Undekhi Season 3 Review: सोनी लिव साल 2020 और साल 2022 में अपनी एक शानदार सीरीज लेकर आया था जिसका नाम था 'अनदेखी'. इसका पहला सीजन रिलीज हुआ 2020 में और दूसरा 2022 में जो की दर्शकों को काफी पसंद आया था और अब दो साल बाद आ गया है 'अनदेखी सीजन 3'. पहले दो सीजन की ही कहानी को आगे ले जाते हुए ये सीजन लाया गया है.


कहानी
कहानी पारिवारिक राजनीति को दिखाती है. राजनीति में कैसे लोग अपनों के लिए खिलाफ हो गए हैं इस सीरीज में ये देखने को मिलता है. अटवाल परिवार को अपने घर के इतिहास का सामना करना पड़ रहा है. परिवार की राजनीति में गड़े मुर्दों को उखाड़ा जा रहा है और ऐसे ही सामने आ रही है एक दूसरे के खिलाफ नफरत. सीरीज में कई सारे मर्डर दिखाए गए हैं. हर एक खून और वारदात कहीं ना कहीं एक दूसरे से जुड़ी हुई है. 
 
कैसी है सीरीज
अनदेखी सीजन 3 रोमांच, सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई एक अच्छी कहानी है. अगर आप मर्डर मिस्ट्रीज और ड्रामा के शौकीन हैं तो आप इस सीरीज को जरूर पसंद करेंगे. सीरीज को हर सीजन में एक ऐसे मोड़ पर छोड़ा जाता है जिससे अगले सीजन की कड़ी जुड़ी होती है और इस बार भी यही हुआ है. सीरीज में पंजाबी भाषा का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई है. हम इसे कोशिश इसलिए कहेंगे क्योंकि ये पंजाबी और हिंदी का मिक्स है जो सुनने और समझने में थोड़ा अटपटा लगता है. 


एक्टिंग
सीरीज में आपको हर्ष छाया, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सूर्या शर्मा, आंचल जी सिंह, अंकुर राठी, शिवांगी सिंह, वरुण भगत, वरुण बडोला देखने को मिलेंगे. अच्छी खासी कास्ट है और इस कास्ट में दिब्येंदु भट्टाचार्य की एक्टिंग काबिल-ए-तारीफ है. वरुण बडोला भी अपनी एंट्री से आपको सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. गैंगस्टर रिंकू के तौर पर सूर्या भी आपको इंप्रेस करते ही करते हैं. 


डायरेक्शन
अनदेखी सीजन 3 का डायरेक्शन किया है आशीष शुक्ल ने. सीजन 3 में 8 एपिसोड हैं. डायरेक्शन अच्छा है लेकिन कहीं ना कहीं ऐसा लगता है की कहानी आपको सीरीज के पास्ट से जोड़ने में नाकाम होती दिख रही है. हालांकि आशीष शुक्ल ने हर एक कैरेक्टर के साथ जस्टिफिकेशन किया है और सबको बराबर स्क्रीन स्पेस मिला है.


ये भी पढ़ें: Border 2: सनी देओल और आयुष्मान खुराना ने मिलाया हाथ, रिपब्लिक डे पर तोड़ेंगे शाहरुख की 'पठान' का रिकॉर्ड