(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Yaariyan 2 Review: दिव्या खोसला कुमार की ये फिल्म उम्मीद से ज्यादा अच्छी है, ये आपको इमोशनल भी करेगी और एंटरटेन भी
Yaariyan 2 Review: दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू.
राधिका राव और विनय सप्रू
दिव्या खोसला कुमार, मीजान जाफरी, पर्ल वी पुरी, अनस्वरा राज, यश दासगुप्ता
Yaariyan 2 Review In Hindi: कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनसे आप बिल्कुल उम्मीद नहीं रखते कि ये अच्छी हो सकती हैं या इतनी अच्छी हो सकती हैं. यारियां 2 वैसी है फिल्म है. इस फिल्म का ट्रेलर और इस फिल्म के प्रमोशन का स्टाइल. इस फिल्म से बिल्कुल अलग है. ये फिल्म एक सरप्राइज है और ये सरप्राइज काफी प्यारा है.
कहानी
ये कहानी है तीन कजन्स की. लाडली यानि दिव्या खोसला कुमार, शिखर यानि मिजान जाफरी और बजरंग यानि पर्ल वी पुरी. इनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में जो कुछ होता है. वही इस फिल्म में होता है. लाडली अपनी मैरिड लाइफ से परेशान है. बजरंग का दुख ये है कि उसे इश्क में धोखा मिल गया है. शिखर का जुनून है बाइक रेसिंग लेकिन उसकी जिंदगी में भी भसड़ मची हुई है. तीनों कहानियां साथ चलती हैं. सबसे दिलचस्प लाडली की कहानी है जिसे अपने पति की गर्लफ्रेंड के घर में उसे इज्जत दिलानी है क्योंकि कुछ ऐसा हुआ था जिससे उसके पति की जिंदगी बदल गई थी. क्या हुआ था और क्या लाडली वो कर पाएगी जो वो चाहती है ये देखने थियेटर जाना पड़ेगा.
कैसी है फिल्म
ये एक फ्रेश फिल्म है और एक सरप्राइज है. इस फिल्म से उम्मीद कम थी. ये उससे ज्यादा देती है. पहला हाफ थोड़ा बोरिंग लगता है लेकिन सेकेंड हाफ फिल्म की जान है लेकिन फिल्म काफी देर बाद मुद्दे पर आती है. दिव्या खोसला कुमार ने फिल्म में कमाल का काम किया है. वो आपको इमोशनल कर देती हैं और यही इस फिल्म की यूएसपी है.
एक्टिंग
दिव्या खोसला कुमार फिल्म की हीरोइन हैं और हीरो भी. पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द गिर्द घूमती है. यहां दिव्या आपको सरप्राइज करती हैं. आप जैसी उम्मीद करते हैं वो उससे कहीं ज्चादा अच्छी एक्टिंग करती हैं और ये फिल्म खत्म होते होते आपको लगता है कि ये तो कमाल की एक्ट्रेस है. फिर एक्टिंग के मामले में इतनी अंडर रेटिड क्यों है? उम्मीद है ये फिल्म दिव्या की लीग को बदलेगी और उन्हें और भी बेहतर किरदार मिलेंगे जिनमे वो दिखा पाएंगी कि वो कितनी कमाल की एक्ट्रेस हैं. मीजान जाफरी भी दिखाते हैं कि वो सिर्फ जावेद जाफरी के बेटे होने की वजह से इंडस्ट्री में नहीं हैं. उनमे दम है और वो अच्छा काम कर सकते हैं. यहां भी मीजान ने शानदार काम किया है. पर्ल वी पुरी का काम भी अच्छा है. मिजान की गर्लफ्रेंड के रोल में अनस्वरा राज ने अच्छी एक्टिंग की है. लाडली के पति के रोल में यश दासगुप्ता ने अच्छा काम किया है.
डायरेक्शन
फिल्म को डायरेक्ट किया है राधिका राव और विनय सप्रू ने जो टी सीरीज के लिए कई म्यूजिक वीडियो बना चुके हैं. वो फिल्म को एक नया और फ्रेश फील देने में कामयाब रहे हैं. फिल्म की कहानी को जिस यूथफुल तरीके से ट्रीट किया गया है उसके लिए भी उन्हें फुल मार्क्स मिलने चाहिए.
क्या कमी है
स्क्रीनप्ले और बेहतर हो सकता था. शुरू में तीनों कजन्स की कहानी को बताने में काफी टाइम लगाया गया है और इस वजह से फर्स्ट हाफ बोरिंग भी हो जाता है. यहां फिल्म में सुधार की गुंजाइश थी.
म्यूजिक
फिल्म टी सीरीज की है तो जाहिर है गानों पर मेहनत की गई है. म्यूजिक यूथफुल है, सुनने में मजा आता है. अरिजीत सिंह का ऊंची ऊंची दीवारें और जुबिन नौटियाल का बेवफा तू अच्छा लगता है.
कुल मिलाकर ये एक फ्रेश फिल्म है जिसे देखना चाहिए. आपको मजा आएगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: नील भट्ट और विक्की जैन की हुई भयंकर फाइट, अंकिता के पति को मारने दौड़े एक्टर, देखें Video