Amar Singh Chamkila Review: Diljit Dosanjh की ये फिल्म सीधे दिल पर लगती है, पंजाब के सबसे कंट्रोवर्शियल सिंगर की ये कहानी जरूर देखिएगा
Amar Singh Chamkila Review: दिलजीत दोसांझ की अमर सिंह चमकीला आज रिलीज हो गई है. ये फिल्म पंजाब के कंट्रोवर्शियल सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है. फिल्म देखने से पहले पढ़ ले रिव्यू
इम्तियाज अली
दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा
ओटीटी
Amar Singh Chamkila Review: सुपरस्टार बनते कैसे हैं, सुपरस्टार होता क्या है, स्टारडम के लिए क्या कीमत चुकानी पड़ती है, इन सितारों की असल जिंदगी में होता क्या है, पंजाब के सबसे कंट्रोवर्शियल और सुपरस्टार सिंगर अमर सिंह चमकीला की कहानी नेटफ्लिक्स पर फिल्म की शक्ल में आई है. चमकीला गंदे गाने बनाता था ऐसा लोग कहा करते थे लेकिन वही लोग छिपकर उसके ये गाने सुनते भी थे. इसलिए वो सुपरस्टार था लेकिन लोगों को जमाने के सामने तो चमकीला को बुरा भला कहना था ना क्योंकि जमाना ऐसा ही तो होता है. जान लीजिए कि नेटफ्लिक्स पर आई ये फिल्म कैसी है
कहानी
ये कहानी है पंजाब के उस सिंगर की जिसे पंजाब के इतिहास का सबसे विवादित सिंगर कह सकते हैं. उसके गानों के बोल विवादित होते थे, महिलाओं के लिए खराब गाने लिखता था चकमीला, महिलाओं के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल करता था चमकीला वो समाज के सामने नहीं कहे जा सकते थे. जुराबों की फैक्ट्री में काम करने वाला एक मजदूर कैसे पंजाब का सबसे बड़ा सिंगर बन गया, उसकी जिंदगी में क्या कुछ बीता, कैसे उसकी दो शादियां हुई, क्या कुछ हुआ उसकी जिंदगी में जब उसके गानों का विरोध हुआ. इस फिल्म में चमकीला की कहानी को बड़ी शिद्दत से दिखाया गया है.
कैसी है फिल्म
ये फिल्म दिल को छूती है, आपको ऐसा लगता है कि आप कोई फिल्म नहीं देख रहे, चमकीला की कहानी देख रहे हैं. फिल्म को इतने सिंपल तरीके से बनाया गया है कि ये सीधे दिल में उतर जाती है. ना कोई तड़क भड़क, ना कोई ताम झाम, सिंपल सी कहानी को सिंपल से अंदाज से पेश किया गया है. ना कोई बड़े सेट ना कोई महंगे कॉस्ट्यूम, कमाल का म्यूजिक फिल्म को एक सधी हुई पेस से आगे ले जाता है और आप चमकीला के साथ उसके सफर पर बड़े आराम से चलने लगते हैं. फिल्म कहीं खींची हुई नहीं है, कहीं लंबी नहीं है, कहीं बोर नहीं करती, कहीं ऐसा नहीं लगता कि ये सीन क्यों डाला गया, बल्कि हर एक फ्रेम कमाल लगता है, दिल को छूता है, आप इस कहानी से जुड़ते हैं.
एक्टिंग
दिलजीत दोसांझ ने दिल जीत लिया, देखकर लगा कि चमकीला के किरदार को उनसे बेहतर कोई निभा ही नहीं सकता था. दिलजीत खुद एक सुपरस्टार सिंगर हैं तो आप उन्हें एक दूसरे सुपरस्टार सिंगर के किरादर में बड़ी आसानी से हजम कर लेते हैं, और दिलजीत का अंदाज दिल को छूने वाला है. चमकीला की जरूरत, उसकी मासूमियत, उसके दर्द, गानों के लिए उसकी शिद्दत, हर इमोशन को दिलजीत ने जिया है, ये दिलजीत का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस हैं. परिणिति चोपड़ा ने दिलजीत का अच्छा साथ दिया है, बाकी के सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है, हर कोई अपने किरदार में फिट है.
डायरेक्शन
इम्तियाज अली ने फिल्म को लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है, इम्तियाज का डायरेक्शन दिल छू लेने वाला है, फिल्म पर उनकी रिसर्च साफ दिखती है, इस कहानी को शायद जिस तरह से पेश किया जाना चाहिे था, इम्तियाज ने वैसा ही किया है. कहीं ऐसा नहीं लगता कि फिल्म पर उनकी पकड़ ढीली पड़ी है.
म्यूजिक
ए आऱ रहमान का म्यूजिक शानदार है, इस फिल्म का म्यूजिक इतना जबरदस्त है कि कुछ गानों में तो आप खो जाते हैं. चमकीला खुद एक जबरदस्त सिंगर थे और फिल्म का म्यूजिक उन्हें जस्टिफाई करता है.
कुल मिलाकर ये फिल्म शानदार है और इसे जरूर देखा जाना चाहिए