Blurr Review: तापसी पन्नू शानदार एक्ट्रेस हैं इसमें कोई शक नहीं है लेकिन अब वो प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. एक्ट्रेस की  Blurr उनकी पहली प्रोड्यूस की गई फिल्म है.ये स्पैनिश फिल्म Julia's eyes की रीमेक है और ZEE5 पर रिलीज हुई है .क्या एक्टिंग की तरह तापसी ने प्रोड्यूसर बनकर भी कमाल दिखाया है? जानिए इस रिव्यू में. 


कहानी

फिल्म 'ब्लर' की कहानी है दो जुडवां बहनों गायत्री और गौतमी की है. दोनों का किरदार तापसी ने निभाया है. दोनों में से गायत्री की मौत हो जाती है. पुलिस इसे सुसाइड कहती है लेकिन गौतमी को यकीन है कि ये मर्डर है. गौतमी सच का पता लगाने में जुटती है और फिर कई ऐसे राज खुलते हैं जो चौंकाते हैं साथ ही गौतमी की आंखों का विजन भी जाने लगता है.आखिर क्या है गायत्री की मौत का सच. इस सवाल का जवाब आपको फिल्म देखकर मिल जाएगा. 

 

एक्टिंग
तापसी पन्नू ने एक बार फिर शानदार काम किया है.तापसी ने फिर से दिखा दिया कि वो फिल्म को अकेले भी संभाल सकती हैं. एक नेत्रहीन लड़की के किरदार में तापसी ने जान डाल दी है.अगर आप तापसी के फैन हैं तो ये फिल्म आपको काफी अच्छी लगेगी. Gulshan Devaiah का काम भी अच्छा है .अभिलाष थपलियाल ने भी शानदार काम किया है. फिल्म कहीं -कहीं अच्छी है और कहीं-कहीं बोरिंग. कुछ ट्विस्ट एंड टर्न आपको खूब हैरान करते हैं तो कई जगह ये फिल्म आपको बोर भी करती है. पूरी फिल्म डार्क कलर टोन में है. फिल्म को शूट अच्छे से किया गया है लेकिन डार्क कलर टोन कई बार आपको अखरने लगती है. 


 

डायरेक्शन
अजय बहल का निर्देशन ठीक-ठाक है. फिल्म का स्क्रीनप्ले बिखरा हुआ लगता है.कहीं-कहीं फिल्म बोरिंग लगने लगती है.आपको तापसी के सीन तो अच्छे लगते हैं लेकिन कहानी से आप नहीं जुड़ पाते .इस पर अगर थोड़ी औऱ मेहनत की जाती ये फिल्म और बेहतर बन पाती.

लेकिन तापसी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने प्रोड्क्शन में कदम रखने के लिए भी एक अलग तरह की फिल्म चुनी.एक्टिंग के मामले में ये तापसी की बेहतरीन फिल्मों से से एक मानी जाएगी.