Sky Force Review: जब फिल्म ऐसे हीरो की कहानी हो जो देश के लिए मर मिटा हो और कई साल तक देश को ये पता भी न हो, तो ये इस फिल्म को देखने के एक बड़ी वजह देता है. ये सिर्फ एक वॉर फिल्म नहीं है, ये सिर्फ हिंदुस्तान पाकिस्तान की लड़ाई नहीं दिखाती, फाइटर प्लेन पर दुश्मनों को धूल चटाते हमारे वीर जवानों को ही नहीं दिखाती, उससे आगे बहुत कुछ दिखाती है, और ये देखने थियेटर जाइए. फिर शिकायत मत कीजियेगा कि अच्छी फिल्में बनती नहीं.

 

कहानी

ये कहानी एयरफोर्स पायलट Ajjamada boppayya devayya(veer pahariya) की है, जो जांबाज पायलट थे. वो 1965 की जंग में लापता हो गए थे, क्या हुआ था उनके साथ, कैसे देश के सामने उनकी बहादुरी की कहानी आई, कैसे उन्होंने एक सिंपल फाइटर प्लेन से पाकिस्तान के आधुनिक फाइटर प्लेन का बैंड बजा दिया. कैसे विंग कमांडर ओपी तनेजा ( Akshay kumar) उनकी कहानी को सामने लाए, यह देखने थियेटर जाइए.

 

कैसी है फिल्म

ये फिल्म शानदार है, उसकी कहानी इसकी असली जान है. ऐसे हीरोज जिन्हें हम जानते ही नहीं और उन्हीं की वजह से आज हमारा देश सलामत है. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे सिर्फ वॉर पर नहीं रखा गया, इसमें जवानों का एक दूसरे के लिए प्यार, इज्जत और अपनापन दिखाया गया. उनके परिवार वालों की तकलीफ दिखाई गई, दुश्मन देश के बंदी सैनिकों को हिंदुस्तान कैसे इज्जत देता है ये दिखाया गया. फिल्म आपको बांधकर रखती है, इमोशनल करती है, गर्व महसूस करवाती है और एक अलग एहसास देती है. अक्षय कुमार की फिर से एक और फिल्म आ गई ये सोचकर इसे न देखने का फैसला मत कीजियेगा. ये बाकी वॉर फिल्मों जैसी है ये मत सोचिए, अच्छा सिनेमा है ,इसे एक मौका दीजिए.

 

एक्टिंग

अक्षय कुमार कमाल हैं, वर्दी में वो अलग की करिश्मा पैदा करते हैं. बड़े वक्त बाद उन्हें इतने कमाल किरदार में देखा. वीर पहाड़िया का शानदार डेब्यू हुआ है, वो अक्षय जैसे सुपरस्टार के आगे टिके ये बड़ी बात है और अच्छे से टिके ये और बड़ी बात है. उनकी मेहनत साफ दिखाई देती है. शरद केलकर का किरदार अहम है और उन्होंने शानदार काम किया है. निम्रत कौर काफी जमी हैं, सारा अली खान का काम भी अच्छा है, बाकी की सारी कास्ट अच्छी है.

 

डायरेक्शन

संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर का डायरेक्शन काफी अच्छा है. उन्होंने ये कहानी चुनी ये बड़ी बात है और इसे एक अलग अंदाज में पेश किया ये काबिले तारीफ है.

 

म्यूजिक

तनिष्क बागची का म्यूजिक अच्छा है, फिल्म के फील को और अच्छा करता है, बैकग्राउंड स्कोर भी शानदार है.

 

कुल मिलाकर ये फिल्म हर हाल में देखिए

 

रेटिंग - 4 stars