Operation Valentine Review: फिल्म 'Operation Valentine' थिएटर में रिलीज हो गई है. ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जो Airstrike किया था उसी को इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है.


कहानी


विंग कमांडर Arjun Dev जिनका रोल Telugu Star Varun Tej ने किया है. उन्होंने प्रोजेक्ट Vajra में अपने दोस्त कबीर को खो दिया था जिसके ट्रॉमा से वो आज भी गुजर रहे हैं. वो अपनी मर्जी के मालिक हैं इसलिए उनका लगभग रोज उनकी पत्नी विंग कमांडर Ahaana Gill से झगड़ा होता रहता है. जिनका रोल किया है मिस वर्ल्ड 2017 रही मानुषी छिल्लर ने निभाया है. फिल्म में आगे साल 2019 में पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान पर किए गए Airstrike Operation  की कहानी चलती है जिसमें काफी Aerial Action भी दिखाया गया है.


कैसी है ये फिल्म


फिल्म के Plot की बात करें तो ये फिल्म 2019 Pulwama Attack के बाद पाकिस्तान पर किए गए Airstrike Operation पर Based है. लेकिन फिल्म सिर्फ 2-3 चीजों पर ही ज्यादा फोकस कर रही है. पहली Characters की Personal Life पर और दूसरा उनके पास्ट ट्रॉमा पर. विंग कमांडर Arjun 70% टाइम अपने दोस्त Kabir की याद में दिखाई देंगे. जिन्हें उन्होंने Project Vajra में खो दिया था. इसके बाद एक अर्जुन Indian Army पर अटैक के बाद Pakistan पर होने जा रहे Airstrike 'Operation Valentine' का हिस्सा बनते हैं. फिल्म में आतंकवाद को टैकल करने वाले प्वाइंट्स काफी हल्के नजर आए. स्टोरी बिल्डिंग भी काफी कमजोर दिखाई दी.आपको ऐसा लग सकता है की फिल्म में कभी भी कुछ भी हो रहा है.


डायरेक्शन और VFX


फिल्म में VFX, Graphics की बात करें तो किसी भी वीडियो गेम के ग्राफिक्स इससे अच्छे होंगे. VFX की Quality बिलकुल भी Satisfying नहीं है. हालांकी फिल्म का बजट Rs40-50 Crore के बीच था. बात डायरेक्शन की करें तो फिल्म की Direction और Cinematography अच्छी है. फिल्म को Direct किया है Shakti Pratap Singh Hada ने.


एक्टिंग


फिल्म में साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. मानुषी का ये टॉलीवुड डेब्यू है. फिल्म में दोनों एक्टर्स Couple हैं यानि की पति-पत्नी बने हैं. दोनों ही एक्टर्स ने एक्टिंग में अपना 100% दिया है. Manushi Airforce की Wing Commander के रोल के हिसाब से थोड़ी कमजोर लग रही हैं लेकिन उनकी एक्टिंग अच्छी है. वहीं Varun Tej फिल्म में Wing Commander के साथ-साथ Test Pilot बने हैं जिसका किरदार उन्होंने बखूबी निभाया है.


म्यूजिक


फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो म्यूजिक बहुत अच्छा नहीं है ठीक-ठाक है. फिल्म में 2 गाने हैं और दोनों ही गाने अपनी अपनी जगह अच्छे हैं. कुल मिलाकर ये फिल्म एक Aerial-Action Drama बनाने की अच्छी कोशिश कही जा सकती है.


Rating - 5 में से 2.5 स्टार्स 


ये भी पढ़ें-


Anant- Radhika Pre Wedding: सचिन तेंदुलकर से लेकर हार्दिक पांड्या तक, बॉलीवुड ही नहीं क्रिकेट जगत की ये हस्तियां भी हुई जामनगर के लिए रवाना