Squid Game 2 Review: साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर साउथ कोरिया की सीरीज squid game आई थी जो दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. ऐसा कुछ दर्शकों ने पहले नहीं देखा था और इसके बाद से इस सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है. दर्शक इसके दूसरे सीजन को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं और ये भी जानना चाहते हैं कि ये कैसा है. तो ये रिव्यू पूरा पढ़िए और जानिए कैसा है सीजन 2.

 

कहानी

पिछले सीजन में दिखाया गया है कि कैसे 456 खिलाड़ियों के बीच खूनी खेल खेला जाता है और प्लेयर नंबर 456 इस खेल में जीत जाता है और बाकियों को एक एक करके गोली मार दी जाती है. इस बार प्लेयर नंबर 456 गेम में खूब सारा पैसा जीतने के बाद भी फिर से गेम में जाता है और साथ ही होते हैं कुछ ऐसे मजबूर लोग जिनपर खूब सारा कर्ज है और जो अपनी जान की बाजी लगाकर भी इस गेम से पैसा जीतना चाहते हैं. एक एक करके गेम खेले जाएंगे और जो बाहर होगा उसे गोली मार दी जाएगी. इस बार भी ये खेल खूनी है, कुछ नए गेम हैं, कुछ पुराने लेकिन उनमें भी ट्विस्ट है, कौन जीतेगा, कौन बचेगा, प्लेयर नंबर 456 का क्या होगा. इसके लिए नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज देखिए, इस बार इस सीरीज के 7 एपिसोड हैं जो करीब 1-1 घंटे के हैं, पिछले सीजन में 9 एपिसोड थे.

 

कैसी है सीरीज

इस सीरीज के जरिए ये बताया गया है कि मजबूरी इंसान से कुछ भी करवाती है. अपने परिवार के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है और मजबूरी का फायदा उठाने वाले इस दुनिया में काफी लोग हैं. ये सीरीज ये भी बताती है कि सब बराबर हैं, इस गेम में सबको बराबरी का मौका दिया जाता है. सीरीज के पहले के 2 एपिसोड बहुत हल्के हैं, आपको मजा नहीं आता, आपको लगता है कि ये गेम शुरू क्यों नहीं कर रहे, भूमिका बनाने में इतना टाइम क्यों खराब कर रहे हैं, फिर तीसरे एपिसोड से गेम शुरू होता है. प्लेयर नंबर 456 को छोड़कर बाकी सब नए खिलाड़ी हैं. एक मां बेटा हैं, एक कपल है और लड़की प्रेग्नेंट है, धीरे धीरे सीरीज आगे बढ़ती हैं. पुराने गेम में नया ट्विस्ट आता है, खूनी खेला होता है, लोग मरने लगते हैं, खूब सारा खून खराबा होता है. ये सीरीज ठीक ठाक लगती है, लेकिन सीजन 1 के मुकाबले में ये हल्की लगती है. सीजन 1 में आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होता. कहीं कहीं मामला बोरिंग हो जाता है. एक गेम काफी दिलचस्प होती है जिसमें अचानक से एक ग्रुप बनाकर सबको एक कमरे में जाना होता है और फिर सब एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. इस बार क्योंकि हमें कुछ चीजें पहले से पता थी इसलिए मामला उतना मजेदार नहीं लगता. ऐसा नहीं है कि ये सीरीज देखने लायक नहीं है, इसकी हाइप काफी है और इसके फैंस जरूर देंखगे लेकिन सीजन 1 से कंपेयर करेंगे तो निराश होंगे. अगर सीजन 1 नहीं देखा तो आपको ये काफी जबरदस्त लगेगी. 

 

एक्टिंग

ली जंग-जे, वाई हा-जून, ली ब्यूंग-हुन, इम सी-वान, कांग हा-नेउल, ली जिन-वूक, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, जो यू-री, कांग ए-शिम और ली सियो-ह्वान सबने कमाल का काम काम किया है . हर एक एक्टर अपने रोल में फिट लगता है. खास तौर पर LEE JUNG JAE तो जबरदस्त लगे हैं. इंडियन ऑडियंस उन्हें स्क्विड गेम से ही पहचानती है और बाकी के एक्टर्स को शायद आप उतना नहीं जानते होंगे लेकिन सबका काम अच्छा है.

 

डायरेक्शन

शो को HWANG DONG HYUK ने बनाया है और पहले सीजन के मुकाबले उनका काम कमजोर है. इस सीरीज ने अपना लेवल इतना ऊंचा कर लिया है कि इसमें कुछ भी कमी होना ज्यादा अखरता है. उम्मीद जरूरत से ज्यादा थी, उस उम्मीद पर ये खरी नहीं उतरती, शुरू के दो एपिसोड ज्यादा लंबे खींच दिए गए. गेम पर जल्दी आ जाना चाहिए था. 

 

कुल मिलाकर ये सीरीज देखी जा सकती है अगर पहले सीजन से कंपेयर नहीं करेंगे तो मजा आएगा

 

रेटिंग- 3 स्टार्स