एक्सप्लोरर
Advertisement
Saas Bahu Aur Flamingo Review: ये सास बहू तो 'सास-बहू' की इमेज ही बदल देंगी, बहुत खतरनाक, खौफनाक और एंटरटेनिंग
Saas Bahu Aur Flamingo Review: सास-बहू और फ्लेमिंगो सास बहू की स्टीरियोटाइप इमेज से बिल्कुल उल्ट है. इस सीरीज में सास और बहू मिलकर काला धंधा करती हैं. शो बहुत खतरनाक खौफनाक और एंटरटेनिंग है.
सास-बहू और फ्लेमिंगो
एक्शन ड्रामा
Director
होमी अदजानिया
Starring
डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, ईशा तलवार, अंगिरा धर, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल
Saas Bahu Aur Flamingo Review: सास बहू का नाम आते ही आपके दिमाग में टीवी सीरियल आते होंगे. सास बहू का ड्रामा चलने लगता होगा, साजिशें, लड़ाइयां, कि चन पॉलिटिक्स दिमाग में आती होगी. अगर ऐसा है तो ये सीरीज देख डालिए. ये सब भूल जाएंगे. ये सास बहू और हां बेटी भी बहुत अलग हैं, बहुत खतरनाक हैं और जबरदस्त तरीके से आपको एंटरटेन करती हैं.
कहानी
ये कहानी है सावित्री नाम की एक महिला की जो बॉर्डर के पास अपनी एक अलग ही दुनिया चलाती है.ड्रग्स का धंधा करती है और इस धंधे में उसकी दो बहुएं और बेटी शामिल हैं जबकि उसके बेटों को इसके बारे में पता तक नहीं है. हां उसका गोद लिया हुआ बेटा जरूर इस बारे में जानता है और उसके साथ है. इस सीरीज की कहानी ही इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है. कहानी शुरू होती है एक बड़े नेता के बेटे के ज्यादा ड्रग्स लेने से. मामला हाईप्रोफाइल है तो छानबीन तेजी से होती है और फिर दिखाया जाता है सावित्री उर्फ़ रानी बा का काला साम्राज्य. एक ऐसा एंपायर जिसे महिलाएं चलाती हैं. सावित्री यानि डिंपल कपाड़िया काफी धाकड़ है लेकिन जल्द ही सावित्री की ड्रग्स फ्लेमिंगो इतनी मशहूर हो जाती है कि उशके दुश्मन भी पैदा हो जाते हैं जो उसे खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में उसका परिवार क्या उसका साथ देता है? या फिर ये लोग भी आपस में ही इस साम्राज्य पर कब्जा करने की जुगत में लग जाते हैं? इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये सीरीज देखनी होगी.
ये कहानी है सावित्री नाम की एक महिला की जो बॉर्डर के पास अपनी एक अलग ही दुनिया चलाती है.ड्रग्स का धंधा करती है और इस धंधे में उसकी दो बहुएं और बेटी शामिल हैं जबकि उसके बेटों को इसके बारे में पता तक नहीं है. हां उसका गोद लिया हुआ बेटा जरूर इस बारे में जानता है और उसके साथ है. इस सीरीज की कहानी ही इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है. कहानी शुरू होती है एक बड़े नेता के बेटे के ज्यादा ड्रग्स लेने से. मामला हाईप्रोफाइल है तो छानबीन तेजी से होती है और फिर दिखाया जाता है सावित्री उर्फ़ रानी बा का काला साम्राज्य. एक ऐसा एंपायर जिसे महिलाएं चलाती हैं. सावित्री यानि डिंपल कपाड़िया काफी धाकड़ है लेकिन जल्द ही सावित्री की ड्रग्स फ्लेमिंगो इतनी मशहूर हो जाती है कि उशके दुश्मन भी पैदा हो जाते हैं जो उसे खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में उसका परिवार क्या उसका साथ देता है? या फिर ये लोग भी आपस में ही इस साम्राज्य पर कब्जा करने की जुगत में लग जाते हैं? इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये सीरीज देखनी होगी.
