Shekhar Home Review: जब बात जासूसी वेब सीरीज की हो आपको लगता है उसमें सस्पेंस होगा, केस खुलेंगे, थ्रिल होगा लेकिन इन सबके साथ अगर ऐसा क्लाइमैक्स हो जाए जो आपको होश उड़ा दे तो मजा आ जाता है, शेखर होम में ऐसा ही होता है, ये सीरीज sherlock homes से इंस्पायर्ड है और ये इन्स्पिरेशन बड़े कायदे से लिया गया है, सीरीज जहां से शुरू होती है और जहां पर खत्म होती है वो आप सोच भी नहीं सकते, इसे देखते हुए आप खुद भी जासूस बन जाएंगे और आपका हर अंदाजा फेल हो जाएगा.


कहानी
ये कहानी है शेखर होम की जो एक जासूस है, इस किरदार को केके मेनन ने निभाया है, जाहिर है अब जासूस है तो उसके सामने कई केस आएंगे, 6 एपिसोड की इस सीरीज में ऐसे ही केस आते हैं और हर केस अलग होता है जिसका अपना एक थ्रिल है. शेखर अपने असिस्टेंट रणवीर शौरी यानि जयव्रत सैनी के साथ मिलकर ये केस सुलझाता है. हर एपिसोड में एक नया केस, लेकिन 6 एपिसोड में 5 केस क्योंकि जो आखिरी केस है और जो क्लाइमैक्स है वहीं तो सबसे बड़ा केस और सबसे बड़ा ट्विस्ट है, तो कहानी के बारे में ज्यादा नहीं बताया जा सकता, देखिए मजा आएगा. 


कैसी है सीरीज
 ये सीरीज शुरू से आपको बांध लेती है, और हर बार वो होता है जो आप सोचते नहीं हैं, हर बार ऐसा ट्विस्ट आता है जिसका अंदाजा आप नहीं लगा पाते. वेस्ट बंगाल के लोनपुर में शेखर और जयव्रत एक अलग ही अंदाज में काम करते हैं. सीरीज की राइटिंग कमाल की है, कोई बड़े एक्शन सीन नहीं आते, कोई बेफिजूल का ड्रामा क्रिएट नहीं किया जाता है. सीरीज की राइटिंग से आप इससे जुड़ जाते हैं और ये जानना चाहते हैं कि अगले सीन में क्या होगा और जो होता है वो आपको हर बार हैरान करता है.


एक्टिंग
केके मेनन ने कमाल का काम किया है, शेखर होम के किरदार में उन्होंने जान डाल दी है. केके मेनन को इस तरह के प्लेफुल रोल में कम ही देखा जाता है लेकिन यहां वो इस किरदार को अपने ढंग से निभाते हैं और आपके दिल को छू लेते हैं. रणवीर शौरी कमाल के एक्टर हैं ये बात हर कोई जानता है औऱ बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद उन्हें देखकर मजा आता है. इस किरदार  में रणवीर पूरी तरह फिट लगते हैं, रसिका दुग्गल का काम कमाल का है, ऐसा लगता है कि वो कब क्या कर देंगी, वो अपने एक्सप्रेशन से ही सारा बवाल कर देती हैं. कीर्ति कुल्हारी का  काम भी शानदार है, दिब्येंदु भट्टाचार्य ने एक बार फिर शानदार काम किया है, शेरनाज पटेल की एक्टिंग काफी अच्छी है और वो काफी प्यारी लगी हैं.


डायरेक्शन
रोहन सिप्पी और सृजित मुखर्जी ने मिलकर इसे डायरेक्ट किया है और उनका होमवर्क पूरा है, हर एपिसोड को उन्होंने जिस तरह से बांटा है वो कमाल है, हर एपिसोड में एक केस के लिए दिलचस्पी बनना और फिर उसे सोल्व करना, इस बात का ख्याल रखते हुए कि दिलचस्पी भी बनी रहे और बोरियत भी ना हो, ये काम इन दोनों ने बखूबी किया है और आखिरी के दो एपिसोड तो जानदार हैं.


कुल मिलाकर ये वेब सीरीज मजेदार है, जासूसी कंटेंट देखने के शौकीन लोगों को काफी पसंद आएगी, जियो सिनेमा पर आप इसे देख सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- जब एक फिल्म के गाने में चलानी पड़ी थी बाइक, बेहद घबरा गए थे अमिताभ बच्चन, कहा- 'हमारी हालत बहुत नाजुक थी...'