Cubicles 4 Review: क्या आप प्राइवेट नौकरी करते हैं? क्या आपको भी लगता है कि बॉस आपके साथ भेदभाव करता है? क्या आपको भी लगता है कि आप काफी टैलेंटेड हैं और आपकी सैलरी नहीं बढ़ती? अगर हां तो ये सीरीज हर हाल में देखिए, आपको ये अपनी ही कहानी लगेगी, आपको लगेगा ये तो मेरे साथ ही होता है.
कहानी - पीयूष एक IT कंपनी में काम करता है और कंपनी को एक दूसरी कंपनी टेकओवर करने वाली है. सबको नौकरी जाने का डर है. पीयूष अपनी टीम को हर हाल में बचाना चाहता है, लेकिन उनकी टीम वाले ही उसपर भरोसा नहीं करते. क्या होगा इस टीम का. सोनी लिव पर इस सीरीज के 5 एपिसोड देख डालिए
कैसी है सीरीज - TVF की ये सीरीज आपको बिल्कुल अपने ऑफिस का फील देगी, काफी रिलेटेबल लगेगी. आपको ये अपनी कहानी लगेगी, यहां जब किसी की नौकरी जाएगी तो आपको अपने ऑफिस का सीन याद आ जायेगा. सीरीज को 5 एपिसोड में बनाया गया है, बिल्कुल खींचा नहीं गया. सिंपल तरीके से कहानी कही गई है. कहीं जरूरत से ज्यादा ड्रामा नहीं किया गया और यही इस सीरीज की खूबी है.
एक्टिंग - अभिषेक चौहान ने पीयूष के किरदार में जान डाल दी है. एक बॉस होना कितना मुश्किल होता है ये अभिषेक को देखकर समझ आता है. आपको हर ऑफिस में अभिषेक जैसा किरदार मिल जाएगा. Zayn marie का काम अच्छा है. बद्री चौहान, शिवंकित परिहार, केतकी कुलकर्णी, खुशबू बेद सबका काम अच्छा है.
डायरेक्शन- Chaitanya kumbhakonum का डायरेक्शन काफी अच्छा है. सीरीज को सिंपल तरीके से बनाना आसान काम नहीं होगा आजकल, तड़के की आदत है सबको, लेकिन यहां ऑफिस को ऑफिस की तरह दिखाने में चैतन्य कामयाब हुए हैं.
कुल मिलाकर ये सीरीज देखिए मजा आएगा
रेटिंग - 3.5 stars
ये भी पढ़ें- बिग बी की फिल्म से किया था डेब्यू, फिर टीवी पर जमाई धाक, तलाक के बाद बेटी संग लाइफ बीता रही ‘हीरामंडी’ की ये एक्ट्रेस