टिंग भी कमाल की है. अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा इम्प्रेस करते हैं. अमिताभ का हेयरस्टाइल बहुत कूल लगता है. नागार्जुन अच्छे लगे हैं..मौनी रॉय ने विलेन का काम अच्छे से किया है..अमिताभ और रणबीर के आगे भी वो मजबूती से टिकी हैं.
फिल्म का फर्स्ट हाफ ठीक है लेकिन सेकेंड हाफ खिंचा हुआ लगता है. फिल्म को छोटा किया जा सकता था और अगर ऐसा होता तो फिल्म बेहतर लगती.
फिल्म ग्रैंड है इसमें कोई शक नहीं लेकिन फिल्म आपको पूरी तरह से बांध नहीं पाती. फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश की गई है और इसके लिए अयान मुखर्जी की तारीफ होनी चाहिए क्योंकि हम अक्सर कहते हैं कि बॉलीवुड वाले कुछ नया क्यों नहीं करते. यहां कुछ नया तो किया है लेकिन इसे और बेहतर तरीके से करने की जरूरत थी.
ये फिल्म अपने ग्राफिक्स की वजह से बच्चों को काफी पसंद आ सकती है और वीएफएक्स के शौकीनों को भा सकती है. कुल मिलकर अगर कुछ शानदार विजुअल और वीएफएक्स देखना चाहते हैं और रणबीर आलिया और अमिताभ के फैन हैं तो देख सकते हैं ब्रह्मास्त्र.
ये भी पढ़ें: Brahmastra: फिल्म की Advance Booking को लेकर बोले Ranbir Kapoor, 'आलिया अब बन गई हैं ट्रेड एनालिस्ट...'