सास, बहू और फ्लेमिंगो को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है और होमी ने इसे बड़े अलग और कमाल के तरीके से डायरेक्ट किया है.कहीं भी उन्होंने सीरीज पर पकड़ नहीं छोड़ी है. इस सीरीज के कुल 8 एपिसोड है और हर एपिसोड में आपको कुछ नया मिलता है.आपको देखकर लगता है कि ये दुनिया आपने पहले कभी नहीं देखी. यहां कोई नियम कायदे नहीं हैं. ये लोग अपने नियम कायदे बनाते हैं.
एक्टिंग
डिंपल कपाड़ियां ने सावित्रीके किरदार में जबरदस्त एक्टिंग की है.पर्दे पर उन्हें हम पिछले कुछ वक्त से छोटे मोटे रोल में देख रहे थे लेकिन यहां ये किरदार बहुत जबरदस्त है और देखकर आपको लगता है कि डिंपल को और भी काम करना चाहिए और उन्हें और भी काम मिलना चाहिए. राधिका मदान डिंपल की बेटी बनी हैं वो एक नए अवतार में नजर आई हैं और उनकी एक्टिंग भी बहुत जबरदस्त लगती है.बहुओं के किरदार में ईशा तलवार और अंगिरा धर की एक्टिंग ऐसी है कि बहुओं की छवि ही शायद आपके दिमाग में बदल जाएगी. आप टीवी सीरियल वाली बहुओं को भूल जाएंगे. दोनों ने शानदार काम किया है. डिंपल के गोद लिए गए बेटे के किरदार में उदित अरोड़ा आपको अपनी एक्टिंग से हैरान करते हैं लेकिन एक किरदार जो सबसे ज्यादा हैरान करता है वो है मोंक यानि दीपक डोबरियाल. दीपक सीरीज के विलेन हैं और उनका काम बहुत जबरदस्त है.दीपक कमाल के एक्टर हैं और हर बार उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें और ज्यादा काम करना चाहिए.
डिंपल कपाड़ियां ने सावित्रीके किरदार में जबरदस्त एक्टिंग की है.पर्दे पर उन्हें हम पिछले कुछ वक्त से छोटे मोटे रोल में देख रहे थे लेकिन यहां ये किरदार बहुत जबरदस्त है और देखकर आपको लगता है कि डिंपल को और भी काम करना चाहिए और उन्हें और भी काम मिलना चाहिए. राधिका मदान डिंपल की बेटी बनी हैं वो एक नए अवतार में नजर आई हैं और उनकी एक्टिंग भी बहुत जबरदस्त लगती है.बहुओं के किरदार में ईशा तलवार और अंगिरा धर की एक्टिंग ऐसी है कि बहुओं की छवि ही शायद आपके दिमाग में बदल जाएगी. आप टीवी सीरियल वाली बहुओं को भूल जाएंगे. दोनों ने शानदार काम किया है. डिंपल के गोद लिए गए बेटे के किरदार में उदित अरोड़ा आपको अपनी एक्टिंग से हैरान करते हैं लेकिन एक किरदार जो सबसे ज्यादा हैरान करता है वो है मोंक यानि दीपक डोबरियाल. दीपक सीरीज के विलेन हैं और उनका काम बहुत जबरदस्त है.दीपक कमाल के एक्टर हैं और हर बार उन्हें देखकर लगता है कि इन्हें और ज्यादा काम करना चाहिए.
इस सीरीज को देखने के बाद सास बहू की जो इमेज आपके दिमाग में शायद एकता कपूर ने बनाई थी वो बदल जाएगी . सौरव डे, करण व्यास, नंदिनी गुप्ता और अमन मन्नान ने इसे लिखा है और उनकी स्क्रिप्ट ही इसकी जान है. सिनेमेटोग्राफर लिनेश देसाई ने इस अलग दुनिया को शानदार तरीके से कैमरे में उतारा है . इस वीकेंड अगर कुछ नया और अच्छा देखना चाहते हैं तो आप बेझिझक ये सीरीज देख सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion