Uunchai Movie Review: बॉलीवुड वालों ने कंटेंट को कितना नीचे गिरा दिया है..यही कहते हैं ना हम अक्सर लेकिन ये फिल्म सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले जाएगी. राजश्री प्रोड्क्शन्स और सूरज बड़जात्या वो फिल्ममेकर हैं जिनकी फिल्म हम पूरे परिवार के साथ देखते हैं और ना जाने कितनी बार देखते हैं...इस बार राजश्री एक अलग तरह की फिल्म लेकर आया है...लेकिन इसमें आपको राजश्री की झलक हर सीन में दिखती है ..प्रेम भी हर जगह दिखता है लेकिन ये प्रेम है कौन...


कहानी


ये कहानी है चार दोस्तों की जो एवरेस्ट बेस कैंप पर जाना चाहते हैं..लेकिन उनमे से एक दोस्त इस दुनिया को अलविदा कह देता है..फिर बाकी तीन दोस्त उसके सपने को पूरा करने में लग जाते हैं...लेकिन यहां ये जो दोस्त हैं ये सारे बुजुर्ग हैं... जवान लोगों के लिए ही एवरेस्ट बेस कैंप पर जाना आसान काम नहीं है ...तो ये बुजुर्ग कैसे ये काम कर पाएंगे..ये जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी.



एक्टिंग


इस फिल्म में सारे दिग्गज कलाकार हैं..Amitabh Bachchan, anupam kher,boman irani,Danny Denzongpa,Neena Gupta, sarika और Parineeti Chopra..जिस फिल्म में इतने दिग्गज हों वहां एक्टिंग को रिव्यू किया ही नहीं जा सकता ..अमिताभ बच्चन एक राइटर के किरदार में हैं और अमिताभ का किरदार कमाल का है...बोमन ईरानी ऐसे शख्स बने हैं जो अपनी पत्नी नीना गुप्ता से डरता है तो उनको कैसे बताएगा कि एवरेस्ट जाना है ..बोमन ने भी अपने किरदार को जबरदस्त तरीके से निभाया है,..डैनी को स्क्रीन पर देखना गर्मी में ठंडी हवा के झोंके जैसा है..वो कमाल के लगे हैं...अनुपम खेर वो दोस्त बने हैं जो हमेशा नखरे दिखाता है और अनुपम का किरदार आपको हर सीन में अपने किसी ना किसी दोस्त की याद दिलाएगा..वो फिल्म की जान हैं...सारिका का काम कमाल है..नीना गुप्ता भी काफी अच्छी लगी हैं..इतने दिग्गज कलाकारों के बीच परिणीत चोपड़ा अपनी मौजूदगी अच्छे से दर्ज करवा पाई हैं. 


सूरज बड़जात्या की है तो खास तो होगी...


फिल्म अगर सूरज बड़जात्या कि है तो खास होती है..उनकी सारी फिल्में अलग होती हैं..ये भी अलग है...लेकिन इसे प्रेम से बनाया गया है..एक एक सीन में आपको ईमानदारी दिखती है...एक एक सीन आपके दिल को छूता है...और आप ये दोस्ती महसूस करते हैं..और ये मत सोचिएगा कि ये फिल्म सिर्फ बुजुर्गों के लिए है...यंगस्टर्स को भी ये फिल्म अच्छा मैसेज देगी..और पसंद भी आएगी.


राजश्री की हर फिल्म की तरह इस फिल्म का म्यूजिक भी कमाल का है ..अमित त्रिवेदी ने फिल्म का संगीत दिया है..अरे ओ अंकल और लड़की पहाड़ी जैसे गाने कमाल के बने हैं...फिल्म का हर गाना सीचुएशन पर फिट बैठता है और सबके बोल गजब के हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म बताती है कि अच्छी फिल्में बन सकती हैं..साफ सुथरी फिल्में बन सकती हैं...और अगर ईमानदारी से फिल्में बनाई जाएं तो कंटेंट नई ऊंचाई पर जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Monica O My Darling Review: जबरदस्त थ्रिलर है राजकुमार, राधिका और हुमा की नई नेटफ्लिक्स रिलीज