The Roshans Review: जब किसी डॉक्यूमेंट्री को देखते हुए आप बार बार रिवाइंट करके फिर से चीजें देखना और सुनना चाहें तो इसका मतलब चीज काफी कमाल की है. नेटफ्लिक्स ने The Roshans नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई है और ये अपने आप में बेहतरीन है. पहला ही एपिसोड आपको इस कदर बांध लेगा कि आप पूरी देखकर ही उठेंगे. रोशन मतलब सिर्फ ऋतिक नहीं, राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक के दादा द ग्रेट रोशन.
ये है The Roshans Review की कहानी
कहानी- ये कहानी शुरू होती है कि ऋतिक के दादा और राकेश रोशन के पिता रोशन लाल नागरथ से. उनका सरनेम तो नागरथ था तो फिर राकेश, राजेश और ऋतिक रोशन कैसे हो गए वो. ये 4 एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री देखकर समझ आता है. हर एपिसोड लगभग एक घंटे का है और कमाल है. देखकर लगता है कि और एपिसोड होने चाहिए थे. पहले एपिसोड में रोशन की कहानी दिखाई जाती है, फिर राजेश रोशन की, फिर राकेश रोशन की और फिर बारी आती है ऋतिक की. ये चारों कहानियां अपने आप में कमाल हैं. ये अपने आप में दिखाती है कि टैलेंट से ही नाम रोशन होता है. नेपोटिज्म से कुछ नहीं होता, वर्ना रोशन जैसे म्यूजिक डायरेक्टर के बेटे को 18 साल की उम्र में उनके जाने के बाद लड़के से आदमी नहीं बनना पड़ता और स्ट्रगल ना करना पड़ता.
कैसी है डॉक्यूमेंट्री ?
ये कमाल की डॉक्यूमेंट्री है. ये आपको अपने मैजिक में ले लेती है. अगर आपको इनके बारे में कुछ पता भी है ना तो भी उसे दोबारा सुनने में मजा आएगा. जिस ट्रीटमेंट से इसे बनाया गया है वो कमाल है. शाहरुख खान, रणबीर कपूर, विकी कौशल, जावेद अख्तर,संजय लीला भंसाली जैसे सितारे जब बोलते हैं. तो आपको और सुनने का मन करता है. आप रोशन के कमाल के म्यूजिक में खो जाते हैं और आपको लगता है इस कमाल के संगीतकार को शायद वो मुकाम नहीं मिलना जो मिलना चाहिए था.
4 ऐसी शख्सियतों की कहानी है ये डॉक्यूमेंट्री
ये डॉक्यूमेंट्री भी इस बात को मानती है. एक पल के लिए आप स्क्रीन से नजरें हटाते नहीं हैं क्योंकि एक के बाद एक कमाल के चेहरे आपके सामने आते हैं और कमाल की बातें करते हैं. इनकी कहानी आपको इंस्पायर करती है. इनका स्ट्रगल बताती है. मेहनत करना सिखाती है. ऋतिक रोशन कैसे ऋतिक बने इसकी अपनी एक कहानी है और ये भी कमाल है. कुल मिलाकर ये आपको 4 ऐसी शख्सियतों के बारे में बताती है जिनका नाम और रोशन होना चाहिए.
डायेरक्शन- इस सीरीज को शशि रंजन ने बनाया है. वही सारे इंटरव्यू भी लाए हैं. सितारों से उनके जिस तरह के रिश्ते हैं ये काम शायद वही कर सकते थे. इतने सारे सितारों की इंटरव्यू लाना और एक कमाल की कहानी बुनना, हर एपिसोड में कुछ अलग डालना, ये अपने आप में कमाल है और इसके लिए शशि रंजन की जितनी तारीफ की जाए कम है.
कुल मिलाकर ये डॉक्यूमेंट्री हर हाल में देखिए
रेटिंग- 4 स्टार्स
ये भी पढ़ें-
सैफ पर हुए हमले पर सदमे में तैमूर की एक्स नैनी ललिता, बोलीं - ‘बच्चों की चिंता हो रही है’