Showtime Review: फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बहुत तरह की बातें होती हैं, राजनीति, नेपिटिज्म, कास्टिंग काउच और न जाने क्या क्या, लेकिन कभी ये सब पर्दे पर इस तरह से नहीं दिखा जैसे हॉटस्टार के इस शो में दिखाया गया है. ये शो बनाने के लिए हिम्मत चाहिए और इस जैसे शो में काम करने के लिए भी हिम्मत चाहिए. क्योंकि डर ये भी तो होगा कि इंडस्ट्री का सच दिखाने पर इंडस्ट्री ही नाराज न हो जाए लेकिन जब इन लोगों ने हिम्मत दिखा दी है तो देख डालिए. showtime के सारे एपिसोड हॉटस्टार पर आ चुके हैं.
कहानी
नसीरुद्दीन शाह अपना स्टूडियो अपने बेटे इमरान हाशमी को देने की जगह अपनी नातिन महिमा मकवाना को दे चुके हैं. और इस वजह से दोनों में जंग छिड़ी है. इमरान हर हाल में महिमा को बर्बाद करना चाहते हैं, और खूब राजनीति करते हैं. इस बीच सुपरस्टार राजीव खंडेलवाल क्या करतें हैं किसका साथ देते हैं. इन दोनो की लड़ाई में कौन कौन बर्बाद होगा. फिल्म इंडस्ट्री के कौन कौन से काले राज सामने आते हैं, ये जानने के लिए देखिए ये सीरीज.
कैसी है सीरीज
ये सीरीज चौंकाती है, आप हैरान होते हैं कि ये सब तो सुना था. ऐसा दिखाया कैसे जा सकता है, इस सीरीज की हिम्मत आपको हैरान करती है, हर थोड़ी देर बाद आपको कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो आप सुनते थे लेकिन सोचा नहीं था कि कहानी इससे भी आगे की है. इतना कुक इंडस्ट्री में होता है, एक फिल्म बनाना कितना मुश्किल काम है. कितनी राजनीति होती है, ये सीरीज आपको बांध कर रखती है. एक के बाद एक ऐसे सीन आते हैं जो आपको मजबूर कर देते हैं कि ये सीरीज एक ही बार में देख डालें. अगली बार आप बॉलीवुड को अगर बुरा भला बोलें तो ये सीरीज देख लीजिएगा पहले. आपको अपने शब्दों को चुनने में आसानी होगी.
एक्टिंग
नसीरुद्दीन शाह कमाल के एक्टर हैं, वो एक्टिंग के इंस्टीट्यूशन हैं और यहां वो हर सीन में जान डाल देते हैं. नसीर साब वैसे भी अपनी बात खुलकर रखते हैं और यहां उनका किरदार कहीं न कहीं उससे रिलेट करते हैं. इमरान हाशमी की हिम्मत की दाद देनी होगी कि उन्होंने ये सीरीज की. उनका काम बहुत जबरदस्त है, इमरान भी ईमानदारी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं, और यहां उनका किरदार जो करता है वो ये सब खुलकर बोलते भी हैं. तो आप उनसे बहुत अच्छे से जुड़ते हैं, वो हर एक्सप्रेशन में कमाल हैं. चाहे वो इंडस्ट्री का किंग होने का गुरूर हो या फिर वो प्रोड्यूसर जो हीरो के घर लड़ने पहुंच जाता है. क्योंकि उसने उसकी फिल्म छोड़ दी. महिमा मकवाना का काम बहुत शानदार है, वो इमरान जैसे एक्टर को बड़ी शिद्दत से टक्कर देती हैं और ये बताता है कि वो कितनी कमाल की एक्ट्रेस हैं. वो इस सीरीज में काफी इंप्रेस करती हैं. मौनी रॉय का काम अच्छा है. राजीव खंडेलवाल शानदार हैं. श्रेया सरन अच्छी लगी हैं. विजय राज बहुत शानदार लगे हैं.
डायरेक्शन
मिहीर देसाई और अर्चित कुमार का डायरेक्शन काफी अच्छा है. उनकी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने इस तरह से ये सीरीज बनाई. कई ऐसे सच दिखाए जी छिपे रहते हैं. कहीं कहीं ये सीरीज स्लो होती है लेकिन वो इसकी जरूरत थी क्योंकि बड़ी राजनीति के प्लॉट को डेवलप करने में थोड़ा वक्त लगता है.
कुल मिलाकर ये सीरीज देख डालिए, मजा आयेगा.