The Legend Of Hanuman Season 4 Review: रामायण, इतिहास की वो गाथा जो हर कोई सुनना चाहता है, जानना चाहता है लेकिन कभी इसके बदले में हमें घटिया एनिमेशन वाली एक ऐसी फिल्म देखने को मिल जाती है. जिसे देखकर गुस्सा आता है तो कभी सिर्फ बातें कि रामायण पर ये बनने वाला है, वो बनने वाला है, ऐसे में जब लोग रील्स ज्यादा देख रहे हैं, उन्हें टिकाकर रखना मुश्किल हो गया है. ये सीरीज आई है जिसमें काफी कुछ खास है जो इसे देखने लायक बनाता है.
कहानी
नाम से ही साफ है कि ये कहानी हनुमान जी की है और जहां हनुमान जी होंगे राम जी होंगे. तो ये है तो रामायण ही लेकिन हनुमान जी के नजरिए से. अब इस सीरीज का चौथा सीजन आया है और कहानी में अब कुंभकरण की एंट्री हो गई है, किस तरह से कुंभकरण का वध होगा और फिर किस तरह से कहानी रावण के वध की तरफ बढ़ेगी,इस बार यही दिखाया गया है.
कैसी है सीरीज
इस सीरीज की खासियत है शानदार आवाजें और कमाल का एनिमेश. ये इस तरह का एनिमेशन है जो ना सिर्फ बच्चों को बल्कि हर उम्र के लोगों को अपनी तरफ खींच सकता है. आज भी जब रामानंद सागर वाली रामायण टीवी पर आ रही हो तो हर कोई देखता है, आज की नई पीढ़ी और बच्चों को रामायण के बारे में बताने के लिए ये सीरीज काफी अच्छी है. इसमें भारी भरकम डायलॉग्स को भी सिंपल तरीके से बोला गया है जिससे उन्हें आराम से समझा जा सकता है. एपिसोड करीब 20 मिनट के हैं और इसलिए इसे आराम से देखा जा सकता है, सीरीज देखकर मजा आता है, बच्चों के लिए एनिमेशन एक ऐसा फैक्टर है जो उन्हें काफी अच्छा लगेगा.
एक्टिंग
भले ये एनिमेशन हो लेकिन इसमें एक्टिंग है और इसे वॉयस एक्टिंग कहते हैं. एनिमेशन पर अपनी आवाज देना अपने आपमें फन है और यहां सारे फनकार कमाल के हैं. रावण की आवाज शरद केलकर ने दी है और वो इस सीरीज की जान हैं, बाहुबली के बाद उनकी आवाज वैसे भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं और यहां भी वो अपनी आवाज से आपको बांधे रखते हैं. दमनदीप सिंह बग्नन ने हनुमान जी को आवाज दी है और उन्होने भी शानदार काम किया है. बाकी के सारे किरदारों ने भी आवाज से कमाल दिखाया है और अच्छा काम किया है.
इस सीरीज का एनिमेशन शरद देवराजन की कंपनी ने बनाया है और वो इस शो के क्रिएटर भी हैं और उनकी कंपनी ने कमाल का काम किया है. एनिमेशन का लेवल काफी अच्छा है और आपको ये भी नहीं लगता कि कहीं रामायण के किरदारों का अपमान किया गया है.
इस सीरीज की एक दिक्कत ये है चौथे सीजन के सिर्फ 2 ही एपिसोड आए हैं और हर हफ्ते एक एपिसोड आएगा, वैसे तो ये सीरीज दिलचस्पी बनाकर रखती है लेकिन क्या हर हफ्ते एक एपिसोड देखने की दिलचस्पी सारे दर्शकों में बनी रहेगी ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: जब चार दिन की शूटिंग के बाद फिल्म से बाहर हो गए थे नाना पाटेकर, फिर इस एक्टर ने ली जगह और ब्लॉकब्सटर बनी फिल्म