The Trial Review In Hindi: इन दिनों हर बड़ा स्टार ओटीटी पर आ रहा है और कुछ कामयाबी की अलग की कहानी लिख रहे हैं...काजोल ने भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज द ट्रायल से ओटीटी डेब्यू किया है. काजोल के पति अजय देवगन ने पराग देसाई, दीपक धर, राजेश चड्ढा के साथ मिलकर इस प्रोड्यूस किया है और अजय का ये दांव सही पड़ा है क्योंकि ये वेब सीरीज अच्छी बनी है.


कहानी
ये कहानी है नोयोनिका सेनगुप्ता यानी काजोल की जो वकालत छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है जब जज पति पर आरोप लगता की वो लोगों का फायदा उठा रहे हैं. सब कुछ खत्म हो जाता है लेकिन वो हार नहीं मानती. एक law firm में काम शुरू करती है. फिर कई केस सामने आते हैं और आगे क्या सब सही हो जाता है. इसके लिए आप ये सीरीज देख सकते हैं. इसकी कहानी रॉबर्ट किंग और मिशेल किंग के मशहूर अमेरिकी शो “द गुड वाइफ” से प्रेरित है लेकिन इसे दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है.


कैसी है सीरीज
कानूनी दांव पेंचों पर पहले काफी कंटेंट बन चुका है लेकिन तब भी यहां हर एपिसोड में आने वाला हर नया कैसे आपकी दिलचस्पी बनाए रखता है. जज और वकीलों  के बीच की बातचीत मजेदार लगती है.कुछ सीन हजम नहीं भी होते. लगता है बेहतर हो सकते थे लेकिन ऐसे बहुत कम सीन है. 


एक्टिंग
काजोल ने कमाल का काम किया है. एक वकील एक मां एक पत्नी हर शेड में वो दिखा देती हैं की क्यों वो सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. काजोल के साथ साथ Jisshu sengupta, कुबरा सैत, अली खान, आमिर अली और गौरव पांडे ने भी अच्छा काम किया है.


डायरेक्शन
सुपर्ण वर्मा का डायरेक्शन अच्छा है. वो फैमिली मैन और राणा नायडू जैसी सीरीज बना चुके हैं. यहां भी उनका काम अच्छा है, हां अगर स्क्रीनप्ले और राइटिंग थोड़ी और बेहतर होती तो ये वेब सीरीज और शानदार बनती.


अजय देवगन और पराग देसाई की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. यहां पराग पहली बार PR से प्रोड्यूसर बने हैं और कहना होगा उन्होंने पैसा सही जगह लगाया है. उम्मीद है वो और अच्छा कंटेंट लायेंगे.


ये भी पढ़ें:  बेटी अथिया शेट्टी को सलाह तो दामाद केएल राहुल को Suniel Shetty ने क्यों दी वार्निंग? ये है बड़ी वजह