एक्सप्लोरर
Adolescence Review: 13 साल के कातिल की ये कहानी सबको देखनी चाहिए, क्यों कर रहा है हर कोई Netflix की इस सीरीज की तारीफ?
Adolescence Review: क्राइम-ड्रामा 'एडोलेसेंस' 14 मार्च को रिलीज हो गई है. फिलिप बैरनटिनी के डायरेक्शन वाली ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है जो कि आपकी मस्ट वॉच की लिस्ट में शामिल होनी चाहिए.

एडोलेसेंस रिव्यू
Source : Netflix
Director
फिलिप बैरनटिनी
Starring
ओवन कूपर, स्टेफेन ग्राहम, एश्ले वॉल्टर्स
Platform
नेटफ्लिक्स
Adolescence Review: 13 साल के एक बच्चे पर एक मर्डर का आरोप लगता ह. लेकिन ये सीरीज मर्डर मिस्ट्री नहीं है, कुछ और है और जो है वो सबको देखनी चाहिए. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसका चर्चा खूब है और ये देखी भी खूब जा रही है और इसकी वजह भी है.
कहानी
सीरीज की शुरुआत एक 13 साल के बच्चे की गिरफ्तारी से होती है और गिरफ्तारी हुई बिल्कुल किसी आतंकवादी की तरह. घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर जाती है, लेकिन ऐसा क्यों? उसने किसका मर्डर किया? ये सवाल अहम नहीं है, अहम ये है कि क्यों किया और आज के बच्चों की दिमाग में क्या चल रहा. स्कूल में उनके साथ होने वाली बुलिंग उनपर क्या असर डाल रही है, ये सीरीज इस बात को अच्छे से समझाती है और ये समझने के लिए इसे जरूर देखिए.
सीरीज की शुरुआत एक 13 साल के बच्चे की गिरफ्तारी से होती है और गिरफ्तारी हुई बिल्कुल किसी आतंकवादी की तरह. घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर जाती है, लेकिन ऐसा क्यों? उसने किसका मर्डर किया? ये सवाल अहम नहीं है, अहम ये है कि क्यों किया और आज के बच्चों की दिमाग में क्या चल रहा. स्कूल में उनके साथ होने वाली बुलिंग उनपर क्या असर डाल रही है, ये सीरीज इस बात को अच्छे से समझाती है और ये समझने के लिए इसे जरूर देखिए.
कैसी है सीरीज?
ये बिल्कुल फ्रेश और नई तरह की सीरीज है, ये सिर्फ आपको एंटरटेन नहीं करती, काफी कुछ समझाकर जाती है. एक-एक फ्रेम दिलचस्प है, जिस तरह से ये इन्वेस्टिगेशन होती है वो आपको बांधकर रखती है. बच्चों के दिमाग को जिस तरह से पढ़ा जाता है वो आपको हैरान करता है. ये सीरीज देखते हुए आपको लगता है कि आप कुछ नया देख रहे हैं/ जिसकी राइटिंग, ट्रीटमेंट, परफॉर्मेंस सब शानदार हैं. ये सीरीज पेरेंट्स को तो हर हाल में देखनी चाहिए और बच्चों को भी, सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चे जो कर रहे है वो शायद उनके पेरेंट्स समझ ही नहीं पा रहे. एक इमोजी कैसे एक बच्चे की मेंटल हालत खराब कर सकता है, वो ये सीरीज बताती है. पेरेंट्स को उस इमोजी का मतलब तक समझ नहीं आएगा, ये सीरीज हर हाल में देखिए.
ये बिल्कुल फ्रेश और नई तरह की सीरीज है, ये सिर्फ आपको एंटरटेन नहीं करती, काफी कुछ समझाकर जाती है. एक-एक फ्रेम दिलचस्प है, जिस तरह से ये इन्वेस्टिगेशन होती है वो आपको बांधकर रखती है. बच्चों के दिमाग को जिस तरह से पढ़ा जाता है वो आपको हैरान करता है. ये सीरीज देखते हुए आपको लगता है कि आप कुछ नया देख रहे हैं/ जिसकी राइटिंग, ट्रीटमेंट, परफॉर्मेंस सब शानदार हैं. ये सीरीज पेरेंट्स को तो हर हाल में देखनी चाहिए और बच्चों को भी, सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चे जो कर रहे है वो शायद उनके पेरेंट्स समझ ही नहीं पा रहे. एक इमोजी कैसे एक बच्चे की मेंटल हालत खराब कर सकता है, वो ये सीरीज बताती है. पेरेंट्स को उस इमोजी का मतलब तक समझ नहीं आएगा, ये सीरीज हर हाल में देखिए.
एक्टिंग
सारे एक्टर्स का काम कमाल हैं, Owen Cooper ने 13 साल के बच्चे का किरदार निभाया है. वो खुद 15 साल के हैं और ये उनका डेब्यू है और उन्होंने बता दिया है कि एक दमदार एक्टर आ गया है. उनका काम काफी अच्छा है. एक बच्चा ऐसा काम कर सकता है ये विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. इस बच्चे के पापा के किरदार में Stephen Graham ने अच्छा काम किया है. Ashley Walters पुलिसवाले बने हैं और उनका काम शानदार है. उनका खुद का बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता है जहां के स्टूडेंट का मर्डर हुआ. पुलिस के जरिए भी पेरेंटिंग पर बात की गई है.
सारे एक्टर्स का काम कमाल हैं, Owen Cooper ने 13 साल के बच्चे का किरदार निभाया है. वो खुद 15 साल के हैं और ये उनका डेब्यू है और उन्होंने बता दिया है कि एक दमदार एक्टर आ गया है. उनका काम काफी अच्छा है. एक बच्चा ऐसा काम कर सकता है ये विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है. इस बच्चे के पापा के किरदार में Stephen Graham ने अच्छा काम किया है. Ashley Walters पुलिसवाले बने हैं और उनका काम शानदार है. उनका खुद का बेटा भी उसी स्कूल में पढ़ता है जहां के स्टूडेंट का मर्डर हुआ. पुलिस के जरिए भी पेरेंटिंग पर बात की गई है.
डायरेक्शन
Jack Thorne और Stephen Graham ने सीरीज को लिखा है और Philip Barantini ने डायरेक्ट किया है और इनका काम कमाल का है. इस सीरीज की जान इसकी राइटिंग और डायरेक्शन है जो अच्छी राइटिंग को एक अलग लेवल पर ले गया है. कुल मिलाकर ये सीरीज जरूर देखिए.
Jack Thorne और Stephen Graham ने सीरीज को लिखा है और Philip Barantini ने डायरेक्ट किया है और इनका काम कमाल का है. इस सीरीज की जान इसकी राइटिंग और डायरेक्शन है जो अच्छी राइटिंग को एक अलग लेवल पर ले गया है. कुल मिलाकर ये सीरीज जरूर देखिए.
रेटिंग- 3.5 स्टार्स
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मूवी रिव्यू और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
आईपीएल
