Tauba Tera Jalwa Review: बड़ी फिल्मों की भीड़ के बीच कुछ ऐसी फिल्में आती रहती हैं जिनकी बात जरा कम होती है लेकिन फिर धीरे धीरे वो अपनी जगह बनाती हैं. इनका प्रमोशन word of mouth से ही होता है और फिर लोग ये फिल्में देखते हैं. ऐसी ही एक और फिल्म आई है जिसमे खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न हैं और ये आपको अच्छे से एंटरटेन करती हैं.
कहानी
ये कहानी है एक बड़े बिजनेसमैन रोमी त्यागी यानी जतिन खुराना की जो उत्तरप्रदेश का रियल एस्टेट का बड़ा कारोबारी है लेकिन जिंदगी को अपने तरीके से जीता है. उसकी पत्नी रिंकू यानी एंजेला क्रिस्लिनज़की एक हाउसवाइफ है.उसकी दुनिया टीवी सीरियल के आसपास घूमती रहती है.सब ठीक चल रहा होता है कि फिर मच जाता है गदर जब इन दोनों की ज़िंदगी में लैला यानी अमीषा पटेल की एंट्री होती है. लैला के आने से रोमी और रिंकू की जिंदगी बदल जाती है. रोमी की दुनिया में बवाल मच जाता है. फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न आते है जो आपको थिएटर जाकर ही देखने पड़ेंगे
एक्टिंग
बिजनेसमैन के किरदार में रोमी त्यागी जमे हैं. उनकी personality इस रोल के लिए बिलकुल फिट है.डायलॉग डिलीवरी भी शानदार है.अमीषा पटेल जैसी बड़ी हीरोइन के आगे वो फीके नहीं पड़े.लैला के किरदार में अमीषा पटेल ने कमाल का काम किया है.वो इस फिल्म के प्रमोशन में नहीं दिखीं अगर दिखतीं तो film को फायदा होता. उनके कई शेड यहां दिखते हैं और वो इस फिल्म को देखने की बड़ी वजह हैं.एंजेला क्रिस्लिनज़की का काम भी अच्छा है
कैसी ही फिल्म
ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है जिसमे काफी सारे उतार चढ़ाव आते हैं.फिल्म आपको बांधने की पूरी कोशिश करती है लेकिन कहीं कहीं मार भी खा जाती है फ़िल्म में यूपी की लोकेशन को खूबसूरती से एक्सप्लोर किया गया है.ऐसी फिल्में प्रोडक्शन वैल्यू में मार खा जाती हैं तो वहां थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत थी.
डायरेक्शन
आकाशादित्य लामा का निर्देशन अच्छा है.उन्होंने दर्शकों को बांधने की कोशिश अच्छे से की है.स्क्रीनप्ले और बेहतर हो सकता था. कुल मिलाकर लीक से हटकर बनी ये यह फिल्म आप देख सकते हैं. बड़ी फिल्मों की भीड़ के बीच ये आपको जरूर एंटरटेन करेगी.