The Kerala Story Review: केरल की लड़कियों का धर्म परिवर्तन करके ISIS में शामिल होने की ये कहानी हिला डालेगी
The Kerala Story Review: फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया है. वहीं सुदिप्तो सेन ने इसका डायरेक्शन किया है. फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल करने वाली है.
सुदिप्तो सेन
Adah Sharma , yogita bihani, sonia balani,siddhi idnani
The Kerala Story Review: क्या केरल में लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उन्हें ISIS भेजा जा रहा है... और अगर हां तो ये आंकड़ा कितना है. दरअसल, The Kerala Story का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से चारों तरफ बस यही बहस चल रही है. कुछ लोग इसे सच बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये एजेंडा है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि ये फिल्म कैसी है.
ऐसी है फिल्म की कहानी
ये कहानी केरल में नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली शालिनी उन्नीकृष्णन की है. किस तरह उसे और उसकी सहेली को मुस्लिम लड़के अपने प्यार के जाल में फंसाते हैं. फिर प्रेग्नेंट करते हैं और फिर उसे छोड़ देते हैं और फिर उसे कैसे सीरिया ले जाया जाता है. इसके बाद उसके परिवार पर क्या बितती है. इसी कहानी को फिल्म में बड़े जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है.
अगर फिल्म के तौर पर देखा जाए तो ये फिल्म शानदार है. इसका एक-एक सीन आप पर असर डालता है. जब फिल्म में लड़कियों के ब्रैनवॉश करने के डायलॉग आते हैं तो आप भी उन्हें सुनकर हिल जाएंगे. फिल्म में एक भी फ्रेम ऐसा नहीं है जहां आप स्क्रीन से नजर हटा सकें. उन लड़कियों के परिवार पर क्या बीतती है ये सीन जब आते हैं आपकी आंखें नम होती है. कुल मिलाकर ये फिल्म आपको एक एक्सपीरियंस कराती है. उन लड़कियों की कहानी को आप थिएटर में बैठकर जीते हैं और महसूस करते हैं.
फिल्म के एंड में कुछ डाटा दिखाया जाता है. जिनमें उन लोगों के इंटरव्यू के हिस्से हैं जिनपर ये सब बीता हुआ है. एक लड़की का चेहरा छिपाकर उसका वीडियो भी दिखाया जाता है. लेकिन डाटा कुछ ही लोगों का दिखाया जाता है और दावा 32 हजार लड़कियों का है. इस दावे का असली सच तो अब मेकर्स ही बता सकते हैं
किरदार/एक्टिंग
फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है. जिन्होंने फिल्म में कमाल की एक्टिंग की है. आप भी उनके दर्द को अंदर तक महसूस करते हैं. अदा ने साउथ इंडियन एक्सेंट को बहुत जबरदस्त तरीके से पकड़ा है. इसके अलावा बाकी किरदारों ने भी फिल्म में शानदार काम किया है.
इसके अलावा सुदिप्तो सेन का डायरेक्शन भी परफेक्ट है. उन्होंने केरल के कॉलेज और ISIS की दुनिया को इस तरह से क्रिएट किया है कि आपको यकीन हो जाता है कि ये वो ही दुनिया है. हर चीज असली लगती है.
फिल्म को Viresh Sreevaisa और Bishakh Jyoti ने म्यूजिक दिया है. जो बेहतरीन है. फिल्म के गाने और बैकग्राउंड स्कोर कहानी को शानदार तरीके से आगे ले जाते हैं और गाने के बोल आपके दिल को छू जाते हैं
यह भी पढ़ें-
Bollywood Kissa: जब परिणीति की वजह से अजय देवगन के बेटे ने मारा था उन्हें चांटा, जानिए फिर क्या हुआ