Tanaav 2 Vol 2 Review: कश्मीर के तनाव को दिखाती ये सीरीज जबरदस्त, असरदार और एंटरटेनिंग है
Tanaav 2 Vol 2 Review: मानव विज की वेब सीरीज तनाव 2 का पार्ट 2 आ चुका है. इस सीरीज को देखकर आप खूब इंप्रेस होने वाले हैं. सीरीज देखने से पहले एक बार पढ़ लीजिए इसका रिव्यू.
सुधीर मिश्रा और ई निवास
मानव विज, कबीर बेदी, शशांक अरोड़ा, सत्यदीप मिश्रा, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान और सुखमनी सदाना
सोनीलिव
Tanaav 2 Vol 2 Review: कश्मीर का नाम आते है जहन में काफी कुछ चलने लगता है. खूबसूरत नजारे, डल झील और तनाव, और अब इसी तनाव को कायदे से दिखाया गया है. वेब सीरीज तनाव के सीजन 2 के आगे के 6 एपिसोड्स में, पहले सीजन 2 के 6 एपिसोड आ चुके हैं और अब बाकी के 6 एपिसोड आए हैं. सोनी लिव पर आप ये सीरीज देख सकते हैं, कश्मीर की कहानी को हमने कई बार देखा है. सबने अपने अपने तरह से कश्मीर को दिखाया है लेकिन ये वेब सीरीज जिस तरह से कश्मीर की कहानी को दिखाती है उससे ऐसा लगता है कि कश्मीर जैसे खुद अपनी कहानी कह रहा हो.
कहानी
कबीर यानि मानव विज और उनका स्पेशल टास्क ग्रुप यानि SPG एक्शन मोड में है. जब फरीद मीर यानि अल दमिश्क खतरा बनता है, कश्मीर में आतंक फैलाने वालों के बीच भी राजनीति हो रही है और SPG के बीच भी कुछ खटपट है. कबीर को इस बार बहुत कुछ खोना पड़ता है, इस बार कहानी में धोखा, लालच, प्यार, बदला सब कुछ है. लेकिन क्या कश्मीर में अमन लौटेगा, क्या कश्मीर के लिए खतरा बने दहशतगर्द खत्म होंगे. ये कहानी जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी.
कैसी है सीरीज
ये सीरीज की सीरीज फौदा का रीमेक है और इस सीरीज को देखकर लगता है कि इसे बनाने के लिए कश्मीर को कायदे से समझा गया है. यहां बेकार की हीरोगीरी नहीं होगी, बेकार के लाउड डायलॉग नहीं हैं. ये सीरीज धीरे धीरे बड़े कायदे से अपनी बात कहती है, समझाती है, स्लो लगती है लेकिन अगर ये फास्ट होती तो शायद इतनी असरदार नहीं होती. कश्मीर के तनाव को ये सीरीज अच्छे से समझती है और आपको समझाती है. यहां कोई सलमान खान नहीं है जो अचानक से आकर सारे दहशतगर्दों का खात्मा कर देगा. यहां SPG वैसे ही काम करती है जैसे शायद उसे करना चाहिए. ये एक मैच्योर सीरीज लगती है, इसमें बेकार का हौ हल्ला नहीं है, एक ठहराव है और यही इस सीरीज की खासियत है.
एक्टिंग
इस सीरीज के किरादर इसकी जान हैं. हर किरदार को इस तरह से पेश किया गया है कि वो कश्मीर का हिस्सा लगता है. मानव विज का काम जबरदस्त है, उनके कई शेड्स दिखते हैं और हर शेड में वो कमाल लगते हैं. कबीर बेदी का काम हमेशा की तरह अच्छा है. गौरव अरोड़ा ने बढ़िया काम किया है, गौरव के चेहरे के एक्सप्रेशन्स ही काफी कुछ कह देते हैं. शशांक अरोड़ा का काम शानदार है, एक सीन में जब वो बताते हैं कि कैसे उन्होंने किसी के पेट में बम फिट कर दिया तो आपको उनपर गुस्सा आता है और ये उनके किरदार की कामयाबी है. रजत कपूर भी हमेशा की तरह अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ करते हैं. सत्यदीप मिश्रा, साहिबा बाली, एकता कौल, सोनी राजदान और सुखमनी सदाना सबने अच्छा काम किया है. हर किरदार कहानी का हिस्सा बन जाता है, कश्मीर का हिस्सा बन जाता है.
डायरेक्शन
सीरीज को सुधीर मिश्रा और ई निवास ने डायरेक्ट किया है. यहां इनका डायरेक्शन बताता है कि कहानी पर उनकी पकड़ जबरदस्त है. रिसर्च अच्छी है, लोकेशन्स पर कायदे से काम किया गया है और कहानी में जबरदस्ती की हीरोपंती डालने की कोशिश नहीं की गई.
कुल मिलाकर कायदे की सीरीज देखनी है तो देखिए तनाव 2.
रेटिंग -3.5 स्टार्स