Salar Review: Prabhas के साथ साथ सालार में श्रिया रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपती बाबू लीड रोल में हैं. फिल्म में सभी किरदारों ने अपने अपने रोल के साथ न्याय किया है फिर भी कहानी दमदार नहीं लगी, फिल्म में  एक्शन सीन्स की भरमार है....चलिए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी


 क्या है फिल्म की कहानी?
कहानी है दो दोस्तों की जो अब दुश्मन बन चुके हैं.देवा और वर्धा, इसके अलावा जिसका नाम सबसे ज्यादा सुना जा सकता है वो है टैटू. फिल्म में श्रुति हासन की एंट्री होती है, फिल्म की कहानी का मुख्य गढ़ है खानसार, जहां सारे अपराधी रहते हैं. यहां के लोगों की दुनिया काफी अलग है.फिल्म की कहानी उग्रम से शुरू होकर केजीएफ तक होते हुए इंटरवल तक जाती है और आपको बोरियत फील करा देती है, इसके बाद शुरू होता है मेन एक्शन.कोई भी सीन मार धाड़ के बिना नहीं चलता. डायरेक्टर प्रशांत नील की ये दुनिया अब आपको बाहुबली वाला फील देने लगती है


कैसी है फिल्म?
सिनेमाघरों में प्रभास का जादू दिखा है, भीड़ आई है और एक्शन पसंद करने वालों ने सीटियां भी बजाई हैं. ये फिल्म दो पार्ट में आएगी, जिसका पहला पार्ट सालार: पार्ट 1 द सीजफायर रिलीज हुआ है, फिल्म बीच में ही खत्म कर दी गई है और अब दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट का  इंतजार है. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.


एक्टिंग 
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन का अलग रूप नहीं है, ये गुस्सैल अवतार आप उनकी कई फिल्मों में देख चुके हैं. फिल्म में श्रुति हसन भी हैं जिनका रोल फर्स्ट हाफ में ज्यादा है,  NRI का किरदार कब भारतीय के किरदार में बदल जाता है पता ही नहीं चलता. कुल मिलाकर एक्टिंग ठीक ठाक है, श्रिया रेड्डी ने भी समां बांधा है. जगपती बाबू भी थोड़े लेकिन असरदार रोल में नजर आते हैं.


डायरेक्शन 
साउथ की फिल्मों का डायरेक्शन हमेशा से अच्छा रहा है , सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील का डायरेक्शन अच्छा है, जिस दुनिया की बात कहानी में की जा रही है आपको उस दुनिया का पूरा फील मिलेगा, लोकेशन से लेकर, एक्शन सीन्स के शूट होने तक डायरेक्शन पावरफुल दिखा है.


म्यूजिक
'सालार' का पहला गाना ‘​​सूरज ही छांव बनके’ रिलीज होते ही हिट हो गया था. मेकर्स ने इस गाने को लिरिकल वीडियो रिलीज किया था जिसमें तस्वीरों के साथ वीडियो फॉर्मेट में लिरिक्स जारी किए गए थे फिर भी यूट्यूब पर सॉन्ग के हिंदी वर्जन को इसके रिलीज के महज 11 घंटो में ही 14 लाख 42 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. गाने को मेनुका पोडले ने गाया है और इसे रवि बसरूर ने डायरेक्ट किया है. गाने के लिरिक्स रिया मुखर्जी ने लिखे हैं. इस गाने के अलावा बात करें तो फिल्म का म्यूजिक आपको बांधे रखता है. 


ओवरऑल रिव्यू:- प्रभास के नाम पर टिकटें भी बिक रही हैं और भीड़ भी पहुंच रही है, एक्शन के लिए फिल्म देखी जा सकती है पर मनोरंजन के लिहाज से फिल्म ढ़ीली है.


ये भी पढ़ें: Salaar OTT Release: 'सालार' की OTT रिलीज की भी आ गई डिटेल्स, जानिए- कब और कहां देख सकेंगे प्रभास की ये शानदार फिल्म